ETV Bharat / state

Exchanging 2000 Rupee Notes: रांची के सभी बैंकों में 2000 रुपए के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू, नोट बदलने के लिए बैंकों में बनाए गए अलग काउंटर - एसबीआई मेन ब्रांच में नोट बदलने आए

रांची के सभी बैंकों में मंगलवार से 2000 रुपए के नोट बदलने का काम शुरू हो गया है. इसको लेकर बैंकों में खास तैयारी की गई है. नोट बदलने के लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं, ताकि ग्राहकों को नोट बदलवाने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

Exchanging Of 2000 Rupee Notes Started In Ranchi
Process Of Exchanging 2000 Rupee Notes
author img

By

Published : May 23, 2023, 3:49 PM IST

Updated : May 23, 2023, 4:05 PM IST

जानकारी देते संवाददाता हितेश चौधरी

रांची: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची के सभी बैंकों में 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मंगलवार को पहले दिन राजधानी के सभी बैंकों में लोग 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए पहुंचे थे. इसको लेकर रांची के सभी बैंकों में खास तैयारी की गई है, ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी ना हो. वहीं भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के सभी ब्रांचों में 2000 के नोट बदलने के लिए खास तैयारियां की गई हैं. एसबीआई के टॉप अधिकारियों ने सभी ब्रांचों में तैनात पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जितने भी ब्रांच हैं, वहां पर ग्राहकों के लिए पानी की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगवाएं.

ये भी पढ़ें-मुसीबत बना 2000 का नोट, परेशान हो रहे पेट्रोल पंप मालिक, बैंकों में सबकुछ सामान्य, रिपोर्ट पढ़ेंगे तो आएगी हंसी

रांची में एसबीआई के 41 ब्रांचों में बदले जा रहे 2000 के नोटः रांची में करीब 41 एसबीआई के ब्रांच हैं. इसको लेकर सभी ब्रांच के पदाधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिया गया है कि जो भी ग्राहक 20 हजार तक के नोट बदलने के लिए आ रहे हैं, उन्हें आसानी से नोट बदल कर दे दें. एसबीआई के सभी ब्रांच में नोट बदलने के लिए एक काउंटर बनाया गया है. जहां पहुंच कर लोग अपने 2000 के नोट बदल सकते हैं. काउंटर पर दो से तीन कर्मचारियों की तैनाती की गई है, ताकि यदि भीड़ बढ़ जाए तो आसानी से लोगों को नोट बदल कर दिया जा सके.

कोकर और लालपुर एसबीआई में दिखी अधिक भीड़ः हालांकि राजधानी के कोकर एसबीआई ब्रांच और लालपुर एसबीआई ब्रांच में नोट बदलने के लिए ग्राहकों की भीड़ दिखी. बैंक प्रबंधन की ओस से काउंटर पर कर्मियों की विशेष तैनाती की गई है, ताकि यदि भीड़ बढ़े तो उन्हें नियंत्रित किया जा सके. इसको लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जितने भी सुरक्षाकर्मी है उन्हें भी विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि भीड़ में कोई ऐसा व्यक्ति ना हो जो गलत तरीके से नोट को एक्सचेंज करने के लिए बैंक पहुंच रहा हो.

नोट बदलने के लिए आरबीआई का गाइडलाइन पालन करने का निर्देशः कचहरी स्थित एसबीआई मेन ब्रांच में नोट बदलने आए लोगों ने कहा कि यहां आसानी से नोट बदले जा रहे हैं. सभी बैंकों में भीड़ ना के बराबर है. लोगों ने कहा कि सभी बैंकों में बिना किसी पहचान पत्र और बिना फॉर्म भरे ही नोट बदले जा रहे हैं. कुछ बैंकों में नोट बदलने के लिए फॉर्म भी भरवाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि नोट बदलने के लिए आरबीआई का गाइडलाइन पालन करने के लिए पदाधिकारियों को पहले ही सारी जानकारी दे दी गई है.

पहले दिन ज्यादातर बैंकों में दिखी कम भीड़ः इस संबंध में बैंक के अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को पहला दिन होने के कारण भीड़ कम है, लेकिन आने वाले दिनों में भीड़ बढ़ सकती है. इसको लेकर बैंक की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं आम लोगों से भी अपील की गई है कि बैंक के नियमों के अनुसार ही नोट बदलने पहुंचे. बिना मतलब के बैंक में भीड़ ना लगाएं. जिन्हें नोट बदलना हो वही नोट बदलने के लिए बैंक पहुंचे. अपने साथ अनावश्यक लोगों को लेकर नहीं आएं. इससे जरूरतमंद ग्राहकों को दिक्कत हो सकती है.

जानकारी देते संवाददाता हितेश चौधरी

रांची: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची के सभी बैंकों में 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मंगलवार को पहले दिन राजधानी के सभी बैंकों में लोग 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए पहुंचे थे. इसको लेकर रांची के सभी बैंकों में खास तैयारी की गई है, ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी ना हो. वहीं भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के सभी ब्रांचों में 2000 के नोट बदलने के लिए खास तैयारियां की गई हैं. एसबीआई के टॉप अधिकारियों ने सभी ब्रांचों में तैनात पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जितने भी ब्रांच हैं, वहां पर ग्राहकों के लिए पानी की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगवाएं.

ये भी पढ़ें-मुसीबत बना 2000 का नोट, परेशान हो रहे पेट्रोल पंप मालिक, बैंकों में सबकुछ सामान्य, रिपोर्ट पढ़ेंगे तो आएगी हंसी

रांची में एसबीआई के 41 ब्रांचों में बदले जा रहे 2000 के नोटः रांची में करीब 41 एसबीआई के ब्रांच हैं. इसको लेकर सभी ब्रांच के पदाधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिया गया है कि जो भी ग्राहक 20 हजार तक के नोट बदलने के लिए आ रहे हैं, उन्हें आसानी से नोट बदल कर दे दें. एसबीआई के सभी ब्रांच में नोट बदलने के लिए एक काउंटर बनाया गया है. जहां पहुंच कर लोग अपने 2000 के नोट बदल सकते हैं. काउंटर पर दो से तीन कर्मचारियों की तैनाती की गई है, ताकि यदि भीड़ बढ़ जाए तो आसानी से लोगों को नोट बदल कर दिया जा सके.

कोकर और लालपुर एसबीआई में दिखी अधिक भीड़ः हालांकि राजधानी के कोकर एसबीआई ब्रांच और लालपुर एसबीआई ब्रांच में नोट बदलने के लिए ग्राहकों की भीड़ दिखी. बैंक प्रबंधन की ओस से काउंटर पर कर्मियों की विशेष तैनाती की गई है, ताकि यदि भीड़ बढ़े तो उन्हें नियंत्रित किया जा सके. इसको लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जितने भी सुरक्षाकर्मी है उन्हें भी विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि भीड़ में कोई ऐसा व्यक्ति ना हो जो गलत तरीके से नोट को एक्सचेंज करने के लिए बैंक पहुंच रहा हो.

नोट बदलने के लिए आरबीआई का गाइडलाइन पालन करने का निर्देशः कचहरी स्थित एसबीआई मेन ब्रांच में नोट बदलने आए लोगों ने कहा कि यहां आसानी से नोट बदले जा रहे हैं. सभी बैंकों में भीड़ ना के बराबर है. लोगों ने कहा कि सभी बैंकों में बिना किसी पहचान पत्र और बिना फॉर्म भरे ही नोट बदले जा रहे हैं. कुछ बैंकों में नोट बदलने के लिए फॉर्म भी भरवाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि नोट बदलने के लिए आरबीआई का गाइडलाइन पालन करने के लिए पदाधिकारियों को पहले ही सारी जानकारी दे दी गई है.

पहले दिन ज्यादातर बैंकों में दिखी कम भीड़ः इस संबंध में बैंक के अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को पहला दिन होने के कारण भीड़ कम है, लेकिन आने वाले दिनों में भीड़ बढ़ सकती है. इसको लेकर बैंक की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं आम लोगों से भी अपील की गई है कि बैंक के नियमों के अनुसार ही नोट बदलने पहुंचे. बिना मतलब के बैंक में भीड़ ना लगाएं. जिन्हें नोट बदलना हो वही नोट बदलने के लिए बैंक पहुंचे. अपने साथ अनावश्यक लोगों को लेकर नहीं आएं. इससे जरूरतमंद ग्राहकों को दिक्कत हो सकती है.

Last Updated : May 23, 2023, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.