रांची: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची के सभी बैंकों में 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मंगलवार को पहले दिन राजधानी के सभी बैंकों में लोग 2000 रुपए के नोट बदलने के लिए पहुंचे थे. इसको लेकर रांची के सभी बैंकों में खास तैयारी की गई है, ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी ना हो. वहीं भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के सभी ब्रांचों में 2000 के नोट बदलने के लिए खास तैयारियां की गई हैं. एसबीआई के टॉप अधिकारियों ने सभी ब्रांचों में तैनात पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जितने भी ब्रांच हैं, वहां पर ग्राहकों के लिए पानी की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे लगवाएं.
रांची में एसबीआई के 41 ब्रांचों में बदले जा रहे 2000 के नोटः रांची में करीब 41 एसबीआई के ब्रांच हैं. इसको लेकर सभी ब्रांच के पदाधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिया गया है कि जो भी ग्राहक 20 हजार तक के नोट बदलने के लिए आ रहे हैं, उन्हें आसानी से नोट बदल कर दे दें. एसबीआई के सभी ब्रांच में नोट बदलने के लिए एक काउंटर बनाया गया है. जहां पहुंच कर लोग अपने 2000 के नोट बदल सकते हैं. काउंटर पर दो से तीन कर्मचारियों की तैनाती की गई है, ताकि यदि भीड़ बढ़ जाए तो आसानी से लोगों को नोट बदल कर दिया जा सके.
कोकर और लालपुर एसबीआई में दिखी अधिक भीड़ः हालांकि राजधानी के कोकर एसबीआई ब्रांच और लालपुर एसबीआई ब्रांच में नोट बदलने के लिए ग्राहकों की भीड़ दिखी. बैंक प्रबंधन की ओस से काउंटर पर कर्मियों की विशेष तैनाती की गई है, ताकि यदि भीड़ बढ़े तो उन्हें नियंत्रित किया जा सके. इसको लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जितने भी सुरक्षाकर्मी है उन्हें भी विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि भीड़ में कोई ऐसा व्यक्ति ना हो जो गलत तरीके से नोट को एक्सचेंज करने के लिए बैंक पहुंच रहा हो.
नोट बदलने के लिए आरबीआई का गाइडलाइन पालन करने का निर्देशः कचहरी स्थित एसबीआई मेन ब्रांच में नोट बदलने आए लोगों ने कहा कि यहां आसानी से नोट बदले जा रहे हैं. सभी बैंकों में भीड़ ना के बराबर है. लोगों ने कहा कि सभी बैंकों में बिना किसी पहचान पत्र और बिना फॉर्म भरे ही नोट बदले जा रहे हैं. कुछ बैंकों में नोट बदलने के लिए फॉर्म भी भरवाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि नोट बदलने के लिए आरबीआई का गाइडलाइन पालन करने के लिए पदाधिकारियों को पहले ही सारी जानकारी दे दी गई है.
पहले दिन ज्यादातर बैंकों में दिखी कम भीड़ः इस संबंध में बैंक के अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को पहला दिन होने के कारण भीड़ कम है, लेकिन आने वाले दिनों में भीड़ बढ़ सकती है. इसको लेकर बैंक की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं आम लोगों से भी अपील की गई है कि बैंक के नियमों के अनुसार ही नोट बदलने पहुंचे. बिना मतलब के बैंक में भीड़ ना लगाएं. जिन्हें नोट बदलना हो वही नोट बदलने के लिए बैंक पहुंचे. अपने साथ अनावश्यक लोगों को लेकर नहीं आएं. इससे जरूरतमंद ग्राहकों को दिक्कत हो सकती है.