रांची: डोरंडा कॉलेज की बीए सेकेंड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा प्रियंका केरकेट्टा वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड के बेस्ट यूनिवर्सिटीज के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें भारत के 22 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. प्रियंका केरकेट्टा इसमें से एक है.
बता दें कि 3 से 14 जुलाई तक इटली में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया गया है, जिसमें भाग लेने के लिए प्रति खिलाड़ी 2 लाख 26 हज़ार रुपये खर्च आ रहा है. हालांकि, यह पूरा फंड रांची विश्वविद्यालय ने प्रियंका को मुहैया कराने का अस्वाशन दिया है.
खेतिहर परिवार से आने वाली मांडर की प्रियंका केरकेट्टा रांची विश्वविद्यालय के डोरंडा कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा है. नेशनल रिकॉर्ड बना चुकी यह प्लेयर रांची साई सेंटर की बेस्ट एथलीट है. 2017 में लखनऊ में आयोजित 15वीं फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी इस खिलाड़ी ने रिकॉर्ड बनाया था.
एक बार फिर इस खिलाड़ी को अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम के लिए प्रियंका केरकेट्टा को चुना गया है. रांची विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित 3 से 14 जुलाई तक ये खिलाड़ी इटली में अपना जौहर दिखाएगी.
हालांकि, फण्ड के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर पहले प्रियंका काफी परेशान हुई थी. क्योंकि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रति खिलाड़ी 2 लाख 26 हजार रुपये खर्च आ रहा है जिसे प्रियंका वहन करने में असमर्थ थी. इसको लेकर प्रियंका रांची यूनिवर्सिटी के वीसी रमेश कुमार पांडे से गुहार भी लगाई. हालांकि यूनिवर्सिटी कि ओर से पूरे राशि दिए जाने को लेकर अस्वाशन दिया गया है. अब प्रियंका इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेगी.