ETV Bharat / state

Ranchi News: रिम्स से हथकड़ी सहित कैदी फरार, ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था इलाज - रांची न्यूज

रिम्स में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई है. वहां इलाजरत कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. उसे ढूंढने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Prisoner undergoing treatment at RIMS escaped
Prisoner undergoing treatment at RIMS escaped
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2023, 6:35 AM IST

रांचीः रिम्स अस्पताल में इलाजरत एक कैदी हथकड़ी सहित फरार हो गया है. कैदी वशीर को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से इलाज के लिए रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था.

ये भी पढ़ेंः राजधानी रांची में है सबसे ज्यादा साइबर क्रिमिनल्स का आतंक, जामताड़ा तो है केवल बदनाम

चकमा दे कर फरारः मिली जानकारी के अनुसार रांची के इटकी इलाके के रहने वाले वशीर को उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर रांची के बिरसा मुंडा जेल भेजा गया था. 10 सितंबर को वो बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में ही बेहोश हो गया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया था. रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा था. मंगलवार की देर शाम वशीर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर रिम्स से हथकड़ी सहित फरार हो गया.

छापेमारी की जा रही हैः रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि कैदी के फरार होने के बाद उसकी तस्वीर जारी कर सभी थानों को अलर्ट किया गया है. ट्रॉमा सेंटर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. जिसमें कैदी को हथकड़ी लगाए ही ट्रॉमा सेंटर से बाहर निकलते हुए देखा गया है. फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

थाने को नहीं थी जानकारीः सबसे बड़े हैरत की बात तो यह है कि स्थानीय बरियातू थाने को जेल से कैदी को रिम्स लाए जाने की सूचना तक नहीं दी गई थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कैदी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही की वजह से ही कैदी फरार हुआ है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

रांचीः रिम्स अस्पताल में इलाजरत एक कैदी हथकड़ी सहित फरार हो गया है. कैदी वशीर को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से इलाज के लिए रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था.

ये भी पढ़ेंः राजधानी रांची में है सबसे ज्यादा साइबर क्रिमिनल्स का आतंक, जामताड़ा तो है केवल बदनाम

चकमा दे कर फरारः मिली जानकारी के अनुसार रांची के इटकी इलाके के रहने वाले वशीर को उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर रांची के बिरसा मुंडा जेल भेजा गया था. 10 सितंबर को वो बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में ही बेहोश हो गया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया था. रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा था. मंगलवार की देर शाम वशीर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर रिम्स से हथकड़ी सहित फरार हो गया.

छापेमारी की जा रही हैः रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि कैदी के फरार होने के बाद उसकी तस्वीर जारी कर सभी थानों को अलर्ट किया गया है. ट्रॉमा सेंटर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. जिसमें कैदी को हथकड़ी लगाए ही ट्रॉमा सेंटर से बाहर निकलते हुए देखा गया है. फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

थाने को नहीं थी जानकारीः सबसे बड़े हैरत की बात तो यह है कि स्थानीय बरियातू थाने को जेल से कैदी को रिम्स लाए जाने की सूचना तक नहीं दी गई थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कैदी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही की वजह से ही कैदी फरार हुआ है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.