पीएम नरेंद्र मोदी रांची एयरपोर्ट से राजस्थान के लिए रवाना. एयरपोर्ट पर राज्यपाल और सीएम हेमंत सोरेन ने विदा किया.
PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत का निर्माण के लिए चार अमृत स्तंभों को करना होगा और मजबूत
Published : Nov 15, 2023, 8:51 AM IST
|Updated : Nov 15, 2023, 3:20 PM IST
15:19 November 15
पीएम नरेंद्र मोदी रांची एयरपोर्ट से राजस्थान के लिए रवाना
13:01 November 15
पीएम मोदी ने कहा कि जो भी आदिवासियों के वीर शहीद रहे हैं चाहे वह झारखंड तेलंगाना मध्य प्रदेश आंध्र के रहे हो लेकिन उन्हें आजादी के 75 साल के बाद भी वह सम्मान नहीं मिला यह एक दुखद बात है लेकिन देश ने उन सभी लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव पर याद करने का अवसर दिया है. पीएम ने कहा कि मुझे झारखंड आने पर गौरव महसूस होता है क्योंकि आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत झारखंड से हुई है, जो मुझे प्रेरित करता है. झारखंड के पावन धरती से आज फिर 15 नवंबर को 22 ऐतिहासिक अभियानों की शुरुआत होने जा रही है. विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार के लक्षण को प्राप्त करने का सशक्त माध्यम बनेगा. पीएम आदिवासी न्याय महाअभियान विलुप्त होने के कगार पर खड़ी जनजातीय जिनको अब तक प्रिमिटिव टाइप के तौर पर जानते हैं. उनको मजबूत करेगा सशक्त करेगा यह दोनों अभियान भारत के विकास यात्रा को नई ऊर्जा देंगे.
पीएम ने कहा कि देश में विकास को समझते हुए दो दशक मुझे हो गया है. आज मैं विकास के लिए एक मंत्र आपके बीच रखना चाह रहा हूं. भगवान बिरसा मुंडा के इस धरती से मैं आप लोगों के बीच रखना चाह रहा हूं. अगर भारत का निर्माण करना है तो उसके चार अमृत स्तंभों को और मजबूत करना होगा. निरंतर उसे मजबूत करना होगा हमारी सरकार ने जितना 10 सालों में किया है अब उससे ज्यादा ऊर्जा के साथ हमें इन चार अमृत स्तंभों पर अपनी पूरी ताकत लगानी है. विकसित भारत के चार अमृत स्तंभ से ही देश का विकास होगा. पहले अमृत स्तंभ देश की नारी शक्ति माता बहने हैं, दूसरा अमृत स्तंभ हमारे भारत के किसान भाई-बहन, तीसरा अमृत स्तंभ भारत के नौजवान देश की युवा शक्ति, जो आने वाले 25 साल में देश को नई ऊंचाई पर पहुंचने वाले सबसे बड़ी शक्ति है और चौथा अमृत स्तंभ भारत का मध्यम वर्ग न्यू मिडिल क्लास और भारत के गरीब भाई बहन हैं. इन चार स्तंभों को हम जितना मजबूत करेंगे विकसित भारत की इमारत भी उतनी बुलंद होगी.
12:55 November 15
पीएम मोदी सभा को कर रहे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड लगातार विकास कर रहा है और झारखंड विकास की राह पर अग्रसर है देश के कई राज्यों के साथ ही झारखंड भी कई ऐसे प्रयास किए हैं जो देश में अग्रणी तौर पर हैं झारखंड आज रेलवे के क्षेत्र में 100 फीस दिए विद्युतीकरण करने वाला राज्य बनकर गया है देश में वीरता के मापदंडों को करने वाला झारखंड वीर शहीदों की धरती रही है
12:12 November 15
सीएम हेमंत सोरेन कार्यक्रम को कर रहे संबोधित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पूरे देश को जोड़ा है यह झारखंड के लिए गौरव की बात है झारखंड आदिवासी राज्य है और मैं आदिवासी समाज से ही आता हूं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरा देश इस बात को जानता है कि झारखंड वीरों की धरती रही है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा की आदिवासी समाज सदियों से अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ता रहा है चाहे वह अंग्रेजों से रहा हो या फिर महाजनों से लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि आज तक हमारे समाज को उचित जगह नहीं मिली आज इस योजना की शुरुआत की जा रही है वह हमारे ही समाज के अति पिछड़े लोग हैं और यह हम सभी लोगों के लिए यह चुनौती की बात है कि अगर यह लोग नहीं बने तो आने वाले समय में उसके बाद हम अति पिछड़ा कहे जाएंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज जहां हम चांद की तरफ जाने की बात कर रहे हैं आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं वही है आज भी आदिवासी पिछड़ी जाति अति पिछड़ी जाति सोने जाती है अत्यंत गरीब सोने जाती इस तरीके के जो लोग हैं उनमें एक बड़ा अंतर दिख रहा है और आज के इस युग में भी यह अंतर है यह एक दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मैं यह मानता हूं कि से पट जाना चाहिए मैं एक आदिवासी राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं जहां हम विकास के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की बात करते हैं तो आज भी यह बात अखबारों और कागजों में ही दिखती है.
12:02 November 15
अर्जुन मुंडा लोगों को कर रहे संबोधित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय अनुसूचित जनजाति मंत्रालय के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम लगातार देश के विकास के लिए और खास तौर से आंड जनजातियों के विकास के लिए लगातार हम काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भगवान पर बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना यह बताता है की हम आगे इस समाज के विकास के लिए लगातार काम करते रहेंगे अर्जुन मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश को आजादी दिलाने के लिए शहादत दी और आज आदिवासी गौरव दिवस के अवसर पर उनका सम्मान झारखंड और उनके लोगों के लिए बड़े गौरव की बात है केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम भारत को विकसित राज्य बनाएंगे आदिवासियों के विकास के लिए हम लोग लगातार योजनाओं को चला रहे हैं 81 बन उपज को आज एसपी के दायरे में रखा गया है एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है हम उसे लेकर आगे बढ़ेंगे और लगातार उसे पर आगे भी करेंगे उन्होंने कहा कि 2014 के पहले आदिवासी कल्याण मंत्रालय का बजट इतना भी नहीं होता था कि बहुत कुछ किया जा सके लेकिन अब देश के लिए काम करने वाले इस मंत्रालय के पास बड़ा बजट है और हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं 180 एकलव्य मॉडल स्कूल हम लोगों ने स्थापित किया है जो लगातार इस बात को दर्शाता है कि हम विकास के तरफ आगे बढ़ रहे हैं हम लोग क्वालिटी एजुकेशन के तरफ आगे बढ़ रहे हैं यह प्रधानमंत्री का सपना है.
11:53 November 15
प्रधानमंत्री पहुंचे खूंटी
प्रधानमंत्री पहुंचे खूंटी. फुटबॉल स्टेडियम पहुंचते ही मोदी मोदी से गुंजा स्टेडियम. आदिवासी गौरव दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी के फुटबॉल मैदान में आयोजित शिरकत कर रहे हैं कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड के परंपरागत अंदाज से स्वागत किया गया झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया साथ ही मंच पर आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड के राज्यपाल क राधाकृष्णन के साथ ही बीजेपी और झारखंड सरकार के कई मंत्री भी मौजूद हैं खूंटी में जनजातीय गौरव दिवस पर बनाए गए स्टॉलों का पीएम मोदी कर रहे निरीक्षण.
11:00 November 15
उलिहातू पहुंचे पीएम मोदी, बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे उलिहातू. भगवान बिरसा मुंडा को दे रहे श्रद्धांजलि, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,राज्यपाल, सीएम मौजूद. बिरसा ओड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पारंपरिक रीतिरिवाज से कर रहे पूजा. उलिहातू में पीएम ने बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा से मुलाकात भी की.
09:45 November 15
पीएम मोदी खूंटी जाने के लिए एयरपोर्ट से हुए रवाना
बिरसा संग्रहालय से एयरपोर्ट के लिए पीएम मोदी हुए रवाना. एयरपोर्ट से विशेष हेलीकॉप्टर से खूंटी के लिए होंगे रवाना.
09:14 November 15
पीएम मोदी ने राज्य के लोगों को दी स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने झारखंड के लोगों को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'झारखंड अपनी खनिज संपदाओं के साथ-साथ जनजातीय समाज के साहस, शौर्य और स्वाभिमान के लिए सुविख्यात रहा है. यहां के मेरे परिवारजनों ने देश की उन्नति में अपना अहम योगदान दिया है. राज्य के स्थापना दिवस पर मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं'
09:11 November 15
पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे बिरसा मुंडा संग्रहालय
पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे बिरसा मुंडा संग्रहालय. संग्रहालय में भगवान बिरसा को किया नमन.
07:16 November 15
पीएम के आने से पहले सज धजकर तैयार हुआ बिरसा संग्रहालय
रांची: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की धरती से उन्हें नमन करेंगे और श्रद्धांजलि देंगे. पीएम मोदी आज पहले रांची के बिरसा मुंडा म्यूजियम जाएंगे जहां वे बैरक नंबर चार को देखेंगे यहीं पर बिरसा मुंडा को कैद कर रखा गया था. इसके अलावा पीएम बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इससे पहले केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बिरसा मुंडा संग्रहालय पहुंच चुके हैं.
15:19 November 15
पीएम नरेंद्र मोदी रांची एयरपोर्ट से राजस्थान के लिए रवाना
पीएम नरेंद्र मोदी रांची एयरपोर्ट से राजस्थान के लिए रवाना. एयरपोर्ट पर राज्यपाल और सीएम हेमंत सोरेन ने विदा किया.
13:01 November 15
पीएम मोदी ने कहा कि जो भी आदिवासियों के वीर शहीद रहे हैं चाहे वह झारखंड तेलंगाना मध्य प्रदेश आंध्र के रहे हो लेकिन उन्हें आजादी के 75 साल के बाद भी वह सम्मान नहीं मिला यह एक दुखद बात है लेकिन देश ने उन सभी लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव पर याद करने का अवसर दिया है. पीएम ने कहा कि मुझे झारखंड आने पर गौरव महसूस होता है क्योंकि आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत झारखंड से हुई है, जो मुझे प्रेरित करता है. झारखंड के पावन धरती से आज फिर 15 नवंबर को 22 ऐतिहासिक अभियानों की शुरुआत होने जा रही है. विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार के लक्षण को प्राप्त करने का सशक्त माध्यम बनेगा. पीएम आदिवासी न्याय महाअभियान विलुप्त होने के कगार पर खड़ी जनजातीय जिनको अब तक प्रिमिटिव टाइप के तौर पर जानते हैं. उनको मजबूत करेगा सशक्त करेगा यह दोनों अभियान भारत के विकास यात्रा को नई ऊर्जा देंगे.
पीएम ने कहा कि देश में विकास को समझते हुए दो दशक मुझे हो गया है. आज मैं विकास के लिए एक मंत्र आपके बीच रखना चाह रहा हूं. भगवान बिरसा मुंडा के इस धरती से मैं आप लोगों के बीच रखना चाह रहा हूं. अगर भारत का निर्माण करना है तो उसके चार अमृत स्तंभों को और मजबूत करना होगा. निरंतर उसे मजबूत करना होगा हमारी सरकार ने जितना 10 सालों में किया है अब उससे ज्यादा ऊर्जा के साथ हमें इन चार अमृत स्तंभों पर अपनी पूरी ताकत लगानी है. विकसित भारत के चार अमृत स्तंभ से ही देश का विकास होगा. पहले अमृत स्तंभ देश की नारी शक्ति माता बहने हैं, दूसरा अमृत स्तंभ हमारे भारत के किसान भाई-बहन, तीसरा अमृत स्तंभ भारत के नौजवान देश की युवा शक्ति, जो आने वाले 25 साल में देश को नई ऊंचाई पर पहुंचने वाले सबसे बड़ी शक्ति है और चौथा अमृत स्तंभ भारत का मध्यम वर्ग न्यू मिडिल क्लास और भारत के गरीब भाई बहन हैं. इन चार स्तंभों को हम जितना मजबूत करेंगे विकसित भारत की इमारत भी उतनी बुलंद होगी.
12:55 November 15
पीएम मोदी सभा को कर रहे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड लगातार विकास कर रहा है और झारखंड विकास की राह पर अग्रसर है देश के कई राज्यों के साथ ही झारखंड भी कई ऐसे प्रयास किए हैं जो देश में अग्रणी तौर पर हैं झारखंड आज रेलवे के क्षेत्र में 100 फीस दिए विद्युतीकरण करने वाला राज्य बनकर गया है देश में वीरता के मापदंडों को करने वाला झारखंड वीर शहीदों की धरती रही है
12:12 November 15
सीएम हेमंत सोरेन कार्यक्रम को कर रहे संबोधित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पूरे देश को जोड़ा है यह झारखंड के लिए गौरव की बात है झारखंड आदिवासी राज्य है और मैं आदिवासी समाज से ही आता हूं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरा देश इस बात को जानता है कि झारखंड वीरों की धरती रही है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा की आदिवासी समाज सदियों से अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ता रहा है चाहे वह अंग्रेजों से रहा हो या फिर महाजनों से लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि आज तक हमारे समाज को उचित जगह नहीं मिली आज इस योजना की शुरुआत की जा रही है वह हमारे ही समाज के अति पिछड़े लोग हैं और यह हम सभी लोगों के लिए यह चुनौती की बात है कि अगर यह लोग नहीं बने तो आने वाले समय में उसके बाद हम अति पिछड़ा कहे जाएंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज जहां हम चांद की तरफ जाने की बात कर रहे हैं आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं वही है आज भी आदिवासी पिछड़ी जाति अति पिछड़ी जाति सोने जाती है अत्यंत गरीब सोने जाती इस तरीके के जो लोग हैं उनमें एक बड़ा अंतर दिख रहा है और आज के इस युग में भी यह अंतर है यह एक दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मैं यह मानता हूं कि से पट जाना चाहिए मैं एक आदिवासी राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं जहां हम विकास के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की बात करते हैं तो आज भी यह बात अखबारों और कागजों में ही दिखती है.
12:02 November 15
अर्जुन मुंडा लोगों को कर रहे संबोधित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय अनुसूचित जनजाति मंत्रालय के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम लगातार देश के विकास के लिए और खास तौर से आंड जनजातियों के विकास के लिए लगातार हम काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भगवान पर बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना यह बताता है की हम आगे इस समाज के विकास के लिए लगातार काम करते रहेंगे अर्जुन मुंडा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश को आजादी दिलाने के लिए शहादत दी और आज आदिवासी गौरव दिवस के अवसर पर उनका सम्मान झारखंड और उनके लोगों के लिए बड़े गौरव की बात है केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम भारत को विकसित राज्य बनाएंगे आदिवासियों के विकास के लिए हम लोग लगातार योजनाओं को चला रहे हैं 81 बन उपज को आज एसपी के दायरे में रखा गया है एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है हम उसे लेकर आगे बढ़ेंगे और लगातार उसे पर आगे भी करेंगे उन्होंने कहा कि 2014 के पहले आदिवासी कल्याण मंत्रालय का बजट इतना भी नहीं होता था कि बहुत कुछ किया जा सके लेकिन अब देश के लिए काम करने वाले इस मंत्रालय के पास बड़ा बजट है और हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं 180 एकलव्य मॉडल स्कूल हम लोगों ने स्थापित किया है जो लगातार इस बात को दर्शाता है कि हम विकास के तरफ आगे बढ़ रहे हैं हम लोग क्वालिटी एजुकेशन के तरफ आगे बढ़ रहे हैं यह प्रधानमंत्री का सपना है.
11:53 November 15
प्रधानमंत्री पहुंचे खूंटी
प्रधानमंत्री पहुंचे खूंटी. फुटबॉल स्टेडियम पहुंचते ही मोदी मोदी से गुंजा स्टेडियम. आदिवासी गौरव दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी के फुटबॉल मैदान में आयोजित शिरकत कर रहे हैं कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड के परंपरागत अंदाज से स्वागत किया गया झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया साथ ही मंच पर आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड के राज्यपाल क राधाकृष्णन के साथ ही बीजेपी और झारखंड सरकार के कई मंत्री भी मौजूद हैं खूंटी में जनजातीय गौरव दिवस पर बनाए गए स्टॉलों का पीएम मोदी कर रहे निरीक्षण.
11:00 November 15
उलिहातू पहुंचे पीएम मोदी, बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे उलिहातू. भगवान बिरसा मुंडा को दे रहे श्रद्धांजलि, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,राज्यपाल, सीएम मौजूद. बिरसा ओड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पारंपरिक रीतिरिवाज से कर रहे पूजा. उलिहातू में पीएम ने बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा से मुलाकात भी की.
09:45 November 15
पीएम मोदी खूंटी जाने के लिए एयरपोर्ट से हुए रवाना
बिरसा संग्रहालय से एयरपोर्ट के लिए पीएम मोदी हुए रवाना. एयरपोर्ट से विशेष हेलीकॉप्टर से खूंटी के लिए होंगे रवाना.
09:14 November 15
पीएम मोदी ने राज्य के लोगों को दी स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने झारखंड के लोगों को स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'झारखंड अपनी खनिज संपदाओं के साथ-साथ जनजातीय समाज के साहस, शौर्य और स्वाभिमान के लिए सुविख्यात रहा है. यहां के मेरे परिवारजनों ने देश की उन्नति में अपना अहम योगदान दिया है. राज्य के स्थापना दिवस पर मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं'
09:11 November 15
पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे बिरसा मुंडा संग्रहालय
पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे बिरसा मुंडा संग्रहालय. संग्रहालय में भगवान बिरसा को किया नमन.
07:16 November 15
पीएम के आने से पहले सज धजकर तैयार हुआ बिरसा संग्रहालय
रांची: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की धरती से उन्हें नमन करेंगे और श्रद्धांजलि देंगे. पीएम मोदी आज पहले रांची के बिरसा मुंडा म्यूजियम जाएंगे जहां वे बैरक नंबर चार को देखेंगे यहीं पर बिरसा मुंडा को कैद कर रखा गया था. इसके अलावा पीएम बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातू जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इससे पहले केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बिरसा मुंडा संग्रहालय पहुंच चुके हैं.