रांची: झारखंड में पहली बार अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन हुआ. इस दो दिवसीय आयोजन का समापन मंगलवार को हुआ. कार्यक्रम में 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद और विश्व के 6 देशों के शिक्षाविद भी शामिल हुए.
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. इस कार्यक्रम का प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जमकर सराहना की. कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को सुधारने पर भी चर्चा की गई.
इसे भी पढे़ं:- सिंडिकेट की बैठक के बाद एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने खोया आपा, वीसी से इस्तीफे की पेशकश
भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ मिलकर प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम कर रही है. इसी कड़ी में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आग्रह पर इस बार रांची में दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में देश और विदेश के कई शिक्षाविद भी शामिल हुए.
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षकों से जुड़ी परेशानियों को लेकर विशेष रूप से दो दिनों तक चर्चा हुई, साथ ही प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को कैसे व्यवस्थित किया जाए इस और भी विचार विमर्श किया गया. शिक्षकों ने अपनी तमाम परेशानियों को लेकर दिल्ली संसद भवन के नजदीक सात दिवसीय धरना प्रदर्शन करने को लेकर रणनीति भी बनाई. गौरतलब है कि अखिल भारत शिक्षक संघ के बैनर तले देशभर के तमाम प्राथमिक शिक्षक संघ 20 फरवरी से 27 फरवरी तक सात दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी.