ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची में बढ़ती गर्मी के बीच महंगाई की मार! मौसमी फलों के दाम में भी हुई वृद्धि - ईटीवी न्यूज

रांची में बढ़ती गर्मी के बीच खीरा, ककड़ी, तरबूज, बेल और खरबूजे की मांग बढ़ गई है. इनके दामों में भी वृद्धि हुई है. इससे लोगों की जेब पर असर पड़ा है.

मौसमी फलों के दाम
मौसमी फलों के दाम
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 10:15 AM IST

देखें पूरी खबर

रांची: बढ़ते तापमान के बीच राजधानी में तरावट देने वाले फल, सब्जी और खाद्य पदार्थों की कीमत में खासा बढ़ोतरी हुई है. गर्मी का मौसम आते ही खीरा, ककड़ी, तरबूज, बेल और खरबूजे जैसे ठंडे खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ गई है. मांग बढ़ने के साथ-साथ सीजनल फलों और सब्जियों के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Liquor Scam: आईएएस अधिकारी विनय चौबे का बयान दर्ज करेगी छतीसगढ़ ईडी, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि वर्तमान में खीरा, खरबूजा और तरबूज जैसे सीजनल फल खूब बिक रहे हैं. प्रतिदिन एक व्यापारी 500 से हजार किलो तक इस तरह के फलों को बेच रहे हैं. वर्तमान समय में तरबूज की कीमत 25 से 30 रूपये प्रति किलो है तो वहीं खरबूजा की कीमत 50 से 60 रुपया प्रति किलो है. वहीं ककड़ी की कीमत सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है. राजधानी के बाजार में फिलहाल ककड़ी की कीमत 60 से 70 रुपये प्रति किलो है. वहीं बेल 30 से 40 रुपए पीस बेचे जा रहे हैं.

दामों में वृद्धि, बजट पर महंगाई की मारः ईद को लेकर तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, बेल और खीरा जैसे फलों की मांग खूब देखने को मिल रही है. तरबूज खरीदने आए लोगों ने कहा कि बढ़ती मांग को देखते हुए बजट पर कहीं ना कहीं महंगाई असर कर रही है. सिर्फ तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा ही नहीं बल्कि अन्य फलों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है.

स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की जरूरत: राजधानी में फिलहाल तापमान 39 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस तक है. ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि लोगों के शरीर में पानी और अन्य महत्वपूर्ण तत्वों की कमी ना हो सके. चिकित्सक बताते हैं कि गर्मी के मौसम में खीरा, ककड़ी जैसे फल काफी लाभदायक होते हैं. व्यक्ति को ऐसे फलों का गर्मी के मौसम में अवश्य उपयोग करना चाहिए. डॉक्टर संजय सिंह बताते हैं कि गर्मी के मौसम में अमूमन लोग डिहाईड्रेशन की शिकायत से अस्पताल पहुंचते हैं, क्योंकि लोगों के शरीर में पानी कम हो जाता है, जिस वजह से कई तरह की परेशानियां शरीर में होने लगती है.

देखें पूरी खबर

रांची: बढ़ते तापमान के बीच राजधानी में तरावट देने वाले फल, सब्जी और खाद्य पदार्थों की कीमत में खासा बढ़ोतरी हुई है. गर्मी का मौसम आते ही खीरा, ककड़ी, तरबूज, बेल और खरबूजे जैसे ठंडे खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ गई है. मांग बढ़ने के साथ-साथ सीजनल फलों और सब्जियों के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Liquor Scam: आईएएस अधिकारी विनय चौबे का बयान दर्ज करेगी छतीसगढ़ ईडी, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि वर्तमान में खीरा, खरबूजा और तरबूज जैसे सीजनल फल खूब बिक रहे हैं. प्रतिदिन एक व्यापारी 500 से हजार किलो तक इस तरह के फलों को बेच रहे हैं. वर्तमान समय में तरबूज की कीमत 25 से 30 रूपये प्रति किलो है तो वहीं खरबूजा की कीमत 50 से 60 रुपया प्रति किलो है. वहीं ककड़ी की कीमत सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है. राजधानी के बाजार में फिलहाल ककड़ी की कीमत 60 से 70 रुपये प्रति किलो है. वहीं बेल 30 से 40 रुपए पीस बेचे जा रहे हैं.

दामों में वृद्धि, बजट पर महंगाई की मारः ईद को लेकर तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, बेल और खीरा जैसे फलों की मांग खूब देखने को मिल रही है. तरबूज खरीदने आए लोगों ने कहा कि बढ़ती मांग को देखते हुए बजट पर कहीं ना कहीं महंगाई असर कर रही है. सिर्फ तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा ही नहीं बल्कि अन्य फलों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है.

स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की जरूरत: राजधानी में फिलहाल तापमान 39 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस तक है. ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि लोगों के शरीर में पानी और अन्य महत्वपूर्ण तत्वों की कमी ना हो सके. चिकित्सक बताते हैं कि गर्मी के मौसम में खीरा, ककड़ी जैसे फल काफी लाभदायक होते हैं. व्यक्ति को ऐसे फलों का गर्मी के मौसम में अवश्य उपयोग करना चाहिए. डॉक्टर संजय सिंह बताते हैं कि गर्मी के मौसम में अमूमन लोग डिहाईड्रेशन की शिकायत से अस्पताल पहुंचते हैं, क्योंकि लोगों के शरीर में पानी कम हो जाता है, जिस वजह से कई तरह की परेशानियां शरीर में होने लगती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.