रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज गोड्डा के लिए रवाना होंगे, जहां वे बैजल बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके वंशजों को सम्मानित करेंगे और फूलों झानो महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से संचालित योजनाओं का अवलोकन करेंगे. इसके बाद वे नियुक्ति पत्र के वितरण के साथ-साथ परिसंपत्तियों और बाइक एंबुलेंस का भी वितरण करेंगे.
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई कार्यक्रम
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां वे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई कार्यक्रम में भाग लेंगे. संथाल परगना के गोड्डा जिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 2 बजे गोड्डा के लिए निकलेंगे.
ये भी पढ़ें-मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के पूर्व निजी सचिव के दो भाइयों ने किया सरेंडर
गोड्डा में अपने निर्धारित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे तक रांची वापस आएंगे और राजधानी के सिरम टोली स्थित एक निजी होटल में आदिवासी बुद्धिजीवी मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. लगभग 1 घंटे तक कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी देते हुए वे देर शाम कांके रोड स्थित अपने आवास पहुंचेंगे.