ETV Bharat / state

रांची: राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार को लेकर राज्य में टीम गठित, अब तक 145 से अधिक शिक्षकों ने दिया आवेदन - राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान का आयोजन

रांची में शिक्षक दिवस के दिन आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसके लिए झारखंड सरकार ने एक कमेटी का गठन भी किया है. वहीं जिला स्तर पर शिक्षकों का चयन किया जा रहा है और 145 से अधिक इच्छुक शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है.

ranchi news
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:47 PM IST

रांची: शिक्षक दिवस के दिन 5 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान के लिए तैयारी शुरू हो गई है. झारखंड सरकार की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसके जरिए जिला स्तर पर शिक्षकों का चयन किया जाएगा. साथ ही राज्य सरकार की ओर से भेजे गए चयनित शिक्षक को राष्ट्रपति के हाथों 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस, 5 सितंबर को राष्ट्रपति की तरफ से देशभर के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. राज्य सरकार की ओर से चयन कर भेजे गए शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है और इस वर्ष भी इस पुरस्कार के लिए राज्य सरकार ने एक टीम गठित कर जिला स्तर पर शिक्षकों को चयन करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया गया है. यह कमेटी जिला स्तर पर शिक्षकों का नाम तय कर राज्य में भेजेगी. इसके बाद झारखंड सरकार अंतिम मोहर लगाकर 6 नाम पर अपनी सहमति देगी और केंद्र सरकार को भेजेगी. इसमें से तीन अधिकतम शिक्षकों को राष्ट्रपति के हाथों 5 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-रांचीः रिम्स में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में अव्यवस्था पर सरकार गंभीर, सीएम सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री को दिए ये निर्देश


145 से अधिक शिक्षकों ने कराया रजिस्ट्रेशन
हालांकि इच्छुक शिक्षक इस पुरस्कार को पाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. राज्य में अब तक 145 से अधिक शिक्षकों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमे बोकारो, रांची, देवघर, धनबाद, दुमका, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा के आलावे राज्य के और भी जिले शामिल है. शिक्षक मानते हैं यह पुरस्कार शिक्षकों के लिए सर्वोच्च पुरस्कार है, इसलिए वह इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया है.

रांची: शिक्षक दिवस के दिन 5 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान के लिए तैयारी शुरू हो गई है. झारखंड सरकार की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसके जरिए जिला स्तर पर शिक्षकों का चयन किया जाएगा. साथ ही राज्य सरकार की ओर से भेजे गए चयनित शिक्षक को राष्ट्रपति के हाथों 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस, 5 सितंबर को राष्ट्रपति की तरफ से देशभर के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. राज्य सरकार की ओर से चयन कर भेजे गए शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है और इस वर्ष भी इस पुरस्कार के लिए राज्य सरकार ने एक टीम गठित कर जिला स्तर पर शिक्षकों को चयन करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया गया है. यह कमेटी जिला स्तर पर शिक्षकों का नाम तय कर राज्य में भेजेगी. इसके बाद झारखंड सरकार अंतिम मोहर लगाकर 6 नाम पर अपनी सहमति देगी और केंद्र सरकार को भेजेगी. इसमें से तीन अधिकतम शिक्षकों को राष्ट्रपति के हाथों 5 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-रांचीः रिम्स में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में अव्यवस्था पर सरकार गंभीर, सीएम सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री को दिए ये निर्देश


145 से अधिक शिक्षकों ने कराया रजिस्ट्रेशन
हालांकि इच्छुक शिक्षक इस पुरस्कार को पाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. राज्य में अब तक 145 से अधिक शिक्षकों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमे बोकारो, रांची, देवघर, धनबाद, दुमका, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा के आलावे राज्य के और भी जिले शामिल है. शिक्षक मानते हैं यह पुरस्कार शिक्षकों के लिए सर्वोच्च पुरस्कार है, इसलिए वह इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.