ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के चार सालः रांची में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

state level program organized in Ranchi. हेमंत सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर रांची में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर मोरहाबादी मैदान में तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

Preparations for state level program organized in Ranchi on completion of four years of Hemant government are in the final stage
Preparations for state level program organized in Ranchi on completion of four years of Hemant government are in the final stage
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2023, 3:18 PM IST

रांची में राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

रांची: हेमंत सरकार के चार साल पूरे होने और आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के समापन के मौके पर 29 दिसंबर को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. कार्यक्रम की हो रही तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा मोराबादी मैदान पहुंचे. उन्होंने तैयारियों का निरीक्षण कर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए.

तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि 29 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में राज्य भर के लाभुक मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे. इसीलिए मैदान के पीछे फुटबाल मैदान भी लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. उपायुक्त ने बताया कि भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इसीलिए मैदान के चारों तरफ एलईडी लगा दिए गए हैं. जिससे कार्यक्रम में आए लोग आराम से कार्यक्रम को लाइव देख सकें.

वहीं सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. दूर दराज के जिलों से आने वाले लाभुकों के एक दिन पहले आने की बात कही जा रही है. ऐसे में उनके ठहरने के इंतजाम भी कराए जा रहे हैं.

29 दिसंबर को राज्यस्तरीय कार्यक्रम में आए लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के कई मंत्री मंच से लोगों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से प्रतिदिन निगरानी की जा रही है. वहीं जहां भी कमी खामी देखने को मिल रही है, उसे तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

हेमंत सरकार के 4 साल: करीब 7% विकास दर से बढ़ रहा है झारखंड, धीरे-धीरे बढ़ रही है प्रति व्यक्ति आय

हेमंत सरकार के 4 साल: 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम करने में जुटे अधिकारी

हेमंत सरकार के 4 साल: सत्ता पक्ष ने कहा- उपलब्धियों भरा रहा कार्यकाल, विपक्ष ने बताया हर मोर्चे पर नाकाम

रांची में राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

रांची: हेमंत सरकार के चार साल पूरे होने और आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के समापन के मौके पर 29 दिसंबर को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. कार्यक्रम की हो रही तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा मोराबादी मैदान पहुंचे. उन्होंने तैयारियों का निरीक्षण कर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए.

तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि 29 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में राज्य भर के लाभुक मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे. इसीलिए मैदान के पीछे फुटबाल मैदान भी लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. उपायुक्त ने बताया कि भारी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे. इसीलिए मैदान के चारों तरफ एलईडी लगा दिए गए हैं. जिससे कार्यक्रम में आए लोग आराम से कार्यक्रम को लाइव देख सकें.

वहीं सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. दूर दराज के जिलों से आने वाले लाभुकों के एक दिन पहले आने की बात कही जा रही है. ऐसे में उनके ठहरने के इंतजाम भी कराए जा रहे हैं.

29 दिसंबर को राज्यस्तरीय कार्यक्रम में आए लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के कई मंत्री मंच से लोगों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से प्रतिदिन निगरानी की जा रही है. वहीं जहां भी कमी खामी देखने को मिल रही है, उसे तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

हेमंत सरकार के 4 साल: करीब 7% विकास दर से बढ़ रहा है झारखंड, धीरे-धीरे बढ़ रही है प्रति व्यक्ति आय

हेमंत सरकार के 4 साल: 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम करने में जुटे अधिकारी

हेमंत सरकार के 4 साल: सत्ता पक्ष ने कहा- उपलब्धियों भरा रहा कार्यकाल, विपक्ष ने बताया हर मोर्चे पर नाकाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.