ETV Bharat / state

स्वाधीनता दिवस पर झंडोत्तोलन की तैयारियां पूरी, जानिए पूरा कार्यक्रम - झारखंड में झंडोत्तोलन

स्वाधीनता दिवस को लेकर राजधानी रांची सहित पूरा प्रदेश सज धजकर तैयार है. चौक चौराहा जहां तिरंगा से पटा है वहीं सभी सरकारी गैरसरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन की खास तैयारी की गई है. मुख्य कार्यक्रम रांची और दुमका में होगा. रांची के एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह 09 बजे तिरंगा को सलामी देंगे वहीं राज्यपाल रमेश बैस उपराजधानी दुमका में ध्वजारोहण करेंगे.

Independence Day
Independence Day
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 6:26 PM IST

रांची: स्वाधीनता दिवस को लेकर राजधानी रांची सहित पूरा प्रदेश सज धजकर तैयार है. चौक चौराहा जहां तिरंगा से पटा है वहीं सभी सरकारी गैरसरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन की खास तैयारी की गई है. मुख्य कार्यक्रम रांची और दुमका में होगा. रांची के एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह 09 बजे तिरंगा को सलामी देंगे. वहीं राज्यपाल रमेश बैस उपराजधानी दुमका में ध्वजारोहण करेंगे. राज्यपाल रमेश बैस दुमका पहुंच चूके हैं.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग का अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर RPF की पैनी नजर

सजधज कर तैयार है मोरहाबादी मैदान

75वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. कोविड संकट के कारण इस बार आगंतुकों की संख्या तीन हजार ही रखी गई है. इसके अलावे बच्चे और 60 वर्ष से उपर के बुजुर्ग को कार्यक्रम से दूर रखा गया है. रांची उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि तैयारियां पूर्ण हो चूकी हैं और सुबह 09 बजे मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करने के पश्चात राज्यवासियों को संबोधित करेंगे.

मोरहाबादी में ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीद चौक पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. वहीं, दुमका में राज्यपाल रमेश बैस तिरंगा को सलामी देंगे. दुमका में भी कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए 2000 लोगों को ही कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए आमंत्रित किया गया है. इधर मोरहाबादी मैदान को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले शामिल नहीं हो सकेंगे और बिना मास्क के किसी को भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. समारोह स्थल पर कुर्सियों के बीच 2 गज दूरी का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है. राज्य सरकार ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को इस संबंध में निर्देश जारी भी किया है.

सुबह 06 बजे से रात 10 बजे तक नो इंट्री

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बड़े वाहनों की नो एंट्री लगा दी गई है. 15 अगस्त को शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जिला प्रशासन ने ट्रैफिक कंट्रोल करने के वास्ते वैरिकेडिंग कर कई मार्गों का रुट डायवर्ट कर दिया है. पिठोरिया और कांके की ओर से आने वाले वाहन बोड़ेया चाईबासा और खूंटी से आने वाले वाहन बिरसा चौक गुमला सिमडेगा से आने वाले वाहन कटहल मोड़ और आईटीआई बस स्टैंड जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन नाम कुमार रामगढ़ की ओर से आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक ही आ सकेंगे.

कोरोना के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में आगंतुकों की संख्या इस वर्ष भी सीमित रखी गई है. जिसके तहत रांची में होने वाले मुख्य समारोह में जहां 3000 लोग शामिल होंगे वही दुमका में 2000 और राज्य के अन्य जिलों में अधिकतम 500 लोग ही कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे.

रांची: स्वाधीनता दिवस को लेकर राजधानी रांची सहित पूरा प्रदेश सज धजकर तैयार है. चौक चौराहा जहां तिरंगा से पटा है वहीं सभी सरकारी गैरसरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन की खास तैयारी की गई है. मुख्य कार्यक्रम रांची और दुमका में होगा. रांची के एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह 09 बजे तिरंगा को सलामी देंगे. वहीं राज्यपाल रमेश बैस उपराजधानी दुमका में ध्वजारोहण करेंगे. राज्यपाल रमेश बैस दुमका पहुंच चूके हैं.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर खुफिया विभाग का अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर RPF की पैनी नजर

सजधज कर तैयार है मोरहाबादी मैदान

75वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. कोविड संकट के कारण इस बार आगंतुकों की संख्या तीन हजार ही रखी गई है. इसके अलावे बच्चे और 60 वर्ष से उपर के बुजुर्ग को कार्यक्रम से दूर रखा गया है. रांची उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि तैयारियां पूर्ण हो चूकी हैं और सुबह 09 बजे मुख्यमंत्री ध्वजारोहण करने के पश्चात राज्यवासियों को संबोधित करेंगे.

मोरहाबादी में ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीद चौक पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. वहीं, दुमका में राज्यपाल रमेश बैस तिरंगा को सलामी देंगे. दुमका में भी कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए 2000 लोगों को ही कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए आमंत्रित किया गया है. इधर मोरहाबादी मैदान को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले शामिल नहीं हो सकेंगे और बिना मास्क के किसी को भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. समारोह स्थल पर कुर्सियों के बीच 2 गज दूरी का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है. राज्य सरकार ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को इस संबंध में निर्देश जारी भी किया है.

सुबह 06 बजे से रात 10 बजे तक नो इंट्री

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बड़े वाहनों की नो एंट्री लगा दी गई है. 15 अगस्त को शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जिला प्रशासन ने ट्रैफिक कंट्रोल करने के वास्ते वैरिकेडिंग कर कई मार्गों का रुट डायवर्ट कर दिया है. पिठोरिया और कांके की ओर से आने वाले वाहन बोड़ेया चाईबासा और खूंटी से आने वाले वाहन बिरसा चौक गुमला सिमडेगा से आने वाले वाहन कटहल मोड़ और आईटीआई बस स्टैंड जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन नाम कुमार रामगढ़ की ओर से आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक ही आ सकेंगे.

कोरोना के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में आगंतुकों की संख्या इस वर्ष भी सीमित रखी गई है. जिसके तहत रांची में होने वाले मुख्य समारोह में जहां 3000 लोग शामिल होंगे वही दुमका में 2000 और राज्य के अन्य जिलों में अधिकतम 500 लोग ही कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.