रांची: झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से सरकारी स्कूलों में सभी क्लास में सप्ताह की पढ़ाई, विषयों के चैप्टर की पढ़ाई का निर्धारण किया जाएगा. इसे लेकर परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें- रनवे पर रि-कारपेटिंग का काम पूरा, अब रांची एयरपोर्ट से जल्द बढ़ेगी विमानों की संख्या
तैयार किया जा रहा लेसन प्लान
कोरोना महामारी के बाद अब शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है. इसी कड़ी में सभी सरकारी स्कूलों में पूरे साल का एक लेसन प्लान तैयार किया जा रहा है. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. शैक्षणिक सत्र 2021-22 से इसे लागू करने की तैयारी है. इसमें प्राइमरी मिडिल हाई और प्लस 2 स्कूलों के क्लास के लिए अलग-अलग लेसन प्लान तैयार किया जा रहा है.
जेसीईआरटी की टीम बनाएगी प्लान
इससे पहले स्कूलों में शिक्षकों को हर दिन का लेसन प्लान बनाना पड़ता था और प्रधानाध्यापक के पास उसे रजिस्टर में मेंटेन करना पड़ता था, लेकिन विद्यार्थियों को इसकी कोई जानकारी नहीं होती थी. इससे हर स्कूल का लेसन प्लान सभी स्कूलों मे अलग-अलग होता था, लेकिन अब राज्य स्तर पर लेसन प्लान बनाने की तैयारी हो रही है, जिससे सभी स्कूलों का लेसन प्लान एक समान हो और इसमें एकरूपता आए.
जेसीईआरटी में शिक्षकों की टीम लेसन प्लान तैयार करेगी. इसे लेकर शिक्षकों की एक टीम भी बन रही है. इसमें प्राइमरी से लेकर हाई स्कूल तक के शिक्षक शामिल किए जा रहे हैं. 10 महीने का तैयार लेसन प्लान को पहले हर माह के आधार पर बांटा जाएगा और उसके बाद महीने के लेसन प्लान को सप्ताह में बांटकर विद्यार्थियों को भी इसकी जानकारी दी जाएगी.