ETV Bharat / state

झारखंडः फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू, प्रशिक्षक एंब्रोज ने स्टेडियम का किया निरीक्षण - भारत में वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियां

भारत में अगले साल होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. झारखंड के खेल विभाग ने सभी तैयारियां शुरू कर दी है. भारतीय वर्ल्ड कप महिला फुटबॉल टीम में झारखंड की 8 खिलाड़ियों का भी चयन कैंप के लिए हुआ है.

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की तैयारियां
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की तैयारियां
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 1:30 PM IST

रांचीः भारत में अगले साल आयोजित होने वाले फीफा वर्ल्ड कप को लेकर झारखंड ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में झारखंड के अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल स्टेडियम का मुआयना करने दो दिवसीय दौरे पर भारतीय टीम के प्रशिक्षक एलेक्स एंब्रोज रांची पहुंचे हैं. होटवार स्थित फुटबॉल स्टेडियम के अलावा मोराबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम का भी एलेक्स ने निरीक्षण किया है.

प्रशिक्षण शिविर गोवा में रद्द हुआ
अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट अगले वर्ष भारत में ही आयोजित होगा. इसे लेकर एक तरफ जहां राष्ट्रीय स्तर पर तैयारियां की जा रही है, तो इधर झारखंड सरकार के खेल विभाग ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय वर्ल्ड कप महिला फुटबॉल टीम में झारखंड की 8 खिलाड़ियों का भी चयन कैंप के लिए हुआ है और खेल विभाग इन 8 खिलाड़ियों को बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षित करने को लेकर तैयारियों में जुटा था, लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि भारतीय फुटबॉल टीम के पूरे कैंप को ही झारखंड सरकार का खेल विभाग प्रशिक्षित करेगा. प्रशिक्षण शिविर गोवा में रद्द कर दिया गया है और अब झारखंड में यह शिविर लगने की संभावना बढ़ गई है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में लॉकडाउन पर सस्पेंस बरकरार, बुधवार को हो सकता है कोई फैसला


कुल 35 खिलाड़ियों को करना है प्रशिक्षित
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने भी इसे लेकर इशारा किया है. लेकिन अभी भी अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में कुल 35 खिलाड़ी शामिल होंगे और इन खिलाड़ियों के रहने, प्रैक्टिस करने के अलावा उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखने के लिए भारतीय टीम के प्रशिक्षक एलेक्स एंब्रोस दो दिवसीय रांची दौरे पर हैं. एलेक्स खिलाड़ियों के आवासीय स्थल, मोराबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम, होटवार स्थित फुटबॉल स्टेडियम के अलावा प्रशिक्षण केंद्रों का भी जायजा लिया.संभावना जताई जा रही है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह से यह कैंप लगाया जाएगा.

होगा कोविड-19 टेस्ट
खेल निदेशक द्वारा भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम का राष्ट्रीय कैंप झारखंड में लगने की तैयारियों को लेकर लगातार जायजा लिया जा रहा है. इस कैंप के लिए चयनित झारखंड की 8 महिला फुटबॉलर को तमाम तरह की जानकारी दी गई है. इन तमाम खिलाड़ियों का पहले कोविड-19 टेस्ट होगा उसके बाद कैंप में इन्हें भेजा जाएगा फिर उनका प्रशिक्षण शुरू होगा.

रांचीः भारत में अगले साल आयोजित होने वाले फीफा वर्ल्ड कप को लेकर झारखंड ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में झारखंड के अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल स्टेडियम का मुआयना करने दो दिवसीय दौरे पर भारतीय टीम के प्रशिक्षक एलेक्स एंब्रोज रांची पहुंचे हैं. होटवार स्थित फुटबॉल स्टेडियम के अलावा मोराबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम का भी एलेक्स ने निरीक्षण किया है.

प्रशिक्षण शिविर गोवा में रद्द हुआ
अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट अगले वर्ष भारत में ही आयोजित होगा. इसे लेकर एक तरफ जहां राष्ट्रीय स्तर पर तैयारियां की जा रही है, तो इधर झारखंड सरकार के खेल विभाग ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय वर्ल्ड कप महिला फुटबॉल टीम में झारखंड की 8 खिलाड़ियों का भी चयन कैंप के लिए हुआ है और खेल विभाग इन 8 खिलाड़ियों को बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षित करने को लेकर तैयारियों में जुटा था, लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि भारतीय फुटबॉल टीम के पूरे कैंप को ही झारखंड सरकार का खेल विभाग प्रशिक्षित करेगा. प्रशिक्षण शिविर गोवा में रद्द कर दिया गया है और अब झारखंड में यह शिविर लगने की संभावना बढ़ गई है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में लॉकडाउन पर सस्पेंस बरकरार, बुधवार को हो सकता है कोई फैसला


कुल 35 खिलाड़ियों को करना है प्रशिक्षित
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने भी इसे लेकर इशारा किया है. लेकिन अभी भी अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में कुल 35 खिलाड़ी शामिल होंगे और इन खिलाड़ियों के रहने, प्रैक्टिस करने के अलावा उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखने के लिए भारतीय टीम के प्रशिक्षक एलेक्स एंब्रोस दो दिवसीय रांची दौरे पर हैं. एलेक्स खिलाड़ियों के आवासीय स्थल, मोराबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम, होटवार स्थित फुटबॉल स्टेडियम के अलावा प्रशिक्षण केंद्रों का भी जायजा लिया.संभावना जताई जा रही है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह से यह कैंप लगाया जाएगा.

होगा कोविड-19 टेस्ट
खेल निदेशक द्वारा भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम का राष्ट्रीय कैंप झारखंड में लगने की तैयारियों को लेकर लगातार जायजा लिया जा रहा है. इस कैंप के लिए चयनित झारखंड की 8 महिला फुटबॉलर को तमाम तरह की जानकारी दी गई है. इन तमाम खिलाड़ियों का पहले कोविड-19 टेस्ट होगा उसके बाद कैंप में इन्हें भेजा जाएगा फिर उनका प्रशिक्षण शुरू होगा.

Last Updated : Jul 15, 2020, 1:30 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.