ETV Bharat / state

सरकार पर निशानाः साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने का निर्णय हास्यास्पद: प्रदीप सिन्हा

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य में लगाई गई वीकेंड लॉकडाउन (weekend lockdown) को लेकर झारखंड बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वीकेंड लॉकडाउन अजीबोगरीब फैसला है.

weekly lockdown
साप्ताहिक लॉकडाउन
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:56 AM IST

रांची: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की शुरुआत की है. शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार 06 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाकर कोरोना की चेन तोड़ने की कोशिश की गई है. कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार शुरू की गई साप्ताहिक वीकेंड लॉकडाउन (weekend lockdown) के दौरान शनिवार शाम 4 बजे से रविवार दिनभर सड़कों पर सन्नाटा रहा और लोग घरों में ही रहे.

ये भी पढ़ें- कोरोना मरीज के परिजनों के लिए मुसीबत बना लॉकडाउन, शाम होते ही परिजनों को नहीं मिल पाता खाना

राज्य सरकार की ओर से वीकेंड लॉकडाउन लगाए जाने पर सवाल उठने लगे हैं. दूध और अन्य जरूरी सामानों की खरीददारी में हुई कठिनाई के बाद आम लोगों के साथ-साथ विपक्षी दल बीजेपी ने भी राज्य सरकार के इस फैसले की आलोचना की है. इसको लेकर प्रदेश बीजेपी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

झारखंड बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा का बयान


कोरोना संक्रमण कम होने पर साप्ताहिक लॉकडाउन लगाना अनुचित-बीजेपी
कोरोना के कारण शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 06 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने पर विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य सरकार की जमकर आलोचना की है. पार्टी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने सरकार की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब संक्रमण चरम पर था. उस समय सरकार सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन लगाए जाने की मांग को नजरअंदाज करती रही. अब संक्रमण कम हो गया है तो राज्य सरकार साप्ताहिक लॉकडाउन लगा रही है. इस तरह का अजीबोगरीब फैसला हास्यास्पद है और राज्य की जनता ऐसे निर्णय लेनेवालों पर तरस खा रही है.

रांची: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की शुरुआत की है. शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार 06 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाकर कोरोना की चेन तोड़ने की कोशिश की गई है. कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार शुरू की गई साप्ताहिक वीकेंड लॉकडाउन (weekend lockdown) के दौरान शनिवार शाम 4 बजे से रविवार दिनभर सड़कों पर सन्नाटा रहा और लोग घरों में ही रहे.

ये भी पढ़ें- कोरोना मरीज के परिजनों के लिए मुसीबत बना लॉकडाउन, शाम होते ही परिजनों को नहीं मिल पाता खाना

राज्य सरकार की ओर से वीकेंड लॉकडाउन लगाए जाने पर सवाल उठने लगे हैं. दूध और अन्य जरूरी सामानों की खरीददारी में हुई कठिनाई के बाद आम लोगों के साथ-साथ विपक्षी दल बीजेपी ने भी राज्य सरकार के इस फैसले की आलोचना की है. इसको लेकर प्रदेश बीजेपी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

झारखंड बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा का बयान


कोरोना संक्रमण कम होने पर साप्ताहिक लॉकडाउन लगाना अनुचित-बीजेपी
कोरोना के कारण शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 06 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने पर विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य सरकार की जमकर आलोचना की है. पार्टी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने सरकार की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब संक्रमण चरम पर था. उस समय सरकार सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन लगाए जाने की मांग को नजरअंदाज करती रही. अब संक्रमण कम हो गया है तो राज्य सरकार साप्ताहिक लॉकडाउन लगा रही है. इस तरह का अजीबोगरीब फैसला हास्यास्पद है और राज्य की जनता ऐसे निर्णय लेनेवालों पर तरस खा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.