ETV Bharat / state

एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के लिए खिलाड़ी खूब बहा रहे पसीना, शुरू हुआ प्रैक्टिस मैच - FIH Hockey Olympic

FIH Hockey Olympic Qualifier 2024. रांची में हो रहे एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के लिए खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं. सोमवार को कई टीमों के बीच प्रैक्टिस मैछ खेले गए. वहीं एसोसिएशन के अधिकारी भी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे.

FIH Hockey Olympic Qualifier 2024
FIH Hockey Olympic Qualifier 2024
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 7:22 PM IST

हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के प्रैक्टिस मैच शुरू

रांची: 13 जनवरी से 19 जनवरी तक झारखंड की राजधानी में होने वाले एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 का इंतजार सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ी तैयारी में जुटे हुए हैं. टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए 8 देशों की सभी महिला खिलाड़ी मैदान में पसीना बहाती नजर आ रही हैं. सोमवार सुबह से ही अमेरिका और चेक गणराज्य की टीमें राजधानी के मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में पसीना बहाती नजर आईं.

मैदान में होने वाले अभ्यास मैच को लेकर झारखंड हॉकी के महासचिव विजय शंकर सिंह का कहना है कि ओलंपिक क्वालीफायर में खेलने वाली सभी टीमों के लिए अभ्यास करना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि अभ्यास मैच अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है. किसी भी खिलाड़ी के लिए प्रैक्टिस मैच उसके लिए किसी टूर्नामेंट मैच से कम नहीं होता है.

एसोसिएशन की तैयारी पूरी: विजय शंकर सिंह ने बताया कि प्रैक्टिस मैच के लिए झारखंड हॉकी एसोसिएशन की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. खिलाड़ियों की सभी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है. नेशनल हॉकी एसोसिएशन के सचिव भोला सिंह खुद खिलाड़ियों की सुख-सुविधा का खास ख्याल रख रहे हैं. प्रैक्टिस मैच के दौरान हॉकी टीम के कोच के साथ-साथ मेडिकल टीम भी मैदान में तैनात थी. सोमवार को अमेरिका और चेक गणराज्य ने सुबह अभ्यास किया और न्यूजीलैंड और चिली की टीम ने दोपहर में अभ्यास किया.

आपको बता दें कि राजधानी रांची में 13 से 19 जनवरी तक एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अमेरिका, जापान, जर्मनी, चेक गणराज्य, न्यूजीलैंड, इटली, भारत और चिली की टीमें खेलेंगी.

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंची खूंटी, मैच से पहले एस्ट्रोटर्फ मैदान में किया अभ्यास

यह भी पढ़ें: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल जारी, जानिए किस दिन कौन सी टीम का है मैच

यह भी पढ़ें: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां तेज, रांची नगर निगम सफाई अभियान में जुटा

हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के प्रैक्टिस मैच शुरू

रांची: 13 जनवरी से 19 जनवरी तक झारखंड की राजधानी में होने वाले एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 का इंतजार सिर्फ आम लोगों को ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ी तैयारी में जुटे हुए हैं. टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए 8 देशों की सभी महिला खिलाड़ी मैदान में पसीना बहाती नजर आ रही हैं. सोमवार सुबह से ही अमेरिका और चेक गणराज्य की टीमें राजधानी के मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में पसीना बहाती नजर आईं.

मैदान में होने वाले अभ्यास मैच को लेकर झारखंड हॉकी के महासचिव विजय शंकर सिंह का कहना है कि ओलंपिक क्वालीफायर में खेलने वाली सभी टीमों के लिए अभ्यास करना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि अभ्यास मैच अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है. किसी भी खिलाड़ी के लिए प्रैक्टिस मैच उसके लिए किसी टूर्नामेंट मैच से कम नहीं होता है.

एसोसिएशन की तैयारी पूरी: विजय शंकर सिंह ने बताया कि प्रैक्टिस मैच के लिए झारखंड हॉकी एसोसिएशन की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. खिलाड़ियों की सभी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है. नेशनल हॉकी एसोसिएशन के सचिव भोला सिंह खुद खिलाड़ियों की सुख-सुविधा का खास ख्याल रख रहे हैं. प्रैक्टिस मैच के दौरान हॉकी टीम के कोच के साथ-साथ मेडिकल टीम भी मैदान में तैनात थी. सोमवार को अमेरिका और चेक गणराज्य ने सुबह अभ्यास किया और न्यूजीलैंड और चिली की टीम ने दोपहर में अभ्यास किया.

आपको बता दें कि राजधानी रांची में 13 से 19 जनवरी तक एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अमेरिका, जापान, जर्मनी, चेक गणराज्य, न्यूजीलैंड, इटली, भारत और चिली की टीमें खेलेंगी.

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंची खूंटी, मैच से पहले एस्ट्रोटर्फ मैदान में किया अभ्यास

यह भी पढ़ें: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल जारी, जानिए किस दिन कौन सी टीम का है मैच

यह भी पढ़ें: हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां तेज, रांची नगर निगम सफाई अभियान में जुटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.