रांची: 2024 के चुनावी जंग को लेकर सियासी दलों के बीच रणनीति बननी शुरू हो गई है. केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए बनी विपक्षी दलों की संयुक्त गठबंधन इंडिया के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने अभियान छेड़ दिया है. INDIA गठबंधन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने पोस्टर वार शुरू कर दिया है. जिसके तहत राजधानी रांची के सड़कों पर बीजेपी द्वारा इन दिनों बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं.
रांची में लगे होर्डिंगस में पीएम मोदी का फोटो लगा हुआ जिसमें विपक्षी दलों को ललकार जा रहा है. उसमें जिसमें परिवारवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण के मुद्दे पर इंडिया छोड़ो के नारे लिखे हुए हैं. रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ के द्वारा लगाए गए इस बैनर में भ्रष्टाचार इंडिया छोड़ो, परिवारवाद इंडिया छोड़ो, तुष्टिकरण इंडिया छोड़ो और आज देश हर बुराई को कह रहा है इंडिया छोड़ो जैसे नारे लिखे गए हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ पोस्टर पॉलिटिक्स: लोकसभा चुनाव होने में भले ही अभी समय हो मगर अभी से जिस तरह से सियासत शुरू हो गई है. उससे साफ लग रहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश की राजनीति की दशा और दिशा बताने का काम करेगा. बीजेपी के खिलाफ गोलबंद हुए विपक्ष जहां इंडिया के बैनर तले पूरी ताकत के साथ केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता में पुर्नवापसी से रोकने में लगी है. वहीं बीजेपी ने जिस तरह से अभी से आक्रामक रुख अपनाया है. इससे साफ लग रहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने वाला है. बीजेपी ने जिस तरह से पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू की है और उसमें महात्मा गांधी के साथ पीएम मोदी की तस्वीर लगाकर क्विट इंडिया के स्लोगन के साथ विपक्ष की खामियों को जनता के बीच लाने की कोशिश में जुटी है.