रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है. अब राज्य में अनलॉक-02 लगाया जाएगा, जिसमें कुछ और ढील मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंःग्रामीण क्षेत्रों में हुई व्यापक मेडिकल स्क्रीनिंग, 80 से 85 फीसदी गांवों में खतरा नहींः कांग्रेस
10 जून से शुरू होने वाला अनलॉक-टू को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इसको लेकर एक-दो दिनों में आपदा प्रबंधन की बैठक होगी. इसके बाद सरकार गाइडलाइन जारी करेगी. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार आ रही कमी को देखते हुए अनलॉक-02 में काफी पाबंदियां हटाई जाएंगी.
बैठक के बाद लिया जाएगा निर्णय
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने में सफलता पा ली है. उन्होंने कहा कि 10 जून तक जारी अनलॉक-वन के बाद अनलॉक-02 पर विचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली आपदा प्रबंधन की बैठक में सभी जिलों की समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अनलॉक-वन से सरकार संतुष्ट है और इसे जारी रखने पर विचार किया जायेगा.
धीरे-धीरे हो अनलॉक
बीजेपी विधायक और पूर्व स्पीकर सीपी सिंह ने पाबंदी जारी रखते हुए अनलॉक धीरे धीरे करने के पक्ष में हैं. सीपी सिंह ने कहा कि कोरोनाकाल में जीवन और जीविका चलती रहे. इसका ध्यान सरकार और प्रशासन को रखना होगा. उन्होंने संक्रमण को देखते हुए ज्यादा ढील नहीं देने की सलाह दी है.
छह बजे तक खुले दुकान
कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि दुकानें 2 बजे के बजाय शाम 6 बजे तक खुलें. इसके साथ ही जहां संक्रमण कम हुआ हैं, वहां कपड़ा और अन्य दुकानों को भी खोला जा सकता है. उन्होंने कहा कि धार्मिक, राजनीतिक और विवाह कार्यक्रम से पाबंदी नहीं हटनी चाहिए.
दुकान खोलने की मिले छूट
चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव राहुल मारू ने कहा कि सरकार अनलॉक-02 में रांची सहित सभी जिलों में कपड़ा, ज्वेलरी, चप्पल आदि की दुकान एसओपी के साथ खोलनी चाहिए.