ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव का तीसरा चरण: मंगलवार को सुबह सात बजे से 8704 पदों के लिए मतदान - रांची न्यूज

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 24 मई को राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों में मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है.

Polling for third phase of Panchayat elections on May 24
Polling for third phase of Panchayat elections on May 24
author img

By

Published : May 23, 2022, 3:36 PM IST

Updated : May 23, 2022, 4:08 PM IST

रांची: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 24 मई को सुबह सात बजे से दोपहर 3 बजे तक कोडरमा, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा और खूंटी को छोड़कर राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों में मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार मतदान को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है. पोलिंग पार्टी सोमवार को शाम तक कलस्टर में पहुंच जायेगी उसके बाद मंगलवार को सुबह से मतदान होगा. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं, जिससे पूर्व के दो चरणों की तरह इस बार भी मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो सके. मतदान कराने के बाद कुछ दुर्गम क्षेत्रों से बैलेट बॉक्स बुधवार को स्ट्रांग रुम में रखा जायेगा.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में हथियार के साथ चुनाव प्रचार का वीडियो वायरल, बाबूलाल मरांडी के ट्वीट के बाद रेस हुआ प्रशासन

तीसरे चरण में 8704 पदों के लिए होगा चुनाव: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में रांची सहित राज्य के 19 जिलों में वोटिंग कराया जायेगा. कुल 8704 पदों के लिए हो रहे चुनाव में कुल 27,343 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला 46 लाख 94 हजार 074 मतदाता करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के लिए 12912 मतदान केंद्र गठित किए हैं जिसमें 3804 अति संवेदनशील और 6021 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस फेज में ग्राम पंचायत समिति के 5826, मुखिया के 01, पंचायत समिति सदस्य के 122 और जिला परिषद सदस्य के 1 प्रत्याशी निर्वाचन के दौरान निर्विरोध चुने गये हैं.

ये भी पढ़ें

तीसरे चरण में रांची के 4 प्रखंडों में चुनाव: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में रांची के ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली में मतदान होगा. जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए सभी पोलिंग पार्टी को मोरहाबादी मैदान से रवाना किया. मतदान कराने जा रहे इन निर्वाचनकर्मियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कई निर्वाचनकर्मी ऐसे भी दिखे जो इस बार पहले और दूसरे चरण की वोटिंग कराने के बाद तीसरे चरण में भी हिस्सा लेने मतदान केन्द्र की ओर जा रहे थे.

बहरहाल इस बार के पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं चुनाव में ना केवल बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं बल्कि सामान्य सीटों पर भी चुनाव जीतकर पुरुष उम्मीदवार को टक्कर दे रही हैं.

रांची: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 24 मई को सुबह सात बजे से दोपहर 3 बजे तक कोडरमा, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा और खूंटी को छोड़कर राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों में मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार मतदान को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है. पोलिंग पार्टी सोमवार को शाम तक कलस्टर में पहुंच जायेगी उसके बाद मंगलवार को सुबह से मतदान होगा. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं, जिससे पूर्व के दो चरणों की तरह इस बार भी मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो सके. मतदान कराने के बाद कुछ दुर्गम क्षेत्रों से बैलेट बॉक्स बुधवार को स्ट्रांग रुम में रखा जायेगा.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में हथियार के साथ चुनाव प्रचार का वीडियो वायरल, बाबूलाल मरांडी के ट्वीट के बाद रेस हुआ प्रशासन

तीसरे चरण में 8704 पदों के लिए होगा चुनाव: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में रांची सहित राज्य के 19 जिलों में वोटिंग कराया जायेगा. कुल 8704 पदों के लिए हो रहे चुनाव में कुल 27,343 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला 46 लाख 94 हजार 074 मतदाता करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के लिए 12912 मतदान केंद्र गठित किए हैं जिसमें 3804 अति संवेदनशील और 6021 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस फेज में ग्राम पंचायत समिति के 5826, मुखिया के 01, पंचायत समिति सदस्य के 122 और जिला परिषद सदस्य के 1 प्रत्याशी निर्वाचन के दौरान निर्विरोध चुने गये हैं.

ये भी पढ़ें

तीसरे चरण में रांची के 4 प्रखंडों में चुनाव: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में रांची के ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली में मतदान होगा. जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए सभी पोलिंग पार्टी को मोरहाबादी मैदान से रवाना किया. मतदान कराने जा रहे इन निर्वाचनकर्मियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कई निर्वाचनकर्मी ऐसे भी दिखे जो इस बार पहले और दूसरे चरण की वोटिंग कराने के बाद तीसरे चरण में भी हिस्सा लेने मतदान केन्द्र की ओर जा रहे थे.

बहरहाल इस बार के पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं चुनाव में ना केवल बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं बल्कि सामान्य सीटों पर भी चुनाव जीतकर पुरुष उम्मीदवार को टक्कर दे रही हैं.

Last Updated : May 23, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.