रांचीः बाबूलाल मरांडी के द्वारा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल करते ही सियासी गलियारों में खलबली मच गई. दरअसल यह वीडियो कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के द्वारा एक मंदिर में वहां के लोगों द्वारा तिलक लगाए जाने के तुरंत बाद इसे पोछे जाने को लेकर है. इतना ही नहीं वायरल इस वीडियो में इरफान अंसारी के द्वारा यह भी कहा गया है कि यदि आप हमें वोट नहीं भी देंगे तो भी हम जीत जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः इरफान के बिगड़े बोल: कहा- बाबूलाल लफुआ टाइप से करते हैं बात, भाजपा निकाल देगी तो कहां जाएंगे
बता दें कि इस वीडियो के वायरल होते ही सियासी बयानबाजी शुरू हो गई. जिसकी गूंज मंगलवार को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी देखने को मिली. सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ भड़ास निकालते नजर आए.
वायरल वीडियो पर सियासत गरमः इरफान अंसारी के वायरल वीडियो पर सियासत जारी है बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने इसकी आलोचना करते हुए कहा है कि जिस तरह से सत्तारूढ़ दल के एक विधायक ने मंदिर में तिलक लगते ही उसे पोछने का काम किया उसे साफ जाहिर होता है कि उनकी मानसिकता क्या है. उन्होंने कहा कि स्पीकर को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. इस घटना की निंदा करते हुए भानु प्रताप शाही ने कहा कि जिस सदन में सरकार को नियोजन नीति, स्थानीयता और गिरती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बात रखनी चाहिए वहां सत्तापक्ष के विधायक इस तरह की बात रखते हैं.
उन्माद फैलाने का आरोपः इधर अपने विधायक के वायरल वीडियो पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता 2002 में ही बाबूलाल मरांडी के स्वभाव को जान चुकी है. इसलिए इस तरह का वो प्रयास ना करें, वही अच्छा होगा.