रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 'खतियानी जोहार यात्रा' कई मायनों में अहम माना जा रहा है. 8 दिसंबर को गढ़वा से शुरू हो रहे खतियानी जोहार यात्रा के जरिए हेमंत सरकार जनता के बीच अपनी उपलब्धियां बताएगी (Khatiani Johar Yatra of CM Hemant Soren). इधर, मुख्यमंत्री की इस यात्रा पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि हेमंत सरकार जनता को दिगभ्रमित करने का काम कर रही है, जिसपर पार्टी चुप नहीं बैठेगी.
ये भी पढ़ें: 16 दिसंबर को देवघर आएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, करेंगे खतियानी जोहार यात्रा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 दिसंबर को गढ़वा से खतियानी जोहार यात्रा शुरू करने वाले हैं. इसके जरिए हेमंत सरकार जनता के बीच अपनी उपलब्धियां बताएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी जिलों में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री की खतियानी जोहार यात्रा की शुरुआत गढ़वा से होने पर खुशी जताया. उन्होंने कहा है कि इसके जरिए जनता की समस्या का समाधान होने में तेजी आयेगी. राज्य की जनता ने जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वाहन किया जा रहा है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि खतियानी जोहार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनता से रूबरू होंगे वहीं स्थानीय जिला पदाधिकारी के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जिससे जनता को लाभ मिल सके.
इधर, मुख्यमंत्री की इस यात्रा पर विपक्ष ने तंज कसा है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने इस यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि सरकार के पास कुछ उपलब्धि हो तभी वे जनता को बतायेंगे, जो भी निर्णय लिए गए हैं वो केन्द्र के पाले में डालकर लटकाने की कोशिश की गई है, जिसका कोई लाभ जनता को मिलनेवाला नहीं है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 दिसंबर से खटियाणी जोहार यात्रा पर निकल रहे हैं, इसकी शुरुआत गढ़वा से होगी. पहले चरण में 8 से 16 दिसंबर तक गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा, गोड्डा और देवघर में खतियान ई जोहार यात्रा पर मुख्यमंत्री रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सभी जिलों में एक-एक दिन रुकेंगे भी. इसके अलावा जिले की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के इस जिला स्तरीय समीक्षा में बजट की राशि के खर्च आगामी बजट को लेकर चर्चा हो होगी. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी जिलों में करेंगे मुख्यमंत्री के साथ सरकार ने शामिल घटक दल के नेता और मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
पहले चरण में सीएम हेमंत सोरेन पहले चरण में इन जिलों में जायेंगे
08 दिसंबर-गढ़वा
09 दिसंबर-पलामू
12 दिसंबर-गुमला
13 दिसंबर-लोहरदगा
15 दिसंबर-गोड्डा
16 दिसंबर-देवघर