ETV Bharat / state

रांचीः दुगिया उरांव की मौत पर सियासत तेज, बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस व झामुमो ने दिया करारा जवाब - बुजुर्ग दुगिया उरांव की मौत पर राजनीति गर्मायी

राजधानी रांची के एक गांव में 63 वर्षीय दुगिया उरांव की मौत पर राजनीति तेज होती जा रही. विपक्षी भाजपा का आरोप है कि बुजुर्ग महिला की मौत भूख से हुई है. पार्टी ने इसं संबंध में महिला मोर्चा की टीम को भेजा है. दूसरी ओर सत्तारूढ़ कांग्रेस व झामुओ ने भी विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब दिया है.

राजनीति तेज
राजनीति तेज
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 6:19 PM IST

रांचीः राजधानी के मांडर प्रखंड के मसमानो गांव की 63 वर्षीय दुगिया उरांव की मौत पर अब राजनीति होने लगी है. बीजेपी ने दुगिया उरांव की मौत के कारणों को जानने के आरती कुजूर के नेतृत्व में प्रदेश महिला मोर्चा की टीम को भेजने का फैसला किया है. दूसरी ओर कांग्रेस व झामुओ ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंः रांची: मसमानो गांव में बुजुर्ग की भूख से मौत! प्रशासन ने किया इनकार

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में हुई बैठक में विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री धर्मपाल सहित कई नेता मौजूद थे.

बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दुगिया उरांव की मौत भूख से हुई है या बीमारी से इसकी हकीकत जानने पार्टी की महिला मोर्चा टीम जाएगी. गौरतलब है कि पिछले 3 सालों से मांडर के ही एक समाजसेवी ने मसमानो गांव स्थित अपने घर के एक कमरे में दुगिया उरांव को रहने को दिया था.

दुगिया अपनी बेटी के साथ मजदूरी कर अपना गुजारा करती थी, लेकिन कोरोना काल में उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई. इन लोगों ने कई बार पंचायत के मुखिया फूलमनि मिंज से आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई, लेकिन दूसरे पंचायत की बात कहकर मुखिया ने पल्ला झाड़ती रही. हालांकि इसकी मौत भूख से हुई है या बीमारी से यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, मगर घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सवाल उठने लगे है.

यह भी पढ़ेंः राज्य में फिर से बढ़ा कोरोना का प्रकोप, शुक्रवार को पाए गए 105 नए संक्रमित मरीज

इधर बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर सरकार पर इसी बहाने हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह की घटना सरेआम हो रहीं हैं. उससे यही लगता है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम का चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार हर तरह से फेल हो चुकी है. कहीं सरकारी राशन नहीं मिल रही है तो कहीं अपराधियों का तांडव जारी है.

कांग्रेस व झामुमो ने किया पलटवार

दूसरी ओर बीजेपी महिला मोर्चा की टीम घटनास्थल पर भेजे जाने के बाद अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी द्वारा सरकार पर निशाना साधे जाने के बाद सत्तारूढ़ दल कांग्रेस व झामुमो ने बीजेपी पर पलटवार किया है.

प्रदेश कांग्रेस ने दुगिया की मौत भूख से होने की खबर से इंकार करते हुए कहा कि यह जांच का विषय है और सरकार जांच कराएगी. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि राज्य में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है. सरकार सभी जरुरतमंदों तक खाद्यान्न उपलब्ध कराती रही है.

कोरोना काल में जिस तरह से सरकार ने खाद्यान्न उपलब्ध कराया वह अदभुत है फिर भी यदि इस तरह की बात सामने आई है, तो सरकार जरूर इसकी जांच कराएगी. वहीं झामुमो ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह बीजेपी द्वारा कोई सोची समझी साजिश है, जिसके तहत अफवाह फैलाई जा रही है.

सरकार जांच के लिए तैयार

झामुमो प्रदेश प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि सरकार जांच के लिए तैयार है और यदि कोई प्रशासनिक चूक हुई होगी तो उस पर कार्रवाई भी होगी. मनोज पांडे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार की तरह यह सरकार नहीं है जिसमें कई लोगों की मौत भूख से हो गई थी. फिलहाल यह मामला जांच का है और सरकार इसके लिए तैयार है.

बहरहाल दुगिया उरांव की मौत भूख से हुई हो या बीमारी से यह तो जांच के बाद पता चलेगा मगर इतना तो जरूर है कि विपक्ष को सरकार को घेरने का बैठे बिठाये मौका जरूर दे दिया है.

रांचीः राजधानी के मांडर प्रखंड के मसमानो गांव की 63 वर्षीय दुगिया उरांव की मौत पर अब राजनीति होने लगी है. बीजेपी ने दुगिया उरांव की मौत के कारणों को जानने के आरती कुजूर के नेतृत्व में प्रदेश महिला मोर्चा की टीम को भेजने का फैसला किया है. दूसरी ओर कांग्रेस व झामुओ ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंः रांची: मसमानो गांव में बुजुर्ग की भूख से मौत! प्रशासन ने किया इनकार

प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में हुई बैठक में विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री धर्मपाल सहित कई नेता मौजूद थे.

बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दुगिया उरांव की मौत भूख से हुई है या बीमारी से इसकी हकीकत जानने पार्टी की महिला मोर्चा टीम जाएगी. गौरतलब है कि पिछले 3 सालों से मांडर के ही एक समाजसेवी ने मसमानो गांव स्थित अपने घर के एक कमरे में दुगिया उरांव को रहने को दिया था.

दुगिया अपनी बेटी के साथ मजदूरी कर अपना गुजारा करती थी, लेकिन कोरोना काल में उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई. इन लोगों ने कई बार पंचायत के मुखिया फूलमनि मिंज से आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई, लेकिन दूसरे पंचायत की बात कहकर मुखिया ने पल्ला झाड़ती रही. हालांकि इसकी मौत भूख से हुई है या बीमारी से यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, मगर घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सवाल उठने लगे है.

यह भी पढ़ेंः राज्य में फिर से बढ़ा कोरोना का प्रकोप, शुक्रवार को पाए गए 105 नए संक्रमित मरीज

इधर बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर सरकार पर इसी बहाने हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह की घटना सरेआम हो रहीं हैं. उससे यही लगता है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम का चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार हर तरह से फेल हो चुकी है. कहीं सरकारी राशन नहीं मिल रही है तो कहीं अपराधियों का तांडव जारी है.

कांग्रेस व झामुमो ने किया पलटवार

दूसरी ओर बीजेपी महिला मोर्चा की टीम घटनास्थल पर भेजे जाने के बाद अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी द्वारा सरकार पर निशाना साधे जाने के बाद सत्तारूढ़ दल कांग्रेस व झामुमो ने बीजेपी पर पलटवार किया है.

प्रदेश कांग्रेस ने दुगिया की मौत भूख से होने की खबर से इंकार करते हुए कहा कि यह जांच का विषय है और सरकार जांच कराएगी. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि राज्य में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है. सरकार सभी जरुरतमंदों तक खाद्यान्न उपलब्ध कराती रही है.

कोरोना काल में जिस तरह से सरकार ने खाद्यान्न उपलब्ध कराया वह अदभुत है फिर भी यदि इस तरह की बात सामने आई है, तो सरकार जरूर इसकी जांच कराएगी. वहीं झामुमो ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह बीजेपी द्वारा कोई सोची समझी साजिश है, जिसके तहत अफवाह फैलाई जा रही है.

सरकार जांच के लिए तैयार

झामुमो प्रदेश प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि सरकार जांच के लिए तैयार है और यदि कोई प्रशासनिक चूक हुई होगी तो उस पर कार्रवाई भी होगी. मनोज पांडे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार की तरह यह सरकार नहीं है जिसमें कई लोगों की मौत भूख से हो गई थी. फिलहाल यह मामला जांच का है और सरकार इसके लिए तैयार है.

बहरहाल दुगिया उरांव की मौत भूख से हुई हो या बीमारी से यह तो जांच के बाद पता चलेगा मगर इतना तो जरूर है कि विपक्ष को सरकार को घेरने का बैठे बिठाये मौका जरूर दे दिया है.

Last Updated : Mar 20, 2021, 6:19 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.