रांचीः ईडी के गवाहों को प्रभावित करने के मामले में साहिबगंज पुलिस और रांची पुलिस के आधा दर्जन अफसरों से ईडी जल्द पूछताछ करने वाली है. इस मामले में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम और रांची सार्जेंट से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है.
क्या है पूरा मामलाः झारखंड के साहिबगंज में एक हजार करोड़ के अवैध खनन के मुख्य गवाह विजय हांसदा समेत अन्य गवाहों को प्रभावित करने के मामले में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम के बाद अब विजय हांसदा के बॉडीगार्ड का बयान भी दर्ज करवाया जाएगा. जानकारी के अनुसार एसपी नौशाद आलम के बयान के बाद ही साहिबगंज के आधा दर्जन पुलिसवालों के नाम सामने आए हैं. अब ईडी अन्य पुलिसकर्मियों का भी बयान दर्ज करेगी.
विजय हांसदा के बॉडीगार्ड और रांची पुलिस के कनीय पदाधिकारी से होगी पूछताछः ईडी की पूछताछ में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने बताया था कि विजय हांसदा के बॉडीगार्ड के कहने पर ही उन्होंने रांची पुलिस के कनीय पदाधिकारी से टिकट की बुकिंग करायी थी. इस बात को सत्यापित करने के लिए विजय हांसदा के दो सरकारी बॉडीगार्ड और रांची पुलिस के कनीय पदाधिकारी का भी बयान ईडी दर्ज करेगी. साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने ईडी की पूछताछ में कई अन्य जानकारी भी दी है. उन बयानों का मिलान भी अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के बयान से किया जाएगा. ईडी ने मंगलवार की सुबह 10:00 बजे से रात 11: 45 बजे तक एसपी नौशाद आलम से पूछताछ की थी.
सबसे पहले साहिबगंज एसपी आए रडार परः गौरतलब है कि साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम ईडी के गवाह को हार्सटाइल कराने के केस में एजेंसी के रडार पर सबसे पहले आए. साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के केस में ही एसपी नौशाद आलम को समन किया गया था. इस केस में ईडी के मुख्य गवाहों में विजय हांसदा शामिल था. साहिबगंज पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के केस में जेल भेजा था, लेकिन बाद में उसे अवैध खनन केस में पैसे के बल पर गवाही से पलटने की बात की पुष्टि हुई. सीबीआई ने भी अपनी जांच में पाया है कि विजय हांसदा के बैंक खाते में कई संदेहास्पद लेनदेन हुए थे. साथ ही कैश में भी उसने पैसे लिए हैं.
इस पूरे मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और एसपी नौशाद आलम की भूमिका प्रमुख रही है. ईडी ने अपने गवाह के होर्सटाइल होने की जांच में पाया था कि रांची हाइकोर्ट में लाने से लेकर कोर्ट में गवाही कराने तक में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम की भूमिका अहम रही है.
ये भी पढ़ें-
साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी ने की देर रात तक पूछताछ, जवाब से एजेंसी के अफसर नहीं हुए संतुष्ट
साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी की पूछताछ, गवाह को प्रभावित करने का है मामला