ETV Bharat / state

प्लाज्मा डोनेट करने में पुलिसकर्मियों की दिखी भागीदारी, आम लोगों से भी हुई अपील

रांची रिम्स और नवीन पुलिस लाइन में शुक्रवार को कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट किया. इस दौरान आम लोगों से भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की गई.

प्लाज्मा डोनेट करने में पुलिसकर्मियों की दिखी भागीदारी
Policemen donated plasma in Ranchi rims
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:22 PM IST

रांची: राजधानी के रिम्स और नवीन पुलिस लाइन में शुक्रवार को कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट किया. इस दौरान उनलोगों ने कोरोना से ठीक हुए लोगों से भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की.

शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 820 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हजार 341 हो गई है. इसमें से 17 हजार 445 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं. ठीक हुए ऐसे कई लोग हैं, जो प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को रांची के रिम्स अस्पताल समेत नवीन पुलिस लाइन में कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा दान किया. इस दौरान ऐसे पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया, साथ ही आम लोगों से जो कोविड-19 से ठीक हुए हैं, उनसे प्लाज्मा दान करने को लेकर आग्रह किया गया.

ये भी पढ़ें-सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसदीय समिति ने दो सितम्बर को फेसबुक को किया तलब

झारखंड में कोरोना के अभी तक 10 हजार 397 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ठीक हुए लोगों के प्लाज्मा से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सहयोग मिल रहा है. इसी के तहत प्रशासन की ओर से कोविड-19 महामारी की चपेट में आने के बाद ठीक हुए लोगों का प्लाज्मा एक सहयोग के तौर पर लिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में अब तक कुल 5 लाख 3 हजार 634 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. गुरूवार को राज्य में कोरोना के 13 हजार 43 नमूनों की जांच किया गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब धीरे-धीरे टेस्टिंग का पैमाना भी बढ़ रहा है.

शुक्रवार को रिम्स में आयोजित प्लाज्मा डोनेट का मेगा कैंप में जो भी पुलिसकर्मी अब तक संक्रमित होकर ठीक हुए हैं. वह पुलिसकर्मी कोरोना से ग्रसित गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए जीवनदाता के रूप में सामने आए हैं और प्लाज्मा डोनेट कर समाज के प्रति अपना दायित्व निभा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार 54 ऐसे पुलिसकर्मी हैं. जो कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. उन्होंने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है.

रांची: राजधानी के रिम्स और नवीन पुलिस लाइन में शुक्रवार को कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट किया. इस दौरान उनलोगों ने कोरोना से ठीक हुए लोगों से भी प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की.

शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 820 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हजार 341 हो गई है. इसमें से 17 हजार 445 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं. ठीक हुए ऐसे कई लोग हैं, जो प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को रांची के रिम्स अस्पताल समेत नवीन पुलिस लाइन में कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा दान किया. इस दौरान ऐसे पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया, साथ ही आम लोगों से जो कोविड-19 से ठीक हुए हैं, उनसे प्लाज्मा दान करने को लेकर आग्रह किया गया.

ये भी पढ़ें-सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसदीय समिति ने दो सितम्बर को फेसबुक को किया तलब

झारखंड में कोरोना के अभी तक 10 हजार 397 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ठीक हुए लोगों के प्लाज्मा से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सहयोग मिल रहा है. इसी के तहत प्रशासन की ओर से कोविड-19 महामारी की चपेट में आने के बाद ठीक हुए लोगों का प्लाज्मा एक सहयोग के तौर पर लिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में अब तक कुल 5 लाख 3 हजार 634 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. गुरूवार को राज्य में कोरोना के 13 हजार 43 नमूनों की जांच किया गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब धीरे-धीरे टेस्टिंग का पैमाना भी बढ़ रहा है.

शुक्रवार को रिम्स में आयोजित प्लाज्मा डोनेट का मेगा कैंप में जो भी पुलिसकर्मी अब तक संक्रमित होकर ठीक हुए हैं. वह पुलिसकर्मी कोरोना से ग्रसित गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए जीवनदाता के रूप में सामने आए हैं और प्लाज्मा डोनेट कर समाज के प्रति अपना दायित्व निभा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार 54 ऐसे पुलिसकर्मी हैं. जो कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. उन्होंने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.