ETV Bharat / state

रांची: वर्दी की अकड़ छोड़ पुलिसकर्मी प्रवासी मजदूरों को परोस रहे भोजन, पेश कर रहे हैं सेवा भाव की अनोखी तश्वीर - पुलिसकर्मी रांची में परोस रहे खाना

रांची में पुलिसकर्मी लगातार वॉरियर्स की भूमिका निभाते आ रहे हैं. ये वॉरियर्स शहर में पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन भी करवा रहे हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. झारखंड पुलिस सेवा भाव की एक अनोखी तश्वीर पेश कर रही है.

Policemen are serving food to migrant workers in ranchi
पुलिसकर्मी परोस रहे भोजन
author img

By

Published : May 21, 2020, 10:51 PM IST

रांची: अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की सेवा में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वर्तमान परिस्थिति में ये कोरोना वॉरियर्स वर्दी की अकड़ छोड़ भूखे प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं, बल्कि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खाना परोस कर पुलिस के सेवा भाव की एक अनोखी तश्वीर पेश कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को खादगढ़ा बस स्टैंड में भी दिखा. जब प्रवासी मजदूरों को बस स्टैंड में पुलिसकर्मियों ने भोजन कराया और जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई बसों से उन्हें उनके घर भेजा गया.


कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दौरान दूसरी जगह से रांची पहुंचने वाले प्रवासियों को किसी तरह की परेशानी ना हो. इसका ध्यान जिला प्रशासन रख रहा है. जिले के डीसी राय महिमापत रे के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम लगातार प्रवासी राहगीरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहा है. इसके तहत राजधानी के कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड से प्रवासियों को बसों से रवाना किया जा रहा है. इस दौरान यहां आने वाले मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत पुलिसकर्मी इन मजदूरों को भोजन परोस रहे हैं, जिसको लेकर मजदूरों ने खुशी भी जाहिर की है.

इसे भी पढे़ं:- हाइवे पर 20 किमी पर प्रवासी राहगीरों के लिए खुलेंगे कम्युनिटी किचन, सीएम ने दिए निर्देश

वहीं जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही बसें प्रवासी मजदूरों, लॉकडाउन में फंसे बीमारों, बुजुर्गों और तीर्थ यात्रियों के लिए है. फिलहाल यह बस सामान्य यात्रियों के लिए नहीं है, लेकिन कई यात्री जानकारी के अभाव में बस स्टैंड पहुंच रहे हैं, जिससे भीड़ की स्थिति हो रही है. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि सामान्य यात्री यात्रा के लिए ई पास का विकल्प अपना सकते हैं और बस स्टैंड ना पहुंचकर असुविधा से बच सकते हैं.

रांची: अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की सेवा में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वर्तमान परिस्थिति में ये कोरोना वॉरियर्स वर्दी की अकड़ छोड़ भूखे प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं, बल्कि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खाना परोस कर पुलिस के सेवा भाव की एक अनोखी तश्वीर पेश कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को खादगढ़ा बस स्टैंड में भी दिखा. जब प्रवासी मजदूरों को बस स्टैंड में पुलिसकर्मियों ने भोजन कराया और जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई बसों से उन्हें उनके घर भेजा गया.


कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दौरान दूसरी जगह से रांची पहुंचने वाले प्रवासियों को किसी तरह की परेशानी ना हो. इसका ध्यान जिला प्रशासन रख रहा है. जिले के डीसी राय महिमापत रे के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम लगातार प्रवासी राहगीरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहा है. इसके तहत राजधानी के कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड से प्रवासियों को बसों से रवाना किया जा रहा है. इस दौरान यहां आने वाले मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के तहत पुलिसकर्मी इन मजदूरों को भोजन परोस रहे हैं, जिसको लेकर मजदूरों ने खुशी भी जाहिर की है.

इसे भी पढे़ं:- हाइवे पर 20 किमी पर प्रवासी राहगीरों के लिए खुलेंगे कम्युनिटी किचन, सीएम ने दिए निर्देश

वहीं जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही बसें प्रवासी मजदूरों, लॉकडाउन में फंसे बीमारों, बुजुर्गों और तीर्थ यात्रियों के लिए है. फिलहाल यह बस सामान्य यात्रियों के लिए नहीं है, लेकिन कई यात्री जानकारी के अभाव में बस स्टैंड पहुंच रहे हैं, जिससे भीड़ की स्थिति हो रही है. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि सामान्य यात्री यात्रा के लिए ई पास का विकल्प अपना सकते हैं और बस स्टैंड ना पहुंचकर असुविधा से बच सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.