ETV Bharat / state

कोरोना का खौफः संक्रमित कैदियों के फरार होने का खतरा, सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले बरत रहे लापरवाही

रिम्स में कोविड से संक्रमित कैदियों का इलाज चल रहा है. लेकिन पुलिस वाले कैदियों को खुला छोड़कर इधर उधर चले जाते हैं. जिसकी वजह से कैदी भागने में काबयाब हो जाते हैं. इसको लेकर एसपी ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.

policemen are negligent about corona infected prisoners in ranchi
संक्रमित कैदियों के फरार होने का खतरा
author img

By

Published : May 13, 2021, 11:40 AM IST

रांचीः रिम्स में कोविड से संक्रमित कैदियों को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. खुद के संक्रमण के भय से पुलिस वाले कैदियों को छोड़कर इधर उधर चले जा रहे हैं. ऐसे में कैदियों के फरार होने का खतरा बना हुआ रहता है. मंगलवार को एक संक्रमित कैदी फरार भी हो गया था. जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बरियातू पुलिस के सहयोग से दोबारा गिरफ्तार किया गया था. कैदियों के फरार होने की आशंका को देखते हुए रांची एसएसपी ने कोविड वार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी है.

policemen are negligent about corona infected prisoners in ranchi
अस्पताल में भर्ती कैदी

इसे भी पढ़ें- रिम्स से फरार हुआ कोरोना संक्रमित कैदी, 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा


दिखी लापरवाही
एक तरफ जहां मंगलवार को ही कोविड-19 संक्रमित एक कैदी इलाज के दौरान फरार हो गया था. इसके बावजूद संक्रमित कैदियों के इलाज में लगातार लापरवाही बढ़ती जा रही है. सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान संक्रमण के डर से कैदियों के पास ही हथकड़ी छोड़कर चले जा रहे हैं. ऐसी कई तस्वीरें रिम्स से सामने आ रही हैं. जिसमें कैदियों को लेकर लापरवाही साफ दिखाई पड़ रही है.

policemen are negligent about corona infected prisoners in ranchi
संक्रमित कैदी का इलाज जारी
एसपी ने पुलिसकर्मियों को लगाई फटकारवहीं, रिम्स में कैदियों के प्रति पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आने के बाद रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई है. एसएसपी के अनुसार हर व्यक्ति की सुरक्षा बेहद जरूरी है. लेकिन पुलिसकर्मी संक्रमण के डर से अगर कैदियों को ऐसा खुला छोड़ देंगे तो यह ठीक नहीं है. एसएसपी ने सदर डीएसपी को पूरे मामले की जांच करने को कहा है. वहीं पुलिसकर्मियों को यह हिदायत दी है कि वे संक्रमण से सुरक्षित रहकर कैदियों की निगरानी करें. यह जरूरी नहीं कि पुलिसकर्मी कैदियों के पास जाकर बैठे वह गेट पर भी रहकर उनकी निगरानी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा मंडल कारा में कोरोना विस्फोट, 23 कैदी मिले संक्रमित


अन्य संक्रमित मरीजों के साथ ही रहते हैं कैदी
रिम्स अस्पताल में 500 से अधिक कोरोना मरीज भर्ती हैं. ऐसे में जेल में रहते हुए जो कैदी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं, उन्हें इलाज के लिए रिम्स लाया जा रहा है. उन्हें कैदी वार्ड में ना रखकर सामान्य कोविड वार्ड में ही रखा जा रहा है. दरअसल कैदी वार्ड में गंभीर बीमारियों से ग्रसित कैदियों का इलाज चल रहा है. ऐसे में वहां पर कोरोना संक्रमित कैदियों को रखने से उनकी जान को भी खतरा होगा. यही वजह है कि कोरोना संक्रमित वैसे कैदी जो सीधे जेल से आ रहे हैं उन्हें सामान्य वार्ड में ही रखा जा रहा है.

कोविड की वजह से नहीं जा रहा कोई नजदीक
दरअसल कैदी कोविड मरीज है. इस वजह से भर्ती होने के बाद से ही कोई पुलिसकर्मी उनके पास नहीं जाना चाह रहे हैं. इसी बात का फायदा मंगलवार को फरार कैदी शाहिद ने भी उठाया था. कैदी शाहीद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद था. जेल में ही उसकी तबीयत खराब हुई थी. कोविड होने की वजह से चार दिन पहले उसे रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. बीते मंगलवार की रात वह बाथरूम गया. इससे पहले तैनात पुलिसकर्मियों ने उसकी हथकड़ी खोल दी. बाथरूम में घुसने के बाद काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तब पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ दिया, लेकिन कैदी फरार हो चुका था.

रांचीः रिम्स में कोविड से संक्रमित कैदियों को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. खुद के संक्रमण के भय से पुलिस वाले कैदियों को छोड़कर इधर उधर चले जा रहे हैं. ऐसे में कैदियों के फरार होने का खतरा बना हुआ रहता है. मंगलवार को एक संक्रमित कैदी फरार भी हो गया था. जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बरियातू पुलिस के सहयोग से दोबारा गिरफ्तार किया गया था. कैदियों के फरार होने की आशंका को देखते हुए रांची एसएसपी ने कोविड वार्ड की सुरक्षा बढ़ा दी है.

policemen are negligent about corona infected prisoners in ranchi
अस्पताल में भर्ती कैदी

इसे भी पढ़ें- रिम्स से फरार हुआ कोरोना संक्रमित कैदी, 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा


दिखी लापरवाही
एक तरफ जहां मंगलवार को ही कोविड-19 संक्रमित एक कैदी इलाज के दौरान फरार हो गया था. इसके बावजूद संक्रमित कैदियों के इलाज में लगातार लापरवाही बढ़ती जा रही है. सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान संक्रमण के डर से कैदियों के पास ही हथकड़ी छोड़कर चले जा रहे हैं. ऐसी कई तस्वीरें रिम्स से सामने आ रही हैं. जिसमें कैदियों को लेकर लापरवाही साफ दिखाई पड़ रही है.

policemen are negligent about corona infected prisoners in ranchi
संक्रमित कैदी का इलाज जारी
एसपी ने पुलिसकर्मियों को लगाई फटकारवहीं, रिम्स में कैदियों के प्रति पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आने के बाद रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई है. एसएसपी के अनुसार हर व्यक्ति की सुरक्षा बेहद जरूरी है. लेकिन पुलिसकर्मी संक्रमण के डर से अगर कैदियों को ऐसा खुला छोड़ देंगे तो यह ठीक नहीं है. एसएसपी ने सदर डीएसपी को पूरे मामले की जांच करने को कहा है. वहीं पुलिसकर्मियों को यह हिदायत दी है कि वे संक्रमण से सुरक्षित रहकर कैदियों की निगरानी करें. यह जरूरी नहीं कि पुलिसकर्मी कैदियों के पास जाकर बैठे वह गेट पर भी रहकर उनकी निगरानी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा मंडल कारा में कोरोना विस्फोट, 23 कैदी मिले संक्रमित


अन्य संक्रमित मरीजों के साथ ही रहते हैं कैदी
रिम्स अस्पताल में 500 से अधिक कोरोना मरीज भर्ती हैं. ऐसे में जेल में रहते हुए जो कैदी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं, उन्हें इलाज के लिए रिम्स लाया जा रहा है. उन्हें कैदी वार्ड में ना रखकर सामान्य कोविड वार्ड में ही रखा जा रहा है. दरअसल कैदी वार्ड में गंभीर बीमारियों से ग्रसित कैदियों का इलाज चल रहा है. ऐसे में वहां पर कोरोना संक्रमित कैदियों को रखने से उनकी जान को भी खतरा होगा. यही वजह है कि कोरोना संक्रमित वैसे कैदी जो सीधे जेल से आ रहे हैं उन्हें सामान्य वार्ड में ही रखा जा रहा है.

कोविड की वजह से नहीं जा रहा कोई नजदीक
दरअसल कैदी कोविड मरीज है. इस वजह से भर्ती होने के बाद से ही कोई पुलिसकर्मी उनके पास नहीं जाना चाह रहे हैं. इसी बात का फायदा मंगलवार को फरार कैदी शाहिद ने भी उठाया था. कैदी शाहीद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद था. जेल में ही उसकी तबीयत खराब हुई थी. कोविड होने की वजह से चार दिन पहले उसे रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. बीते मंगलवार की रात वह बाथरूम गया. इससे पहले तैनात पुलिसकर्मियों ने उसकी हथकड़ी खोल दी. बाथरूम में घुसने के बाद काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तब पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ दिया, लेकिन कैदी फरार हो चुका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.