ETV Bharat / state

झारखंड में होली और शब ए बरात में पुलिस की सख्ती, राज्यभर में 8047 लोगों पर हुई कार्रवाई - झारखंड पुलिस अलर्ट

रांची में होली और शब ए बरात शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की. पुलिस मुख्यालय के ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार झारखंड के सभी जिलों में पुलिस ने इस दौरान 8047 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की.

Police take action against 8047 people in Holi and Shab e Barat in jharkhand
झारखंड पुलिस
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 11:49 PM IST

रांची: होली और शब ए बरात के दौरान झारखंड पुलिस बेहद अलर्ट रही. कुछ मामले को छोड़ दें तो दोनों पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस दौरान होली और शब ए बरात को लेकर सरकारी नियमों और कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस की सख्ती भी देखने को मिली. पुलिस मुख्यालय के ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार झारखंड के सभी जिलों में पुलिस ने इस दौरान 8047 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की. वहीं 272 लोगों से आगे गलती नहीं करने को लेकर पीआर बॉन्ड लिखवाकर छोड़ा गया. पुलिस ने इस दौरान 53 एफआईआर दर्ज किए हैं. वहीं छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

इसे भी पढे़ं: रांची जेवरात लूटकांडः कुख्यात तौकीर गैंग ने दिया था वारदात को अंजाम, सात गिरफ्तार, 25 लाख का माल बरामद



अवैध शराब की बरामदगी
होली और शब ए बरात के दौरान अवैध शराब को लेकर भी पुलिस की सख्ती रही. राज्यभर में पुलिस के द्वारा 743 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई. वहीं अवैध शराब के ठिकानों से विभिन्न शराब के 2020 स्टीकर, डिप्लोमेंट लिखा 250 खाली बोतल, सेक्सग्राम लिखा 500 ढक्कन, बीयर, डीजी बॉक्स, जेनरेटर, 344 लीटर विदेशी शराब, 3210 किलोग्राम जावा महुआ, 52 पुड़िया ब्राउन सुगर समेत अन्य सामान बरामद किया गया.



कहां सबसे ज्यादा हुई कार्रवाई
रांची में पुलिस ने 934 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की. वहीं तीन कांड दर्ज किए. लोहरदगा में 186, खूंटी में 181, पश्चिमी सिंहभूम में 77, जमशेदपुर में 346, सरायकेला में 88, गढ़वा में 110, पलामू में 205, लातेहार में 429, हजारीबाग में 1046, चतरा में 592, कोडरमा में 405, गिरिडीह में 1270, बोकारो में 262, धनबाद में 1015, गोड्डा में 287, जामताड़ा में 105, साहिबगंज में 475, दुमका में 34 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई हुई.


इसे भी पढे़ं:हजारीबाग में ट्रक के टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराई कार, दो सगे भाइयों की मौत


राजधानी में हादसों में गई कई जान
रांची जिले में होली की मस्ती दर्दनाक हादसों के रूप में भी सामने आया. होली के दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों में हुए हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई. जबकि 75 लोग घायल हो गए. मृतकों में अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. जबकि हादसे रांची और आसपास के इलाके में हुई है. रांची के बुंडू, नगड़ी, रातू, ओरमांझी, धुर्वा सहित अलग-अलग इलाकों में हादसे हुए. चुटिया में भी एक बच्चे को कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद कार में तोड़फोड़ की गई. मृतकों और घायलों को रिम्स भेजा गया. रिम्स में भी होली के दिन डाॅक्टर, नर्स और ट्रॉली मैन मुस्तैद रहे. हादसे के शिकार लोगों का इलाज हुआ. जबकि कई घायलों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया. होली की मस्ती के साथ नशे का सेवन करने से लगातार हादसे के मामले सामने आए. पुलिस भी लगातार हादसों के शिकार लोगों को अस्पताल भेजने में व्यस्त रही.

रांची: होली और शब ए बरात के दौरान झारखंड पुलिस बेहद अलर्ट रही. कुछ मामले को छोड़ दें तो दोनों पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस दौरान होली और शब ए बरात को लेकर सरकारी नियमों और कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस की सख्ती भी देखने को मिली. पुलिस मुख्यालय के ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार झारखंड के सभी जिलों में पुलिस ने इस दौरान 8047 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की. वहीं 272 लोगों से आगे गलती नहीं करने को लेकर पीआर बॉन्ड लिखवाकर छोड़ा गया. पुलिस ने इस दौरान 53 एफआईआर दर्ज किए हैं. वहीं छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

इसे भी पढे़ं: रांची जेवरात लूटकांडः कुख्यात तौकीर गैंग ने दिया था वारदात को अंजाम, सात गिरफ्तार, 25 लाख का माल बरामद



अवैध शराब की बरामदगी
होली और शब ए बरात के दौरान अवैध शराब को लेकर भी पुलिस की सख्ती रही. राज्यभर में पुलिस के द्वारा 743 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई. वहीं अवैध शराब के ठिकानों से विभिन्न शराब के 2020 स्टीकर, डिप्लोमेंट लिखा 250 खाली बोतल, सेक्सग्राम लिखा 500 ढक्कन, बीयर, डीजी बॉक्स, जेनरेटर, 344 लीटर विदेशी शराब, 3210 किलोग्राम जावा महुआ, 52 पुड़िया ब्राउन सुगर समेत अन्य सामान बरामद किया गया.



कहां सबसे ज्यादा हुई कार्रवाई
रांची में पुलिस ने 934 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की. वहीं तीन कांड दर्ज किए. लोहरदगा में 186, खूंटी में 181, पश्चिमी सिंहभूम में 77, जमशेदपुर में 346, सरायकेला में 88, गढ़वा में 110, पलामू में 205, लातेहार में 429, हजारीबाग में 1046, चतरा में 592, कोडरमा में 405, गिरिडीह में 1270, बोकारो में 262, धनबाद में 1015, गोड्डा में 287, जामताड़ा में 105, साहिबगंज में 475, दुमका में 34 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई हुई.


इसे भी पढे़ं:हजारीबाग में ट्रक के टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराई कार, दो सगे भाइयों की मौत


राजधानी में हादसों में गई कई जान
रांची जिले में होली की मस्ती दर्दनाक हादसों के रूप में भी सामने आया. होली के दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों में हुए हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई. जबकि 75 लोग घायल हो गए. मृतकों में अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. जबकि हादसे रांची और आसपास के इलाके में हुई है. रांची के बुंडू, नगड़ी, रातू, ओरमांझी, धुर्वा सहित अलग-अलग इलाकों में हादसे हुए. चुटिया में भी एक बच्चे को कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद कार में तोड़फोड़ की गई. मृतकों और घायलों को रिम्स भेजा गया. रिम्स में भी होली के दिन डाॅक्टर, नर्स और ट्रॉली मैन मुस्तैद रहे. हादसे के शिकार लोगों का इलाज हुआ. जबकि कई घायलों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया. होली की मस्ती के साथ नशे का सेवन करने से लगातार हादसे के मामले सामने आए. पुलिस भी लगातार हादसों के शिकार लोगों को अस्पताल भेजने में व्यस्त रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.