ETV Bharat / state

लॉकडाउन का तीसरा दिनः रांची में पुलिस की दबिश हुई तेज, नियम तोड़ने वालों पर बरसाई लाठी - रांची में लॉकडाउन का व्यापक असर

रांची में लॉकडाउन के तीसरे दिन सुबह से लेकर रात तक पुलिस ने जबरदस्त सख्ती बरती. सुबह जरूरी सामानों के खरीदारों के लिए थोड़ी ढील दी गई, दस बजते ही पुलिस तेवर में आई. लॉकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक घूमने वालों पर लाठियां बरसाई गई.

लॉकडाउन का तीसरा दिनः रांची में पुलिस की दबिश हुई तेज, नियम तोड़ने वालों पर बरसाई लाठी
चेकिंग करती पुलिस
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 1:07 AM IST

रांचीः राजधानी में लॉकडाउन के तीसरे दिन सुबह से लेकर रात तक पुलिस ने जबरदस्त सख्ती बरती. सुबह जरूरी सामानों के खरीदारों के लिए थोड़ी ढील दी गई, दस बजते ही पुलिस तेवर में आई. लॉकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक घूमने वालों पर लाठियां बरसाई गई. कई से उठक-बैठक करा घरों से नहीं निकलने की नसीहत देकर वापस भेजा गया.

लॉकडाउन का तीसरा दिनः रांची में पुलिस की दबिश हुई तेज, नियम तोड़ने वालों पर बरसाई लाठी
चेकिंग करती पुलिस
कहां-कहां हुई करवाई

रातू रोड और डोरंडा में अनावश्यक घूम रहे युवकों को पुलिस ने वापस भेजा, इसके बावजूद उलझने पर पुलिस ने लाठियां भांजी. जबकि मेन रोड में निकले युवकों को रोककर कान पकड़ उठक-बैठक कराई गई. वहीं हरमू बाइपास रोड के भारत माता चौक के पास अड्डेबाजी करने वाले युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर सुखदेवनगर थाना ले गई. कांके रोड, कोकर, कांटाटोली सहित कई इलाकों में निकलने वालों को पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ा भी. देर शाम तक पुलिस ने सड़क पर दिखाई देने वालों को रोका और वापस भेजा. कई से जुर्माना भी वसूला गया. हालांकि सुबह के समय भीड़ को पुलिस-प्रशासन ने थोड़ी छूट दे रखी थी. सुबह से लेकर दस बजे तक पुलिस ने आवश्यक सामानों के खरीदारों को कोई रोक-टोक नहीं की. इससे सुबह पांच बजे से लेकर दस बजे तक सड़कों पर चहल-पहल दिखी. यह चहल-पहल राशन, सब्जी, दूध, दवाई, रसोई गैस और अन्य जरूरी सामान खरीदने वाले खरीदारों की थी, लेकिन 10 बजते ही प्रशासन हरकत में आई. लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया गया. लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर लोगों को घरों में जाने की अपील की गई.

और पढ़ें- मेयर आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र का किया निरीक्षण, साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश

चौक-चौराहों की लाउडस्पीकर पर जारी है अनाउंसमेंट

शहर के चौक चौराहों की ट्रैफिक सिग्नल पर लगी कंट्रोल रूम के लाउडस्पीकर से लगातार शहरों में अनाउंस किया जा रहा है और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है. उन्हें यह बताया जा रहा है कि राजधानी रांची में धारा 144 लगा हुआ है, अनावश्यक घरों से निकलने पर गिरफ्तारी की चेतावनी दी जा रही. रांची के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में माइक से अनाउंस कर रहे हैं कि लोग घरों में रहे और लॉक डाउन के बनाए गए नियमों का पालन करें. शहर के मेन रोड, हरमू रोड, रातू रोड, डोरंडा, कांटाटोली चौक सहित अन्य इलाकों में पुलिस की सख्ती पूरे दिन बरकरार रही.

सब्जी और राशन बाजारों में खूब उमड़ी भीड़

बुधवार की सुबह पांच बजे के बाद से ही सब्जी बाजारों और राशन बाजारों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. सभी जगह आपाधापी की स्थिति रही. जिन्हें जितना मन आया राशन और सब्जियां खरीद ली. कई जगहों पर पुलिस को हस्तक्षेप भी करना पड़ा. पुलिस ने अपनी निगरानी में लोगों को राशन सब्जी और जरूरी सामान खरीदने की छूट दी गई. लोगों ने भीड़ से बचते हुए मास्क लगाकर सब्जियों की खूब खरीदारी की और दुकानदारों ने बिना लगाए सामानों की बिक्री की. एक-एक कर सामान खरीदने के हिदायत के साथ समान बेचे गए.

एसएसपी ने भी शहर की लगाई राउंड

लॉकडाउन के अनुपालन में पुलिस की ओर से कोई चूक न हो, इसके लिए निगरानी करने तीसरे दिन भी खुद एसएसपी अनीश गुप्ता निकले. पूरे शहर का राउंड लगा ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया गया. एसएसपी के अलावा ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, कोतवाली डीएसपी अजी1त कुमार विमल, सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय सहित कई अधिकारी लगातार भम्रणशील रहे.

अनावश्यक घूम रहे नशेड़ी और बदमाश

लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती के बावजूद नशेड़ी और बदमाश अनावश्यक शहर की सड़कों पर निकल रहे हैं. कहीं रुककर अड्डेबाजी करते, कहीं बेवजह बाइक राइडिंग करते हैं. पुलिस ऐसे लोगों को सबक सीखा रही है.

रांचीः राजधानी में लॉकडाउन के तीसरे दिन सुबह से लेकर रात तक पुलिस ने जबरदस्त सख्ती बरती. सुबह जरूरी सामानों के खरीदारों के लिए थोड़ी ढील दी गई, दस बजते ही पुलिस तेवर में आई. लॉकडाउन का उल्लंघन कर अनावश्यक घूमने वालों पर लाठियां बरसाई गई. कई से उठक-बैठक करा घरों से नहीं निकलने की नसीहत देकर वापस भेजा गया.

लॉकडाउन का तीसरा दिनः रांची में पुलिस की दबिश हुई तेज, नियम तोड़ने वालों पर बरसाई लाठी
चेकिंग करती पुलिस
कहां-कहां हुई करवाई

रातू रोड और डोरंडा में अनावश्यक घूम रहे युवकों को पुलिस ने वापस भेजा, इसके बावजूद उलझने पर पुलिस ने लाठियां भांजी. जबकि मेन रोड में निकले युवकों को रोककर कान पकड़ उठक-बैठक कराई गई. वहीं हरमू बाइपास रोड के भारत माता चौक के पास अड्डेबाजी करने वाले युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर सुखदेवनगर थाना ले गई. कांके रोड, कोकर, कांटाटोली सहित कई इलाकों में निकलने वालों को पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ा भी. देर शाम तक पुलिस ने सड़क पर दिखाई देने वालों को रोका और वापस भेजा. कई से जुर्माना भी वसूला गया. हालांकि सुबह के समय भीड़ को पुलिस-प्रशासन ने थोड़ी छूट दे रखी थी. सुबह से लेकर दस बजे तक पुलिस ने आवश्यक सामानों के खरीदारों को कोई रोक-टोक नहीं की. इससे सुबह पांच बजे से लेकर दस बजे तक सड़कों पर चहल-पहल दिखी. यह चहल-पहल राशन, सब्जी, दूध, दवाई, रसोई गैस और अन्य जरूरी सामान खरीदने वाले खरीदारों की थी, लेकिन 10 बजते ही प्रशासन हरकत में आई. लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया गया. लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर लोगों को घरों में जाने की अपील की गई.

और पढ़ें- मेयर आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री दाल-भात योजना केंद्र का किया निरीक्षण, साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश

चौक-चौराहों की लाउडस्पीकर पर जारी है अनाउंसमेंट

शहर के चौक चौराहों की ट्रैफिक सिग्नल पर लगी कंट्रोल रूम के लाउडस्पीकर से लगातार शहरों में अनाउंस किया जा रहा है और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है. उन्हें यह बताया जा रहा है कि राजधानी रांची में धारा 144 लगा हुआ है, अनावश्यक घरों से निकलने पर गिरफ्तारी की चेतावनी दी जा रही. रांची के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में माइक से अनाउंस कर रहे हैं कि लोग घरों में रहे और लॉक डाउन के बनाए गए नियमों का पालन करें. शहर के मेन रोड, हरमू रोड, रातू रोड, डोरंडा, कांटाटोली चौक सहित अन्य इलाकों में पुलिस की सख्ती पूरे दिन बरकरार रही.

सब्जी और राशन बाजारों में खूब उमड़ी भीड़

बुधवार की सुबह पांच बजे के बाद से ही सब्जी बाजारों और राशन बाजारों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी. सभी जगह आपाधापी की स्थिति रही. जिन्हें जितना मन आया राशन और सब्जियां खरीद ली. कई जगहों पर पुलिस को हस्तक्षेप भी करना पड़ा. पुलिस ने अपनी निगरानी में लोगों को राशन सब्जी और जरूरी सामान खरीदने की छूट दी गई. लोगों ने भीड़ से बचते हुए मास्क लगाकर सब्जियों की खूब खरीदारी की और दुकानदारों ने बिना लगाए सामानों की बिक्री की. एक-एक कर सामान खरीदने के हिदायत के साथ समान बेचे गए.

एसएसपी ने भी शहर की लगाई राउंड

लॉकडाउन के अनुपालन में पुलिस की ओर से कोई चूक न हो, इसके लिए निगरानी करने तीसरे दिन भी खुद एसएसपी अनीश गुप्ता निकले. पूरे शहर का राउंड लगा ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया गया. एसएसपी के अलावा ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, कोतवाली डीएसपी अजी1त कुमार विमल, सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय सहित कई अधिकारी लगातार भम्रणशील रहे.

अनावश्यक घूम रहे नशेड़ी और बदमाश

लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती के बावजूद नशेड़ी और बदमाश अनावश्यक शहर की सड़कों पर निकल रहे हैं. कहीं रुककर अड्डेबाजी करते, कहीं बेवजह बाइक राइडिंग करते हैं. पुलिस ऐसे लोगों को सबक सीखा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.