रांची: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या के बाद गैंग की कमान संभाल रहे अमन श्रीवास्तव का आतंक कोयलांचल में सर चढ़कर बोल रहा है. कोयला ट्रांसपोर्टिंग में रंगदारी को लेकर अमन श्रीवास्तव गिरोह की सक्रियता इन दिनों काफी बढ़ गई है. इस गिरोह पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ऑपरेशन अमन की शुरुआत की है.
एक माह तक लगातार चलेगा अभियान
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक माह के लिए रांची समेत वैसे जिले जहां अमन श्रीवास्तव गिरोह का प्रभाव है उन जिलों में पुलिस विशेष टीम बनाकर अमन गैंग के खिलाफ नकेल कसेगी. विशेष टीम हाल के दिनों में अमन श्रीवास्तव गिरोह के जितने भी अपराधी जमानत पर हैं या फरार हैं उन पर शिकंजा कसेगी. इस गिरोह के आतंक को रोकने के लिए झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने रांची, लोहरदगा, हजारीबाग, लातेहार और रामगढ़ में अमन श्रीवास्तव गिरोह पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल टीम बनाकर ऑपरेशन अमन शुरूआत की है.
गैंगस्टर पिता की हत्या के बाद अमन ने संभाली है गैंग
साल 2015 में अमन श्रीवास्तव के पिता और गैंगेस्टर सुशील श्रीवास्तव की हजारीबाग कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिता के हत्याकांड के बाद गैंग की कमान अमन श्रीवास्तव ने संभाल ली. इसके बाद से ही वह फरार भी चल रहा है. अमन श्रीवास्तव के पिता के ही पुराने शागिर्द सुजीत सिन्हा और उसके गिरोह के लोगों की भी सक्रियता इनदिनों कोयलांचल में बढ़ी है. ऐसे में पुलिस सुजीत और उसके गुर्गों की भी तलाश कर रही है.
कार्रवाई के लिए क्यों बनानी पड़ी विशेष टीम
चतरा की मगध-आम्रपाली कोल परियोजना और लातेहार में कोयला ट्रांसपोर्टिंग को लेकर अमन श्रीवास्तव ने कई लोगों से रंगदारी की मांग की थी. पैसा नहीं देने पर ट्रांसपोर्ट की साइट पर आगजनी और फायरिंग की घटनाओं को अमन श्रीवास्तव ने अंजाम दिलवाया था. अमन श्रीवास्तव के बारे में राज्य पुलिस को सूचना मिली है उसके मुताबिक अमन ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी से भी हाथ मिला लिया है.
इसे भी पढ़ें- जाली नोट के साथ एक शख्स गिरफ्तार, दुकान में चला रहा था 2000 की करेंसी
अमन-सुजीत के बीच दरार, अब दोनों मांग रहे हैं रंगदारी
कोयला परियोजनाओं में रंगदारी के लिए अमन श्रीवास्तव के साथ-साथ सुजीत सिन्हा का गिरोह भी काफी सक्रिय हुआ है. पहले सुशील श्रीवास्तव के गैंग के लिए सुजीत सिन्हा भी काम करता था. लेकिन बाद में श्रीवास्तव गैंग के साथ मतभेद की वजह से सुजीत सिन्हा ने अपनी अलग राह पकड़ ली. फिलहाल सुजीत सिन्हा जमशेदपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है .लेकिन जेल में रहते हुए भी वह अपने गुर्गो के माध्यम से कई कारोबारियों से रंगदारी की मांग कर रहा है.