रांचीः बुंडू से गायब हुई दस वर्षीय नाबालिग बच्ची को पुलिस ने यूपी से बरामद किया है. बुंडू पुलिस ने बच्ची को यूपी के अंबेडकर नगर जिले से सकुशल बरामद कर लिया है. मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः Crime News Sahibganj: ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार होने से बच्चे, बाल कल्याण समिति ने अभिभावकों को सौंपा
यूपी के अंबेडकरनगर से बच्ची बरामदः बुंडू थाना प्रभारी संजीव कुमार ने थाना परिसर में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. उन्होंने युवक की गिरफ्तारी का खुलासा किया. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम विराजी मछुआ है, जो तमाड़ थाना क्षेत्र के जामुनपीड़ी गांव का निवासी है. उन्होंने बताया कि गत 28 अगस्त को एक दस साल की बच्ची बुंडू से लापता हो गई थी. जांच क्रम में पुलिस को जो सीसीटीवी फ़ुटेज मिला उसमें एक युवक को बच्ची को अपने साथ ले जाते देखा गया. बाद में तकनीकी शाखा के सहयोग से विराजी मछुआ को यूपी के अंबेडकरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं से बच्ची को पुलिस ने बरामद किया.
गिरफ्तार युवक ने अपना जुर्म कबूलाः अगवा बच्ची मूल रूप से सोनाहातु थाना क्षेत्र की निवासी है. वह अपने माता-पिता के साथ किराये के मकान में बुंडू में रह रही थी. घटना के समय बच्ची के माता-पिता काम करने गए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक विराजी मछुआ बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और उसके बाद उसे उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिला स्थित एक ईंट भट्ठे में बेच दिया था.