रांची: नियोजन नीति को लेकर झारखंड सरकार के द्वारा बनाए गए 60/40 फार्मूला के विरोध में छात्रों का गुस्सा सड़कों पर दिखा. झारखंड विधानसभा घेरने जा रहे छात्रों को रोकने के दौरान जगन्नाथपुर इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस और छात्रों के बीच जमकर नोकझोंक और उसके बाद पत्थरबाजी फिर पुलिस के द्वारा आंसूगैस के गोले छोड़ने के साथ साथ लाठीचार्ज भी की गई.
ये भी पढ़ें- Ranchi News: रांची में छात्रों का प्रदर्शन हुआ उग्र, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले
उग्र छात्र सरकार से 60/40 नियोजन नीति को वापस लेने की मांग कर रहे थे. राज्य भर से करीब 20 से 25 हजार की संख्या में रांची पहुंचे छात्र मारने के लिए तैयार नहीं थे हालांकि प्रशासन के द्वारा छात्र नेता जयराम महतो एवं अन्य नेताओं को समझाने बुझाने की कोशिश की गई. इसके बावजूद आक्रोशित छात्र सुनने को तैयार नहीं हुए. पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर विधानसभा परिसर में पहुंचने की कोशिश कर रहे छात्रों को रोकने के दौरान ना केवल लाठीचार्ज की गई बल्कि आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें भगाने की कोशिश की गई. जिसमें कई छात्र घायल हो गए. जिला प्रशासन ने इस मामले में जयराम महतो समेत 1 दर्जन से अधिक छात्रों को हिरासत में लिया है. हालांकि बाद में जयराम महतो को छोड़ दिया गया.
उपद्रवी विधानसभा में घुसने की कर रहे थे कोशिश-डीसी: जिस वक्त छात्रों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो रहा था उस समय रांची के डीसी राहुल सिन्हा, एसएसपी किशोर कौशल एवं जिला प्रशासन के कई अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ विधानसभा परिसर के बाहर मौजूद थे. रांची उपायुक्त राहुल सिन्हा ने छात्रों को उपद्रवी बताते हुए कहा कि इन लोगों के द्वारा विधानसभा में घुसने की कोशिश की जा रही थी जिस दौरान प्रशासन के द्वारा रोकने की कोशिश में नोकझोंक और हल्का बल प्रयोग किया गया है उन्होंने कहा कि प्रशासन को पहले से ही यह जानकारी मिली थी की 10,000 से अधिक छात्र पूरे राज्य भर से विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंच रहे हैं जिसे देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई थी और अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था.
छात्र मानने के लिए तैयार नहीं थे और समझाने की कोशिश के बावजूद ये वापस होने को तैयार नहीं थे. इस वजह से प्रशासन ने यह कदम उठाया है. बहरहाल विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन विधानसभा का घेराव पूर्व नियोजित था, जिसकी घोषणा छात्रों के द्वारा पहले ही की जा चुकी थी. नाराज छात्र अभी भी मानने के लिए तैयार नहीं हैं और आने वाले समय में आंदोलन और तेज करने की धमकी दी है इससे पहले सोशल मीडिया के जरिए राज्य के लाखों छात्रों ने सरकार के 60/40 नियोजन नीति नाय चलतो बताकर चेतावनी दे चूके हैं. देर शाम प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बिरसा चौक पर फिर से पुलिस ने खदेड़ा. इस घटना में कई छात्रों के घायल होने की बात कही जा रही है.