ETV Bharat / state

रांचीः आपसी विवाद में पुलिस मुखबिर को मारा चाकू, स्थिति गंभीर - राजधानी में चाकूबाजी का मामला

राजधानी में अरगोड़ा इलाके में पुलिस के लिए मुखबिरी करने वाले आफताब को बदमाशों ने मामूली विवाद में चाकू मारकर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस मुखबिर को मारा चाकू
पुलिस मुखबिर को मारा चाकू
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 12:37 AM IST

रांचीः राजधानी में अरगोड़ा इलाके में देर रात चाकूबाजी की बड़ी घटना सामने आई है. इस वारदात में पुलिस के लिए मुखबिर का काम करने वाले आफताब को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया. अफताब की गर्दन में चाकू से वार किया गया है. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला

अरगोड़ा थाना क्षेत्र के भट्ठा मोहल्ला नदी किनारे बदमाशों ने बुधवार की रात एक युवक को गर्दन में चाकू घोंप कर घायल कर दिया. घायल युवक आफताब आलम को आनन-फानन में सेवासदन से रिम्स ले जाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः अधूरे पुल निर्माण से बढ़ा ग्रामीणों का खतरा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

घायल आफताब पुरानी रांची के नूर नगर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आफताब पुलिस का मुखबिर भी है. जानकारी के अनुसार आफताब रोज की तरह बुधवार को भी अपने दो दोस्तों के साथ भट्टा मोहल्ला नदी किनारे बैठा हुआ था. खाने-पीने के दौरान आफताब का दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ.

बात इतनी बढ़ गई कि एक ने आफताब पर चाकू चला दिया. चाकू आफताब के गर्दन में लगी. इससे उस इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल आफताब को अस्पताल पहुंचाया गया. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस को आरोपियों के नाम का भी पता चल गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

रांचीः राजधानी में अरगोड़ा इलाके में देर रात चाकूबाजी की बड़ी घटना सामने आई है. इस वारदात में पुलिस के लिए मुखबिर का काम करने वाले आफताब को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया. अफताब की गर्दन में चाकू से वार किया गया है. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला

अरगोड़ा थाना क्षेत्र के भट्ठा मोहल्ला नदी किनारे बदमाशों ने बुधवार की रात एक युवक को गर्दन में चाकू घोंप कर घायल कर दिया. घायल युवक आफताब आलम को आनन-फानन में सेवासदन से रिम्स ले जाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः अधूरे पुल निर्माण से बढ़ा ग्रामीणों का खतरा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

घायल आफताब पुरानी रांची के नूर नगर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आफताब पुलिस का मुखबिर भी है. जानकारी के अनुसार आफताब रोज की तरह बुधवार को भी अपने दो दोस्तों के साथ भट्टा मोहल्ला नदी किनारे बैठा हुआ था. खाने-पीने के दौरान आफताब का दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ.

बात इतनी बढ़ गई कि एक ने आफताब पर चाकू चला दिया. चाकू आफताब के गर्दन में लगी. इससे उस इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल आफताब को अस्पताल पहुंचाया गया. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस को आरोपियों के नाम का भी पता चल गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.