रांची: जिले में दुर्गा पूजा की सुरक्षा को लेकर रांची के सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. कहीं भी भीड़-भाड़ न लगे इसके लिए पुलिस विशेष रूप से सतर्क है. वहीं महानवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की विशेष तैयारी की गई है.
ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि दुर्गा पूजा की सुरक्षा के मद्देनजर पूजा पंडालों की निगरानी ड्राेन कैमरे से भी कराई जा रही है, झपटमारों और मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, पूजा पंडाल संचालकों को सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और सर्विलांस सिस्टम कंट्रोल रूम से जोड़ने का निर्देश दिया गया है, इसके अलावा सोशल मीडिया पर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, वाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया के ग्रुप एडमिन भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे.
इसे भी पढे़ं:- दुर्गा पूजा में सफाई को लेकर रांची नगर निगम के पदाधिकारियों ने लिया जायजा, सुपरवाइजर को दिए कई निर्देश
संवेदनशील इलाकों में विशेष फोकस
राजधानी रांची में कई ऐसे संवेदनशील स्थान हैं, जहां समय-समय पर सांप्रदायिक हिंसा फैलने का खतरा रहता है. दुर्गा पूजा के दौरान वैसे इलाकों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. ऐसे जगहों पर रांची जिला बल के अलावा रैफ जवानों की भी तैनाती की गई है. वैसे लोग जो संप्रदायिक तनाव को बिगाड़ने में शामिल रहते हैं, उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है. इसके साथ ही दंगा में शामिल रहने की आशंका को देखते सभी थाना क्षेत्र के लोगों को 107 का नोटिस भेजा गया है.