ETV Bharat / state

रांची में दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, सुरक्षा के मद्​देनजर पुलिस बल किए गए तैनात - झपटमारों और मनचलों पर नजर

दुर्गा पूजा को देखते हुए रांची जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. दुर्गा पूजा में सुरक्षा को लेकर रांची के सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. कहीं किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी. वहीं महानवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की विशेष तैयारी की गई है.

Police forces deployed in all puja pandals in Ranchi
पूजा पंडालों में सुरक्षाकर्मी तैनात
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:31 PM IST

रांची: जिले में दुर्गा पूजा की सुरक्षा को लेकर रांची के सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. कहीं भी भीड़-भाड़ न लगे इसके लिए पुलिस विशेष रूप से सतर्क है. वहीं महानवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की विशेष तैयारी की गई है.

ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि दुर्गा पूजा की सुरक्षा के मद्देनजर पूजा पंडालों की निगरानी ड्राेन कैमरे से भी कराई जा रही है, झपटमारों और मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, पूजा पंडाल संचालकों को सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और सर्विलांस सिस्टम कंट्रोल रूम से जोड़ने का निर्देश दिया गया है, इसके अलावा सोशल मीडिया पर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, वाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया के ग्रुप एडमिन भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे.

इसे भी पढे़ं:- दुर्गा पूजा में सफाई को लेकर रांची नगर निगम के पदाधिकारियों ने लिया जायजा, सुपरवाइजर को दिए कई निर्देश

संवेदनशील इलाकों में विशेष फोकस
राजधानी रांची में कई ऐसे संवेदनशील स्थान हैं, जहां समय-समय पर सांप्रदायिक हिंसा फैलने का खतरा रहता है. दुर्गा पूजा के दौरान वैसे इलाकों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. ऐसे जगहों पर रांची जिला बल के अलावा रैफ जवानों की भी तैनाती की गई है. वैसे लोग जो संप्रदायिक तनाव को बिगाड़ने में शामिल रहते हैं, उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है. इसके साथ ही दंगा में शामिल रहने की आशंका को देखते सभी थाना क्षेत्र के लोगों को 107 का नोटिस भेजा गया है.

रांची: जिले में दुर्गा पूजा की सुरक्षा को लेकर रांची के सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. कहीं भी भीड़-भाड़ न लगे इसके लिए पुलिस विशेष रूप से सतर्क है. वहीं महानवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की विशेष तैयारी की गई है.

ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि दुर्गा पूजा की सुरक्षा के मद्देनजर पूजा पंडालों की निगरानी ड्राेन कैमरे से भी कराई जा रही है, झपटमारों और मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, पूजा पंडाल संचालकों को सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और सर्विलांस सिस्टम कंट्रोल रूम से जोड़ने का निर्देश दिया गया है, इसके अलावा सोशल मीडिया पर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, वाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया के ग्रुप एडमिन भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे.

इसे भी पढे़ं:- दुर्गा पूजा में सफाई को लेकर रांची नगर निगम के पदाधिकारियों ने लिया जायजा, सुपरवाइजर को दिए कई निर्देश

संवेदनशील इलाकों में विशेष फोकस
राजधानी रांची में कई ऐसे संवेदनशील स्थान हैं, जहां समय-समय पर सांप्रदायिक हिंसा फैलने का खतरा रहता है. दुर्गा पूजा के दौरान वैसे इलाकों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. ऐसे जगहों पर रांची जिला बल के अलावा रैफ जवानों की भी तैनाती की गई है. वैसे लोग जो संप्रदायिक तनाव को बिगाड़ने में शामिल रहते हैं, उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है. इसके साथ ही दंगा में शामिल रहने की आशंका को देखते सभी थाना क्षेत्र के लोगों को 107 का नोटिस भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.