ETV Bharat / state

10 रुपए का नोट गिरा उड़ा लेते थे लाखों रुपए, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

रांची पुलिस ने दस रुपए के नोट का बंडल गिरा बैग उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी में सफलता पाई है. पुलिस को उम्मीद है कि इनकी गिरफ्तारी से कई सारे आपराधिक कांड का उद्भेदन होगा.

गिरफ्तार अपराधी
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 9:53 PM IST

रांची: जिले में पुलिस को एक ही साथ दो बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने रांची में दस रुपए के नोट का बंडल गिरा बैग उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ ही ठेकेदार वीपी संजीव की कार से चार लाख रुपए से भरा बैग उड़ाने के मामले का खुलासा कर लिया है.


बंगाल का है गिरोह
गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिम बंगाल के बांडिल निवासी बालीकाटा बाजार निवासी तारकेश्वर स्वामी और युवराज मदैलिया शामिल है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए गिरोह के अपराधी मूल रूप से तमिलनाडु के तिरची जिला के रामजी नगर थाना क्षेत्र के पुगोनुर के रहने वाले हैं. तमिलनाडु से पलायन कर वे बंगाल के हुगली जिले के बांडिल में बस गए थे.

यह भी पढ़ें- रांची में भीषण चोरी, बंद घर से 2 लाख कैश समेत 25 लाख के जेवर उड़ा ले गए चोर


125 घरों का है गिरोह
गिरोह के करीब 125 घर ऐसे हैं, जो तिरची से आकर बांडिल में घर बनाकर रह रहे हैं. सभी का काम देश के अलग-अलग शहरों में जाकर नोट गिराकर कार में रखा बैग उड़ा लेना था. रांची में वे हावड़ा एक्सप्रेस से पहुंचते और अपराध करने के बाद उसी ट्रेन से वापस हुगली पहुंच जाते.


ठेकेदार बीपी संजीव के कार से हुई ठगी में स्वीकारी अपनी संलिप्तता
पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया है कि बीते 15 जुलाई को नौ अपराधियों ने मिलकर बीच बाजार से ठेकेदार बीपी संजीव के कार से चार लाख से भरा बैग उड़ाया था.


चोरी का मास्टर प्लान
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों ने बताया कि जब कार पीपी कंपाउंड मोड़ पर जाम में फंसी थी, तब तारकेश्वर ने अपने साथियों को सिर में खुजली कर बुलाया. इसके बाद सभी साथी जब कार तक पहुंच गए तब बिट्टू नाम के सदस्य ने जमीन पर नोट गिरा दिया. इसके बाद वह वीपी संजीव की कार के शीशे को नॉक कर बोला आपका पैसा गिरा है. चालक जैसे उतरा, उसे सबने मिलकर पकड़ लिया. फिर युवराज (जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है) ने पीछे की सीट में रखा बैग निकाला और धीरे से दरवाजा बंद कर आगे बढ़ गया. इस दौरान अन्य युवकों ने कार को घेरे रखा ताकि क्या हो रहा है यह कोई जान न सके. इस घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने मेन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से रेकी की थी. पूरी रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया था.

यह भी पढ़ें- रांचीः लाखों की डकैती करने वाले चड्डी बनियान गिरोह का खुलासा, मध्य प्रदेश से हुए गिरफ्तार


क्या कह रही है पुलिस
इस संबंध में चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि रांची एसएसपी अनीश गुप्ता के अनुसार एक विशेष टीम का गठन कर ठगी कर रुपए उड़ाने वाले अपराधियों पर निगरानी रखने का निर्देश मिला था. इसी बीच चुटिया के पटेल चौक में खड़ी एक कार की रेकी करने के दौरान दो अपराधी रंगेहाथ पकड़े गए थे. पूछताछ के दौरान दोनों ने अब तक चार लाख रुपए उड़ाने के मामले में संलिप्तता स्वीकारा है, लेकिन शहर में घटित अन्य घटनाओं में इनकी भूमिका खंगाली जा रही है.


इन मामलों में चल रही पूछताछ

  • कोतवाली थाना क्षेत्र में कचहरी रोड स्थित एसबीआई के पास नोट गिराकर एक कार से पैसों से भरा बैग जनवरी में गायब कर दिया था.
  • चुटिया थाना क्षेत्र में चार फरवरी की रात स्टेशन रोड स्थित होटल कैपिटल रेसिडेंसी के सामने सड़क पर दस-दस रुपए का नोट गिराकर चालक की कार से दस लाख रुपए से भरा बैग उड़ा लिया गया था.
  • चुटिया थाना क्षेत्र में ही नौ जून को रांची क्लब गेट के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर 35 लाख रुपए के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.

रांची: जिले में पुलिस को एक ही साथ दो बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने रांची में दस रुपए के नोट का बंडल गिरा बैग उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ ही ठेकेदार वीपी संजीव की कार से चार लाख रुपए से भरा बैग उड़ाने के मामले का खुलासा कर लिया है.


बंगाल का है गिरोह
गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिम बंगाल के बांडिल निवासी बालीकाटा बाजार निवासी तारकेश्वर स्वामी और युवराज मदैलिया शामिल है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए गिरोह के अपराधी मूल रूप से तमिलनाडु के तिरची जिला के रामजी नगर थाना क्षेत्र के पुगोनुर के रहने वाले हैं. तमिलनाडु से पलायन कर वे बंगाल के हुगली जिले के बांडिल में बस गए थे.

यह भी पढ़ें- रांची में भीषण चोरी, बंद घर से 2 लाख कैश समेत 25 लाख के जेवर उड़ा ले गए चोर


125 घरों का है गिरोह
गिरोह के करीब 125 घर ऐसे हैं, जो तिरची से आकर बांडिल में घर बनाकर रह रहे हैं. सभी का काम देश के अलग-अलग शहरों में जाकर नोट गिराकर कार में रखा बैग उड़ा लेना था. रांची में वे हावड़ा एक्सप्रेस से पहुंचते और अपराध करने के बाद उसी ट्रेन से वापस हुगली पहुंच जाते.


ठेकेदार बीपी संजीव के कार से हुई ठगी में स्वीकारी अपनी संलिप्तता
पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया है कि बीते 15 जुलाई को नौ अपराधियों ने मिलकर बीच बाजार से ठेकेदार बीपी संजीव के कार से चार लाख से भरा बैग उड़ाया था.


चोरी का मास्टर प्लान
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों ने बताया कि जब कार पीपी कंपाउंड मोड़ पर जाम में फंसी थी, तब तारकेश्वर ने अपने साथियों को सिर में खुजली कर बुलाया. इसके बाद सभी साथी जब कार तक पहुंच गए तब बिट्टू नाम के सदस्य ने जमीन पर नोट गिरा दिया. इसके बाद वह वीपी संजीव की कार के शीशे को नॉक कर बोला आपका पैसा गिरा है. चालक जैसे उतरा, उसे सबने मिलकर पकड़ लिया. फिर युवराज (जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है) ने पीछे की सीट में रखा बैग निकाला और धीरे से दरवाजा बंद कर आगे बढ़ गया. इस दौरान अन्य युवकों ने कार को घेरे रखा ताकि क्या हो रहा है यह कोई जान न सके. इस घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने मेन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से रेकी की थी. पूरी रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया था.

यह भी पढ़ें- रांचीः लाखों की डकैती करने वाले चड्डी बनियान गिरोह का खुलासा, मध्य प्रदेश से हुए गिरफ्तार


क्या कह रही है पुलिस
इस संबंध में चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि रांची एसएसपी अनीश गुप्ता के अनुसार एक विशेष टीम का गठन कर ठगी कर रुपए उड़ाने वाले अपराधियों पर निगरानी रखने का निर्देश मिला था. इसी बीच चुटिया के पटेल चौक में खड़ी एक कार की रेकी करने के दौरान दो अपराधी रंगेहाथ पकड़े गए थे. पूछताछ के दौरान दोनों ने अब तक चार लाख रुपए उड़ाने के मामले में संलिप्तता स्वीकारा है, लेकिन शहर में घटित अन्य घटनाओं में इनकी भूमिका खंगाली जा रही है.


इन मामलों में चल रही पूछताछ

  • कोतवाली थाना क्षेत्र में कचहरी रोड स्थित एसबीआई के पास नोट गिराकर एक कार से पैसों से भरा बैग जनवरी में गायब कर दिया था.
  • चुटिया थाना क्षेत्र में चार फरवरी की रात स्टेशन रोड स्थित होटल कैपिटल रेसिडेंसी के सामने सड़क पर दस-दस रुपए का नोट गिराकर चालक की कार से दस लाख रुपए से भरा बैग उड़ा लिया गया था.
  • चुटिया थाना क्षेत्र में ही नौ जून को रांची क्लब गेट के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर 35 लाख रुपए के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.
Intro:रांची में दस रुपये के नोट का बंडल गिरा बैग उड़ाने वाले गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही रांची पुलिस ने ठेकेदार वीपी संजीव की कार से चार लाख रखा बैग उड़ाने मामले का खुलासा कर लिया है। बीच बाजार ठेकेदार बीपी संजीव के कार से चार लाख रुपए गायब करने वाले अपराधी पुलिस के कब्जे में है ।पुलिस अब इन अपराधियों से शहर में हाल के दिनों में हुए पैसों की ठगी के मामले में पूछताछ कर रही है ,ताकि दूसरे मामलों का भी खुलासा हो सके।


बंगाल का है गिरोह

गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बांडिल निवासी बालीकाटा बाजार निवासी तारकेश्वर स्वामी और युवराज मदैलिया शामिल है। दोनों मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं।लेकिन वे बंगाल में रहा करते थे। चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि रांची एसएसपी अनीश गुप्ता के अनुसार एक विशेष टीम का गठन कर ठगी कर रुपये उड़ाने वाले अपराधियों पर निगरानी रखने का निर्देश मिला था। इसबीच चुटिया के पटेल चौक में खड़ी एक कार की रेकी करने के दौरान दो अपराधी रंगेहाथ पकड़े गए थे।पूछताछ के दौरान दोनों ने अब तक चार लाख रुपये उड़ाने मामले में संलिप्तता स्वीकारा है, लेकिन शहर में घटित अन्य घटनाओं में इनकी भूमिका खंगाली जा रही है। 


तमिलनाडु से पलायन कर बंगाल में बसा है

पुलिस के अनुसार पकड़े गए गिरोह के अपराधी मूल रूप से तमिलनाडु के तिरची जिला के रामजी नगर थाना क्षेत्र के पुगोनुर के रहने वाले हैं। तमिलनाडु से पलायन कर वे बंगाल के हुगली जिले के बांडिल में बस गए हैं। करीब 125 घर ऐसे हैं, जो तिरची से आकर बांडिल में घर बनाकर रह रहे हैं। सभी का काम देशभर के अलग-अलग शहरों में जाकर नोट गिराकर कार में रखा बैग उड़ा लेते हैं। रांची में वे हावड़ा एक्सप्रेस से पहुंचते हैं, अपराध करने के बाद उसी ट्रेन से वापस हुगली पहुंच जाते हैं। 


सिर में खुजली कर बुलाया, फिर नोट गिराकर उड़ा लिया था रुपये : 

पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया है कि बीते 15 जुलाई को नौ अपराधियों ने मिलकर चार लाख से भरा बैग उड़ाया था। जब कार पीपी कंपाउंड मोड़ पर पूरी तरह जाम में फंस चुकी थी, तब तारकेश्वर ने अपने साथियों को सिर में खुजली कर बुलाया। इसके बाद सभी साथी जब कार तक पहुंच गए, इस दौरान बिट्टू नाम के अपराधी ने नोट गिराया। इसके बाद वीपी संजीव की कार के चालक के शीशे को नॉक कर बोला आपका पैसा गिरा है। चालक जैसे उतरा, पकड़ा गया युवराज ने पीछे की सीट में रखा बैग निकाला और धीरे से दरवाजा बंद कर चलता बना था। इस दौरान अन्य युवकों ने कार को घेरकर रखा था। इस घटना को अंजाम देने के अपराधियों ने मेन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से रेकी की थी। 


इन मामलों में चल रही पूछताछ : 

- कोतवाली थाना क्षेत्र में कचहरी रोड स्थित एसबीआइ के समीप नोट गिराकर एक कार से पैसों से भरा बैग जनवरी में गायब कर दिया था। 

- चुटिया थाना क्षेत्र में चार फरवरी की रात स्टेशन रोड स्थित होटल कैपिटोल रेसिडेंसी के सामने सड़क पर दस-दस रुपये का नोट गिराकर चालक को झांसे में लिया तथा कार से दस लाख रुपये से भरा बैग उड़ा लिया था। 

- चुटिया थाना क्षेत्र में ही नौ जून को रांची क्लब गेट के पास खड़ी इनोवा कार का शीशा तोड़कर 35 लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली थी। 


Body:2Conclusion:3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.