रांची: राजधानी रांची के चिरौंदी में हुए दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले सगे भाइयों अशोक और धर्मेंद्र की तलाश में झारखंड से लेकर बिहार तक पुलिस ने दबिश दे डाली है. पुलिस के वरीय अधिकारियों का दावा है कि दोहरे हत्याकांड के दोनों आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Crime News Ranchi: मोरहाबादी का जूस है जानलेवा! जानिए, दोहरे हत्याकांड से इसका कनेक्शन
जूस कारोबारी मुकेश और रोहन की हत्या में शामिल अपराधियों की तलाश में रांची पुलिस के द्वारा झारखंड और बिहार के कई शहरों में एक साथ छापेमारी की गई है. आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. रांची पुलिस का दावा है कि हत्याकांड में शामिल सगे भाई अशोक और धर्मेंद्र जल्द ही जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. उनका सुराग हासिल हो चुका है. रांची पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस के रडार पर हैं, पुलिस और उनके बीच बहुत कम समय का फासला रह जा रहा है.
बिहार में की गई छापेमारी: मिली जानकारी के अनुसार अशोक और धर्मेंद्र दोहरा हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बिहार के किसी शहर में पनाह लिए हुए हैं. जहां-जहां सूचना मिल रही है, वहां-वहां पुलिस की टीम के द्वारा छापामारी की जा रही है. वहीं राजधानी रांची में अशोक और धर्मेंद्र से जुड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
दुकान बंद कर घर लौटते समय हुई वारदात: चतरा के रहने वाले मुकेश साव अपने स्टाफ रोहन साव के साथ बीते शुक्रवार की रात लगभग 10:30 पर बरियातू थाना क्षेत्र के साइंस सिटी स्थित घर लौट रहे थे. इसी दौरान बुलेट पर सवार दो अपराधियों ने मुकेश और रोहन को निशाना बनाते हुए गोली चलाई. मुकेश और रोहन दोनों के सिर में गोली मारी गई, मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते हैं परंतु पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रोहन को अस्पताल ले गई, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.