बेड़ो(रांची): राजधानी में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने अवैध कोयले से लदी 4 मोटरसाइकिलों को पकड़ा. हालांकि आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार बुढ़मू थाना पुलिस ने बीती रात्रि गश्त के दौरान 4 लोगों को चोरी के कोयला के साथ मोटर साइकिल सवार देखा.
थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा ने बताया बुढ़मू से खलारी सड़क में लगभग 2:00 बजे मुनवा गांव के पास खलारी की ओर से लाइन में मोटरसाइकिल सवार आगे पीछे होकर आ रहे थे. इन मोटरसाइकिल पर चोरी का अवैध कोयला लदा हुआ था. कोयला तस्कर पुलिस गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल को मोड़कर पीछे की ओर भागने लगे.
यह भी पढ़ेंः रांची: इफ्तार पार्टी की जानकारी लेने गई पुलिस टीम पर हमला , मामले की जांच जारी
पीछा करने पर जंगल के रास्ते कई मोटरसाइकिल चालक भाग निकले. चोरी पकड़े जाने के डर से कोयला सहित अपनी मोटरसाइकिल को छोड़कर आरोपी भाग निकले. घटनास्थल से अवैध कोयला सहित चार मोटरसाइकिल बरामद की गईं.
इसके संदर्भ में बुढ़मू थाना में मामला दर्ज किया गया है. बरामद कोयले का वजन करीब 6 क्विंटल अनुमान लगाया गया है. मामले में बुढ़मू पुलिस जांच कर रही है.