रांची: बेड़ो के मुड़ामू गांव निवासी जमीन कारोबारी धनुर्धर सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पहचान के लोगों ने ही धनुर्धर सिंह की हत्या की थी.
राजधानी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में हुए धनुर्धर सिंह हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को किया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में बेड़ो कटरमाली निवासी रितेश माली और नहरटोली निवासी अमित टोप्पो शामिल हैं. दोनों के पास से दो मोबाइल और एक बाइक भी बरामद किया गया है. इस मामले में सुखदेव कच्छप और एक अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं. सुखदेव कच्छप के साथ धनुर्धर सिंह ने मारपीट की थी. इसी का बदला लेने के लिए धनुर्धर की हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- देवघर में श्रावणी मेले का नहीं होगा आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया है. बीते चार जून की शाम पहले धनुर्धर को गोली मारी गई थी, जिसके बाद उसका गला रेतकर नृशंस हत्या की गई थी. धनुर्धर का शव पुरनाडीह जरिया से कुछ दूर जतराटांड़ के बाबू जामुन के समीप मुड़ामू जाने वाले कच्चे रास्ते में बरामद किया गया था. इस संबंध में धनुर्धर के पिता देवनाथ सिंह ने जमीन कारोबार में सहयोगी हेमंत कुमार महतो और सूरज कुमार महतो के खिलाफ बेड़ो थाने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. हालांकि हत्यारोपी कोई और निकला.
ग्रामीणों ने दी थी शव मिलने की जानकारी
जानकारी के अनुसार धनुर्धर सिंह की चार जून की शाम पांच बजे घर से मोटरसाइकिल लेकर बेड़ो बाजार निकला था, जिसके बाद रात को वह वापस नहीं लौटा था. उसके अगले दिन शुक्रवार सुबह ग्रामीण फसलों पर मिट्टी चढ़ाने जा रहे थे. उसी समय कुछ मजदूरों ने रास्ते में खून से लथपथ शव को देखा था और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी थी. जिसके बाद शव की पहचान हुई थी.