ETV Bharat / state

बच्चे के अपहरण के आरोपी दंपति मुगलसराय से गिरफ्तार, सुखदेव नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार - Couple arrested in ranchi

बच्चे को अगवा कर फरार होनेवाले दंपति को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया. 23 दिसंबर को पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर रांची ला रही थी. इसी क्रम में आरोपी मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर उतर कर फरार हो गए थे. दोबारा पुलिस ने दोनों को मुगलसराय से ही गिरफ्तार किया है.

Police arrested kidnapping accused in ranchi
अपहरणकर्ता गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 6:21 AM IST

रांची: शहर के सुखदेवनगर इलाके के यमुनानगर इलाके से 12 वर्षीय छात्र चंदन कुमार के अपहरण मामले में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया. किराएदार दंपति विवेक और संगीता मुगलसराय से दबोचा गया.

Police arrested kidnapping accused in ranchi
अपहरणकर्ता गिरफ्तार

दोनों को बीते 23 दिसंबर को पुलिस गिरफ्तार कर ट्रेन से ला रही थी, इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर दोनों भाग निकले थे. तीन दिनों के भीतर पुलिस ने दोबारा उसे दबोच लिया है. उन्हें पकड़ने के लिए रांची से दो अफसर, एक महिला सहित तीन सिपाही को स्कॉर्पियो से भेजा गया था. मुगलसराय के ही एक गांव से दोनों दंपति को दबोचा लिया गया. वहां रहने के लिए वे एक कमरा भी ले चुके थे. पुलिस गुरुवार की दोपहर उन्हें लेकर रांची पहुंची. इसके बाद पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों ने अपहरण की बात से इनकार किया है. कहा कि बच्चे को साथ रखने के लिए ले गए थे. भागने के बारे में पूछे जाने पर बताया कि वे पुलिस की डर से भागे थे. पुलिस अब दोनों को शुक्रवार को जेल भेजेगी.

इसे भी पढ़ें:- रांची के विनीता की खूंटी के कालामाटी में हत्या कर शव को जलाया, घटना के तफ्तीश में जुटी पुलिस

पिता बोले विश्वास में लेकर अगवा किया, तब मांगी फिरौती
अपहृत चंदन के पिता लाल बाबू साव के अनुसार बच्चे को विश्वास में लेकर अगवा किया गया. इसके बाद पैसे ऐंठने के लिए दस लाख की फिरौती लेने की योजना बनाई थी. फोन पर बातचीत करते हुए दो लाख में पहुंचे थे. बीते18 दिसंबर को अपहर्ता विवेक ने लाल बाबू साव को कॉल किया था. कॉल कर फिरौती की रकम मांगी थी. उसने कहा था कि आपका बच्चा मेरे पास है, यह कहकर फोन काट दिया. दोबारा कॉल करने पर उसका नंबर बंद मिल रहा था. बता दें कि बीते 15 दिसंबर को उनके घर में किराए पर रह रहे दंपति लेकर निकले थे. इसके बाद दंपति ही बच्चे को अगवा कर ले गए. उन्होंने खुद को छत्तीसगढ़ के जशपुर का रहने वाला बताया था.

बच्चा बोला था घूम रहा था अंकल-अंटी के साथ
हालांकि पुलिस का कहना है कि बरामदगी के बाद बच्चे ने बयान दिया है कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. उसे पता तक नहीं था कि वह अपहृत है. पुलिस से कहा था कि वह अंकल-अंटी के साथ घूम रहा है, लेकिन पुलिस बच्चे के साथ किराएदार दंपति विवेक कुमार और संगीता को लेकर जब रांची लौट रही थी. इस दौरान पुलिसकर्मी ट्रेन में सो गए थे. सोने के दौरान मुगलसराय रेलवे स्टेशन में ही दंपति उतर कर भाग निकले थे.

रांची: शहर के सुखदेवनगर इलाके के यमुनानगर इलाके से 12 वर्षीय छात्र चंदन कुमार के अपहरण मामले में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया. किराएदार दंपति विवेक और संगीता मुगलसराय से दबोचा गया.

Police arrested kidnapping accused in ranchi
अपहरणकर्ता गिरफ्तार

दोनों को बीते 23 दिसंबर को पुलिस गिरफ्तार कर ट्रेन से ला रही थी, इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर दोनों भाग निकले थे. तीन दिनों के भीतर पुलिस ने दोबारा उसे दबोच लिया है. उन्हें पकड़ने के लिए रांची से दो अफसर, एक महिला सहित तीन सिपाही को स्कॉर्पियो से भेजा गया था. मुगलसराय के ही एक गांव से दोनों दंपति को दबोचा लिया गया. वहां रहने के लिए वे एक कमरा भी ले चुके थे. पुलिस गुरुवार की दोपहर उन्हें लेकर रांची पहुंची. इसके बाद पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों ने अपहरण की बात से इनकार किया है. कहा कि बच्चे को साथ रखने के लिए ले गए थे. भागने के बारे में पूछे जाने पर बताया कि वे पुलिस की डर से भागे थे. पुलिस अब दोनों को शुक्रवार को जेल भेजेगी.

इसे भी पढ़ें:- रांची के विनीता की खूंटी के कालामाटी में हत्या कर शव को जलाया, घटना के तफ्तीश में जुटी पुलिस

पिता बोले विश्वास में लेकर अगवा किया, तब मांगी फिरौती
अपहृत चंदन के पिता लाल बाबू साव के अनुसार बच्चे को विश्वास में लेकर अगवा किया गया. इसके बाद पैसे ऐंठने के लिए दस लाख की फिरौती लेने की योजना बनाई थी. फोन पर बातचीत करते हुए दो लाख में पहुंचे थे. बीते18 दिसंबर को अपहर्ता विवेक ने लाल बाबू साव को कॉल किया था. कॉल कर फिरौती की रकम मांगी थी. उसने कहा था कि आपका बच्चा मेरे पास है, यह कहकर फोन काट दिया. दोबारा कॉल करने पर उसका नंबर बंद मिल रहा था. बता दें कि बीते 15 दिसंबर को उनके घर में किराए पर रह रहे दंपति लेकर निकले थे. इसके बाद दंपति ही बच्चे को अगवा कर ले गए. उन्होंने खुद को छत्तीसगढ़ के जशपुर का रहने वाला बताया था.

बच्चा बोला था घूम रहा था अंकल-अंटी के साथ
हालांकि पुलिस का कहना है कि बरामदगी के बाद बच्चे ने बयान दिया है कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. उसे पता तक नहीं था कि वह अपहृत है. पुलिस से कहा था कि वह अंकल-अंटी के साथ घूम रहा है, लेकिन पुलिस बच्चे के साथ किराएदार दंपति विवेक कुमार और संगीता को लेकर जब रांची लौट रही थी. इस दौरान पुलिसकर्मी ट्रेन में सो गए थे. सोने के दौरान मुगलसराय रेलवे स्टेशन में ही दंपति उतर कर भाग निकले थे.

Intro:राँची के सुखदेवनगर इलाके के यमुनानगर इलाके से 12 वर्षीय छात्र चंदन कुमार के अपहरण मामले में पुलिस को चकमा देकर फरार हुए किराएदार दंपती विवेक और संगीता को पुलिस ने दोबारा दबोच लिया है। दोनों को मुगलसराय से दबोचा गया।

बीते 23 दिसंबर को गिरफ्तार कर ट्रेन से लौटने के दौरान पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे। तीन दिनों के भीतर पुलिस ने दोबारा उसे दबोच लिया। उन्हें पकडऩे के लिए रांची से दो अफसर, एक महिला सहित तीन सिपाही को स्कॉर्पियो से भेजा गया था। मुगलसराय के ही एक गांव से दोनों दंपति को दबोचा लिया गया। वहां रहने के लिए वे एक कमरा भी ले चुके थे। पुलिस गुरुवार की दोपहर उन्हें लेकर रांची पहुंची। इसके बाद पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपहरण की बात से इन्कार किया है। कहा कि बच्चे को साथ रखने के लिए ले गए थे। भागने के बारे में पूछे जाने पर बताया कि वे पुलिस की डर से भागे थे। पुलिस दोनों को शुक्रवार को जेल भेजेगी। 


पिता बोले विश्वास में लेकर अगवा किया, तब मांगी फिरौती : 

अपहृत चंदन के पिता लाल बाबू साव के अनुसार बच्चे को विश्वास में लेकर अगवा किया गया। इसके बाद पैसे ऐंठने के लिए दस लाख की फिरौती लेने की योजना बनाई थी। कॉल पर बातचीत करते हुए दो लाख में पहुंचे थे। बीते18 दिसंबर को अपहर्ता विवेक ने लाल बाबू साव को कॉल किया था। कॉल कर फिरौती की रकम मांगी थी। उसने कहा था कि आपका बच्चा मेरे पास है, जल्दी-जल्दी में कॉल काट दिया। दोबारा कॉल करने पर उसका नंबर बंद मिल रहा था। बता दें कि बीते 15 दिसंबर को उनके घर में किराए पर रह रहे दंपति लेकर निकले थे। इसके बाद दंपति ही बच्चे को अगवा कर ले गए। उन्होंने खुद को छत्तीसगढ़ के जशपुर का रहने वाला बताया था। 

 
बच्चा बोला था घूम रहा था अंकल-अंटी के साथ : 

हालांकि पुलिस का कहना है कि बरामदगी के बाद बच्चे ने बयान दिया है कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। उसे पता तक नहीं था कि वह अपहृत है। पुलिस से कहा था कि वह अंकल-अंटी के साथ घूम रहा है। लेकिन पुलिस बच्चे के साथ किराएदार दंपति विवेक कुमार और संगीता को लेकर जब रांची लौट रही थी। इस दौरान पुलिसकर्मी ट्रेन में सो गए थे। सोने के दौरान मुगलसराय रेलवे स्टेशन में ही दंपति उतर कर भाग निकले थे। 

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.