रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में नशाखोरी के खिलाफ लालपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कार्रवाई करते हुए लगभग 2 दर्जन से अधिक वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया. वहीं, सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें: अनोखे अंदाज में सब्जी बेचते हैं धनबाद के पांडेजी, गाने में ही सब्जी और रेट का जिक्र
सार्वजनिक स्थल पर नशा करने वालों पर सख्ती
नशा करने वालों से 40 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया. बिना मास्क के सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. लालपुर पुलिस की कार्रवाई के दौरान मोरहाबादी मैदान में हड़कंप मच गया. नशा करने वाले कई लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने उन्हें पकड़ा और फाइन वसूला. साथ ही सार्वजनिक स्थल पर नशा नहीं करने की भी हिदायत दी.
मास्क को लेकर पूरे रांची में चला अभियान
कोरोना संक्रमण को लेकर चल रहे मास्क चेकिंग अभियान में भी शनिवार को रांची पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से दो लाख से अधिक की फाइन की वसूली की है.
किस थाना क्षेत्र से कितना हुआ फाइन
- गोंदा थाना क्षेत्र से 99 लोगों से 49500
- जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से 71 लोगों से 35500
- कोतवाली थाना क्षेत्र से 100 लोगों से 50,000
- लालपुर थाना क्षेत्र से 166 लोगों से 83000
इस तरह पुलिस ने शनिवार को कुल 2,18000 फाइन की वसूली की है.