ETV Bharat / state

पीएम की सुरक्षा में नहीं होगी कोई चूक, काले कपड़े पर रहेगी विशेष नजर - एसएसपी अनीश गुप्ता ने की मीटिंग

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने बुधवार को पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ब्रीफिंग की. इस दौरान एसएसपी अनीश गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए. पूरे शहर में एटीएस की टीम ने सभी होटलों की तलाशी ली और होटल में रह रहे लोगों से पूछताछ की.

एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिए दिशा निर्देश
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 7:52 AM IST

रांचीः प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कार्यक्रम को लेकर झारखंड पुलिस और एसपीजी की टीम ने कारकेड रिहर्सल किया. वहीं शहर के सभी बड़े छोटे होटलों की तलाशी भी ली गई. एसएसपी अनीश गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

PM's security arrangements
होटलों की तालाशी लेते पुलिस

अलर्ट पर पुलिसकर्मी
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि पीएम सुरक्षा के दौरान हाई अलर्ट पर रहें. कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सेल्फी लेने या दूसरे कामों में व्यस्त न रहे. कोई अनावश्यक व्यस्त दिखेगा, तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जबकि कार्यक्रम में काले रंग के कपड़ों के साथ घुसने वालों पर विशेष नजर रखी जाए. कोई व्यक्ति अगर पूरी तरह के काले कपड़े में आए तो उन्हें रोक दिया जाए. अगर कोई कार्यक्रम स्थल तक पहुंच चुका हो तो उन पर विशेष नजर रखी जाए. ब्रीफिंग डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा सहित हर स्तर के पुलिसकर्मियों की हुई. जिसमें सभी को अलग-अलग जिम्मेवारी भी समझायी गयी.


अच्छे से पेश आये पुलिसकर्मी
सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को पूरी तरह अलर्ट रहना है. वहां हर लेयर पर तैनात पुलिसकर्मियों को अच्छे से पेश आना है. कार्यक्रम में पहुंचने वालों से पुलिसकर्मी उलझे नहीं. कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत हिरासत में लेकर उसका सत्यापन किया जाए. प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों की ही मुख्य भूमिका है. मेटल डिटेक्टर से अच्छी तरह जांच के बाद ही अंदर भेजा जाए.

ये भी देखें- आज 3 घंटे तक रांची में रहेंगे पीएम, जानिए उनका मिनट 2 मिनट कार्यक्रम

कारकेड रिहर्सल
पीएम की सुरक्षा और ट्रैफिक रूट को लेकर बुधवार को कारकेड रिहर्सल किया गया. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) अधिकारियों के अलावा झारखंड पुलिस के कई अधिकारी इस रिहर्सल में शामिल हुए. एसपीजी अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की पूरी फोर्स एयरपोर्ट से एकसाथ निकलकर सीधे नए विधानसभा भवन तक पहुंची. इस दौरान कारकेड में शामिल होने वाला हर वाहन शामिल था. वहां से अधिकारी पूरे काफिले के साथ श्री जगन्नाथपुर मैदान, एचईसी तक पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए खामियों को दूर भी किया गया. इस दौरान कारकेड में कुछ लोग घुसे भी थे, जिन्हें बड़ी सावधानी से बाहर किया गया.

रांचीः प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कार्यक्रम को लेकर झारखंड पुलिस और एसपीजी की टीम ने कारकेड रिहर्सल किया. वहीं शहर के सभी बड़े छोटे होटलों की तलाशी भी ली गई. एसएसपी अनीश गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

PM's security arrangements
होटलों की तालाशी लेते पुलिस

अलर्ट पर पुलिसकर्मी
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि पीएम सुरक्षा के दौरान हाई अलर्ट पर रहें. कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सेल्फी लेने या दूसरे कामों में व्यस्त न रहे. कोई अनावश्यक व्यस्त दिखेगा, तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जबकि कार्यक्रम में काले रंग के कपड़ों के साथ घुसने वालों पर विशेष नजर रखी जाए. कोई व्यक्ति अगर पूरी तरह के काले कपड़े में आए तो उन्हें रोक दिया जाए. अगर कोई कार्यक्रम स्थल तक पहुंच चुका हो तो उन पर विशेष नजर रखी जाए. ब्रीफिंग डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा सहित हर स्तर के पुलिसकर्मियों की हुई. जिसमें सभी को अलग-अलग जिम्मेवारी भी समझायी गयी.


अच्छे से पेश आये पुलिसकर्मी
सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को पूरी तरह अलर्ट रहना है. वहां हर लेयर पर तैनात पुलिसकर्मियों को अच्छे से पेश आना है. कार्यक्रम में पहुंचने वालों से पुलिसकर्मी उलझे नहीं. कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत हिरासत में लेकर उसका सत्यापन किया जाए. प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों की ही मुख्य भूमिका है. मेटल डिटेक्टर से अच्छी तरह जांच के बाद ही अंदर भेजा जाए.

ये भी देखें- आज 3 घंटे तक रांची में रहेंगे पीएम, जानिए उनका मिनट 2 मिनट कार्यक्रम

कारकेड रिहर्सल
पीएम की सुरक्षा और ट्रैफिक रूट को लेकर बुधवार को कारकेड रिहर्सल किया गया. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) अधिकारियों के अलावा झारखंड पुलिस के कई अधिकारी इस रिहर्सल में शामिल हुए. एसपीजी अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की पूरी फोर्स एयरपोर्ट से एकसाथ निकलकर सीधे नए विधानसभा भवन तक पहुंची. इस दौरान कारकेड में शामिल होने वाला हर वाहन शामिल था. वहां से अधिकारी पूरे काफिले के साथ श्री जगन्नाथपुर मैदान, एचईसी तक पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए खामियों को दूर भी किया गया. इस दौरान कारकेड में कुछ लोग घुसे भी थे, जिन्हें बड़ी सावधानी से बाहर किया गया.

Intro:रांची ।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस-प्रशासन ने बुधवार को पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ब्रीफिंग की। इस दौरान एसएसपी अनीश गुप्ता ने पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए। उधर शहर भर में एटीएस की टीम ने एहतियातन राजधानी के सभी होटलों की तलाशी ली और होटल में रह रहे लोगों से पूछताछ की।


बिल्कुल अलर्ट रहे

एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि पीएम सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हाई अलर्ट पर रहें। कोई भी पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी के दौरान सेल्फी लेने या दूसरे कामों में व्यस्त न रहे। कोई अनावश्यक व्यस्त दिखे, तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जबकि कार्यक्रम में काले रंग के कपड़ों के साथ घुसने वालों पर विशेष नजर रखी जाए। कोई व्यक्ति पूरी तरह काले रंग का कपड़ा पहनकर घुसे, तो उन्हें रोक दी जाए। अगर कोई कार्यक्रम स्थल तक पहुंच चुका हो, तो उसपर विशेष नजर रखी जाए। ब्रीफिंग डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा सहित हर स्तर के पुलिसकर्मियों की हुई। जिसमें सभी को अलग-अलग जिम्मेवारी भी समझाया गया। 


अच्छे से पेश आएं पुलिसकर्मी : 

सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को पूरी तरह अलर्ट रहना है। वहां हर लेयर पर तैनात पुलिसकर्मियों को अच्छे से पेश आना है। कार्यक्रम में पहुंचने वालों से पुलिसकर्मी उलझे नहीं। कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत हिरासत में लेकर उसका सत्यापन किया जाए। प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। चूंकि प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों की ही मुख्य भूमिका है। मेटल डिटेक्टर से अच्छी तरह जांच के बाद ही पुलिसकर्मियों को भीतर भेजा जाए। 

कारकेड रिहलसल
पीएम की सुरक्षा और ट्रैफिक रूट को लेकर बुधवार को कारकेड रिहर्सल किया गया। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) अधिकारियों के अलावा झारखंड पुलिस के कई अधिकारी इस रिहर्सल में शामिल हुए। एसपीजी अधिकारियों व और पुलिस अधिकारियों की पूरी फोर्स एयरपोर्ट से एक साथ निकलकर सीधे नए विधानसभा भवन तक पहुंची। इस दौरान कारकेड में शामिल हर वाहन शामिल थी। वहां से अधिकारी पूरे काफिले के साथ श्री जगन्नाथपुर मैदान एचईसी तक पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए खामियों को दूर भी किया गया। इस दौरान कारकेड में कुछ लोग घुसे भी थे, जिन्हें बड़ी सावधानी से बाहर किया गया। 


Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.