रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 नवंबर) झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. अपने झारखंड दौरे की शुरुआत पीएम मोदी रांची से करेंगे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक संभावित तौर पर रोड शो करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की निहाग होगी.
ये भी पढ़ें: PM Jharkhand visit: डबल इंजन सरकार के कर्मों का पश्चाताप करने झारखंड आ रहे हैं पीएम- राजेश ठाकुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम (14 नवंबर) करीब 8 बजे नई दिल्ली से अपने विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता उनका स्वागत करेंगे. पीएम मोदी एयरपोर्ट से संभावित तौर पर रोड शो करते हुए राजभवन पहुंचेंगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे. 15 नवंबर की सुबह पीएम बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर यहां से एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे. एयरपोर्ट से अपने विशेष हेलीकॉप्टर से पीएम खूंटी के लिए रवाना हो जाएंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: पीएम के दौरे को देखते हुए मुख्य सचिव डीजीपी, गृह सचिव, एडीजी अभियान, आईजी अभियान सहित आला अधिकारी पूरी तरह से एक्टिव हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए रांची में करीब 3000 सुरक्षाबल और अधिकारी तैनात किए गए हैं. पीएम के संभावित रोड शो को देखते हुए आज सुबह से ही सड़क के दोनों किनारों के अधिकांश कट बंद कर दिए गए हैं. पांच आईपीएस अफसर के साथ 6 डीएसपी को राजधानी में होने वाले संभावित रोड शो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कई लेयर में पीएम मोदी की सुरक्षा: रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से लेकर खूंटी तक प्रधानमंत्री की तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तीन हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है. इसमें एक सौ इंस्पेक्टर, 552 एसआई, चार सौ एएसआई के अलावा लाठी और महिला पुलिस बल शामिल हैं. इसके अतिरिक्त रैफ की तीन कंपनियों को अलग से तैनात किया गया है. सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसे देखते हुए राजधानी रांची और खूंटी दोनो ही शहरों की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी. इसके लिए कंट्रोल रूम में एक टीम तैनात की गई है, साथ ही ड्रोन से भी निगहबानी की जाएगी. एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सड़क किनारे वाहन की पार्किंग पर रोक लगा दी गई है. सड़क किनारे लगने वाले ठेले-खोमचे को बंद करने का निर्देश दिया गया है. पूरे सुरक्षा की मॉनिटरिंग रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद कर रहे हैं.
ऊंची बिल्डिंग पर स्नाइपर तैनातः रांची एयरपोर्ट से राज भवन तक पीएम मोदी के संभावित रोड शो को देखते हुए सभी ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं. इसके लिए ऊंची इमारतों को भी चिन्हित किया जा चुका है. पीएम के आगमन से पहले चिह्नित सभी भवनों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा राजभवन में काम करने वाले सदस्यों के बारे में भी सत्यापन किया गया है.
बम निरोधक दस्ता की भी तैनातीः प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता के अलावा अग्निशमन दस्ता को भी लगाया गया है. प्रधानमंत्री का कारकेड जिस मार्ग से गुजरेगा, उन मार्गों पर अग्निशमन दस्ता तैनात रहेगी.