ETV Bharat / state

झारखंडः पीएम मोदी के संदेश को 35 लाख घरों तक पहुंचाया जाएगा, केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएंगे कार्यकर्ता

केंद्र में सत्तारूढ़ में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष 30 मई को पूरा होने जा रहा है. ऐसे में देश भर में भाजपा कार्यकर्ता इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित करेंगे. झारखंड में भी पार्टी आम जनता को केंद्र सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे.

केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएंगे कार्यकर्ता
केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएंगे कार्यकर्ता
author img

By

Published : May 27, 2020, 1:10 PM IST

रांचीः केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने जा रहा है. इस उपलब्धि पर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे. इस दौरान व्यक्तिगत सम्पर्क, डिजिटल संपर्क और वर्चुअल संवाद के सहारे प्रधानमंत्री मोदी का पत्र संदेश झारखंड में आम लोगों तक पार्टी पहुंचाने जा रही है. इस बाबत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा हो रहा है.

ऐसे में पार्टी ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए व्यक्तिगत संपर्क के साथ डिजिटल संपर्क और वर्चुअल संवाद के सहारे लोगों तक जाने का प्लान बनाया है.

35 लाख घरों तक जाएंगे पार्टी कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पथ संदेश को राज्य में 35 लाख घरों तक पहुंचाएंगे.

उन्होंने कहा कि उन पत्रों में आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प के साथ अन्य बातों का भी उल्लेख किया गया है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता कोरोना संकट में जारी आवश्यक दिशा निर्देश का पूरा अनुपालन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार की योजना के बावजूद किसान परेशान, लॉकडाउन में विक्रेताओं पर भी असर

उन्होंने कहा कि इस अभियान का दूसरा माध्यम डिजिटल संपर्क होगा, जिसमें फेसबुक लाइव के अलावा डिजिटल बुलेटिन में छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को फैलाया जाएगा, वहीं तीसरे माध्यम वर्चुअल संवाद के तरीके से प्रदेश में 1000 वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने 20 कांफ्रेंस करने का निर्णय लिया है. जिसमें देश के नेता मौजूद रहेंगे.

बनाई गई है अलग-अलग कमेटी

उन्होंने कहा की इसके लिए अलग-अलग कमेटी बनाई गई है. डिजिटल कमेटी में सुबोध सिंह गुड्डू, मनोज सिंह, मनीष जयसवाल, कुणाल सारंगी और राहुल अवस्थी होंगे, जबकि व्यक्तिगत संवाद की जिम्मेदारी आदित्य साहू, सत्यनारायण सिंह, विनय जायसवाल, राजीव रंजन मिश्रा और पवन गुप्ता को दी गई है.

वहीं वर्चुअल संवाद बालमुकुंद सहाय, कुणाल अजमानी, रवि भट्ट और योगेंद्र प्रताप सिंह करेंगे. मंगलवार को पार्टी नेताओं की ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, जिला अध्यक्ष समेत पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हुए.

रांचीः केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने जा रहा है. इस उपलब्धि पर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे. इस दौरान व्यक्तिगत सम्पर्क, डिजिटल संपर्क और वर्चुअल संवाद के सहारे प्रधानमंत्री मोदी का पत्र संदेश झारखंड में आम लोगों तक पार्टी पहुंचाने जा रही है. इस बाबत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा हो रहा है.

ऐसे में पार्टी ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए व्यक्तिगत संपर्क के साथ डिजिटल संपर्क और वर्चुअल संवाद के सहारे लोगों तक जाने का प्लान बनाया है.

35 लाख घरों तक जाएंगे पार्टी कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पथ संदेश को राज्य में 35 लाख घरों तक पहुंचाएंगे.

उन्होंने कहा कि उन पत्रों में आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प के साथ अन्य बातों का भी उल्लेख किया गया है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता कोरोना संकट में जारी आवश्यक दिशा निर्देश का पूरा अनुपालन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार की योजना के बावजूद किसान परेशान, लॉकडाउन में विक्रेताओं पर भी असर

उन्होंने कहा कि इस अभियान का दूसरा माध्यम डिजिटल संपर्क होगा, जिसमें फेसबुक लाइव के अलावा डिजिटल बुलेटिन में छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को फैलाया जाएगा, वहीं तीसरे माध्यम वर्चुअल संवाद के तरीके से प्रदेश में 1000 वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने 20 कांफ्रेंस करने का निर्णय लिया है. जिसमें देश के नेता मौजूद रहेंगे.

बनाई गई है अलग-अलग कमेटी

उन्होंने कहा की इसके लिए अलग-अलग कमेटी बनाई गई है. डिजिटल कमेटी में सुबोध सिंह गुड्डू, मनोज सिंह, मनीष जयसवाल, कुणाल सारंगी और राहुल अवस्थी होंगे, जबकि व्यक्तिगत संवाद की जिम्मेदारी आदित्य साहू, सत्यनारायण सिंह, विनय जायसवाल, राजीव रंजन मिश्रा और पवन गुप्ता को दी गई है.

वहीं वर्चुअल संवाद बालमुकुंद सहाय, कुणाल अजमानी, रवि भट्ट और योगेंद्र प्रताप सिंह करेंगे. मंगलवार को पार्टी नेताओं की ऑनलाइन बैठक हुई, जिसमें पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, जिला अध्यक्ष समेत पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.