रांची: 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए झारखंड पहुंच रहे पीएम मोदी राजधानी रांची को 16 सौ करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. रांची के सांसद संजय सेठ के अनुसार पीएम रातू रोड में एक पिलर पर बनने 4 लाइन एलिवेटेड रोड की योजना की घोषणा करेंगे. 535 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस रोड का विस्तार सर्ड से राजभवन के जाकिर हुसैन पार्क तक होगा और ये 26 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. सांसद के अनुसार इसके निर्माण से रांची के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- 16 हजार करोड़ की सौगात लेकर झारखंड आएंगे पीएम मोदी, 12 जुलाई को एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास
रेलवे स्टेशन भी बनेगा भव्य: सांसद के अनुसार पीएम के सौगात में रेलवे स्टेशन को भव्य बनाने वाली योजना भी शामिल होगी जिस पर 447 करोड़ रुपये की राशि खर्च होंगे. इसके अलावे गुमला रोड में बने अधूरे आरओबी को पूरा किया जाएगा. सांसद के अनुसार रांची- जमशेदपुर उच्चपथ के फेज 1 और 2 का शुभारंभ भी पीएम मोदी के हाथों होगा.