रांची: सरकारी-गैरसरकारी क्षेत्र में नवनियुक्त करीब 71400 युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र दिया. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सीसीएल के दरभंगा हाउस में किया गया. जहां केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने झारखंड के 219 विद्यार्थियों में से 25 को सांकेतिक रुप से नियुक्ति पत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर पीएम मोदी ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों के साथ बातचीत भी की.
ये भी पढ़ें- PM Handed Over Appointment Letters: रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री ने आज 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किया
पीएम मोदी के साथ बातचीत के दौरान बिहार के दरभंगा के रहनेवाले दिव्यांग राजू कुमार ने रेलवे में जूनियर इंजीनियर बनने तक के सफर में आई बाधाएं और आत्मविश्वास के बारे में पीएम मोदी को अवगत कराया. इस दौरान विपरीत पारिवारिक स्थिति के बाबजूद नियुक्ति पाने में सफल हुए युवा काफी खुश दिखे. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रति वर्ष रोजगार मेला लगाकर दस लाख लोगों को नौकरी देने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत आज देशभर में करीब 71,400 युवाओं को नियुक्ति पत्र दी गई है. जिसके लिए देशभर में 45 केन्द्र बनाए गए हैं जहां सभी केन्द्रों पर केन्द्रीय मंत्री मौजूद हैं.
पारदर्शिता के साथ इस वर्ष होंगी लाखों नियुक्ति- पीएम: कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सफल अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये साल 2023 का पहला रोजगार मेला है. इस साल की शुरूआत उज्ज्वल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई है. मैं सभी युवाओं और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आने वाले दिनों में लाखों और परिवारों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है. ये पारदर्शिता बेहतर तरीके से उन्हें प्रतियोगिता में उतरने के लिए प्रेरित करती है. हमारी सरकार इसी दिशा में निरंतर काम कर रही है.
इन 25 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र: डॉ संदीप कुमार राहुल, डॉ वेंकेटा लक्ष्मी नरसिम्हा, पल्लवी दास, प्रिया गुप्ता, पूजा कुमारी, छाया रानी, हर्ष कुमार गुप्ता, रवि कुमार गुप्ता, चांदनी कुमारी, राहुल कुमार यादव, आनंद कुमार मांझी, मनिक रंजन कुमार, राहुल कुमार, शुभम समीर, अंशु पटेल, सचिन देव, मनचुन कुमार, वैश्णव कुमार, गौरव श्रीवास्तव, अफजाल अमान, अन्वेषा चौधरी, नेहा कुमारी, पंकज कुमार, हेमसागर हेम्ब्रम और कुंदन कुमार को रांची में नियुक्ति पत्र मिले हैं.