रांची: झारखंड पुलिस के लिए जुलाई का महीना कामयाबी से सराबोर रहने वाला है. 14 और 15 जुलाई को जहां बुद्धेश्वर और शनिचर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, तो वहीं अब खबर आ रही है कि पीएलएफआई (PLFI) के जोनल कमांडर अजय पूर्ति के साथ एक दर्जन नक्सली गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगाः पीएलएफआई के चार सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, नक्सली पर्चा और जिंदा कारतूस बरामद
क्या है पूरा मामला
पीएलएफआई के जोनल कमांडर अजय पूर्ति अपने पूरे दस्ते के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. खूंटी और चाईबासा की सीमा पर चल रहे अभियान के दौरान अजय और उसके पूरे दस्ते की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि पुलिस विभाग की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अजय पूर्ति पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप का नजदीकी बताया जाता है. वो मूल रूप से खूंटी के मुरहू का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड : मुठभेड़ में मारा गया 10 लाख का इनामी नक्सली शनीचर सुरीन
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह गुदड़ी क्षेत्र के जंगल में चल रहे अभियान के दौरान अजय पूर्ति की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. गिरफ्तार पीएलएफआई कमांडर अजय पूर्ति को बंदगांव क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अजय पूर्ति की गिरफ्तारी से पीएलएफआई के कमजोर पड़ जाने की संभावना है. दो दिन पहले पीएलएफआई के सब कमांडर शनिचर सुरिन (PLFI Sub Commander Shanichar Surin) के मुठभेड़ में ढेर होने के बाद पुलिस विभाग की ओर से लगातार गुदड़ी क्षेत्र के जंगल में अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में सीआरपीएफ के 60 बटालियन के जवान भी शामिल हैं.