रांची: कोरोना के कम होते प्रभाव को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट Jharkhand High Court में 28 फरवरी से फिजिकल सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन के आदेश के आलोक में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने पत्र जारी कर जानकारी दी है. फिलहाल झारखंड हाईकोर्ट सप्ताह में 3 दिन फिजिकल और 2 दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चलेगा.
इसे भी पढ़ें: Karnataka Hijab Row: हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
झारखंड हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई करने का निर्णय लेने के बाद रजिस्टार जनरल ने पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी है कि अदालत में आने जाने वाले अधिवक्ता हाईकोर्ट न्यायिक पदाधिकारी कर्मचारी एवं अन्य को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (Standard Operating Procedure SOP) का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. साथ ही फिलहाल अदालत में 3 दिन फिजिकल सुनवाई होने की जानकारी भी दी गई. सोमवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार को फिजिकल रूप से कामकाज होगा. वहीं, बुधवार और शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत का कामकाज होगा. सप्ताह के सभी कार्य दिवस पूर्ण रूप से कब फिजिकल होगा. इस पर बाद में निर्णय लिया जाएगा
दरअसल, झारखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण झारखंड हाईकोर्ट को फिजिकल बंद कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू किया गया था. हाईकोर्ट के कई कर्मचारी संक्रमित हो गए थे. कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए यह आदेश दिया गया था. अब संक्रमण की स्थिति में सुधार आने के बाद हाईकोर्ट प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. सोमवार 28 फरवरी से फिजिकल कोर्ट प्रारंभ किया जाएगा.