रांची: डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सभी संकाय में पीजी रिसर्च काउंसिल का गठन कर दिया गया है. इससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी हो गई है. इस काउंसिल का चेयरमैन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन मुंडा को बनाया गया है. इस काउंसिल के गठन हो जाने के बाद शोध करने वाले विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा. काउंसिल के जरिए कई महत्वपूर्ण निर्णय अब स्वत लिए जाएंगे.
किसी भी विश्वविद्यालय में शोधार्थियों के लिए एक काउंसिल होना काफी जरूरी होता है, जिसके माध्यम से शोध करने वाले विद्यार्थी विभिन्न तरह के रिसर्च संबंधी जानकारियां इकट्ठा करते हैं और संबंधित सदस्यों से विचार-विमर्श कर शोध को आगे बढ़ाते हैं.
ये भी पढ़ें-DSPMU में सीनेट का गठन, विधानसभा के सदस्यों को भी बनाया गया सदस्य
सभी विभागों को मिलाकर 12 सदस्य मनोनीत
वहीं, शोधार्थियों की परेशानियों को देखते हुए रांची के डीएसपीएमयू में सभी संकाय में रिसर्च काउंसिल का गठन किया गया है. इस काउंसिल का चेयरमैन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन मुंडा को बनाया गया है. साइंस रिसर्च काउंसिल में सभी विभागों को मिलाकर 12 सदस्य मनोनीत किए गए हैं. ह्यूमेनिटीज में 9 सदस्य और सोशल साइंस में 11 सदस्यों को रखा गया है.
शोधार्थियों की बढ़ेगी संख्या
विभिन्न विषयों में पीएचडी स्तर पर रिसर्च करने वाले विद्यार्थियों को अब इस काउंसिल से स्वत: लाभ मिलेगा. विद्यार्थी संबंधित विभाग के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर अपने शोध को आगे बढ़ाएंगे और उससे संबंधित जानकारियां भी ईकट्ठा करेंगे. इससे शोधार्थी भी बढ़ेंगे और विभिन्न विषयों को लेकर रिसर्च को एक गति भी मिलेगा. बता दें कि विश्वविद्यालय के पास पहले रिसर्च काउंसिल नहीं थी, लेकिन अब इसके गठन के बाद शोध करने वाले इच्छुक विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय की ओर रुख करेंगे.