ETV Bharat / state

Petrol-Diesel Price: पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे, रांची-धनबाद में बढ़े

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 10:03 AM IST

Updated : Jul 11, 2021, 10:15 AM IST

झारखंड में ईंधन की कीमत रविवार को ज्यादातर जिलों में बढ़ गईं. 11 जुलाई को प्रदेश के चार प्रमुख जिलों को देखें तो पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. जबकि धनबाद, रांची और पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है. हालांकि अलग-अलग शहरों में यह बढ़ोतरी अलग-अलग है. रांची में पेट्रोल की कीमत बीते दिन के मुकाबले 29 पैसा प्रति लीटर बढ़ गया है.

petrol-diesel price in jharkhand
पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे

रांचीः झारखंड में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में ज्यादातर जिलों में इजाफा हुआ है. रांची, धनबाद, पलामू और पूर्वी सिंहभूम जिलों में पेट्रोल डीजल की कीमतों के हिसाब से देखें तो झारखंड में रविवार को पेट्रोल औसतन 96.56 रुपया प्रति लीटर और डीजल औसतन 95.56 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. हालांकि अलग-अलग जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग हैं. इस बीच पूर्वी सिंहभूम जिले में पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले, दो दिन पेट्रोल डीजल की कीमत स्थिर रहने के बाद दस जुलाई को खुदरा मार्केट में बढ़ गए थे.

ये भी पढ़ें-सर्विस रिवॉल्वर गोलीकांड में नया मोड़, IPL में सट्टा को लेकर डीएसपी-निखिल में पैसों का विवाद था, आरोपी गिरफ्तार

रांची में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

झारखंड की राजधानी रांची में 8 और 9 जुलाई को जहां पेट्रोल की कीमत 95.70 रुपये प्रति लीटर थी. दस जुलाई को बढ़कर 95.96 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. 11 जुलाई को रांची में पेट्रोल 96.25 रुपया प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जो बीते दिन दस जुलाई की दर से 29 पैसा प्रति लीटर अधिक है. वहीं डीजल की कीमत आठ और नौ जुलाई को 94.58 रुपये प्रति लीटर थी और शनिवार दस जुलाई को यह 26 पैसे बढ़कर 94.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी. इधर राजधानी रांची में रविवार को डीजल 95.20 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है जो बीते दिन 94.84 रुपया प्रति लीटर से 36 पैसा प्रति लीटर अधिक है.

Petrol-Diesel Price
पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे, रांची-धनबाद में बढ़े

पूर्वी सिंहभूम में गिरे ईंधन के दाम

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है कि पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार 11 जुलाई को पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल 96.22 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है, जो बीते दिन 96.55 रुपया प्रति लीटर की दर से 33 पैसा प्रति लीटर कम है. वहीं इस दिन जिले में डीजल 95.14 रुपया प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जो बीते दिन 95.54 रुपया प्रति लीटर से 40 पैसा प्रति लीटर कम है.

चार प्रमुख जिलों में पलामू में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा

चार प्रमुख जिलों रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद और पलामू के आंकड़ों को देखें तो पलामू में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है. पलामू में पेट्रोल 97.61 और डीजल 96.83 रुपया प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि इन चार जिलों में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल धनबाद में क्रमशः 96.17 और95.08 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है.

चार जिलों में पेट्रोल-डीजल में सबसे अधिक अंतर धनबाद में

पूर्वी सिंहभूम, रांची, धनबाद और पलामू के पेट्रोल डीजल की कीमतों से सबसे अधिक अंतर देखें तो धनबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम में सर्वाधिक अंतर है. यहां पेट्रोल 96.17 रुपया प्रति लीटर और डीजल 95.08 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. यानी यहां दोनों के दाम में 1.09 रुपया प्रति लीटर का अंतर है. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम का नंबर है. पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल 96.22 रुपया प्रति लीटर, डीजल 95.14 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. यानी पूर्वी सिंहभूम में दोनों पेट्रो उत्पादों की कीमत में 1.08 रुपये प्रति लीटर का अंतर है. इसके बाद रांची का नंबर है, रांची में पेट्रोल 96.25 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 95.20 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. यानी दोनों उत्पादों की कीमत में करीब 1.05 रुपये का अंतर है. इसके बाद पलामू का नंबर है, यहां दोनों में 0.78 रुपये का अंतर है.

Petrol-Diesel Price
पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे, रांची-धनबाद में बढ़े

जानिए, झारखंड के प्रमुख शहरों में दस जुलाई को पेट्रोल-डीजल की कीमत

झारखंड के प्रमुख शहर रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार हैं.

शहरपेट्रोल (₹/L)डीजल (₹/L)
रांची96.2595.20
धनबाद96.1795.08
जमशेदपुर96.2295.14
पलामू97.6196.83

कैसे होता है दाम तय?

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

रांचीः झारखंड में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में ज्यादातर जिलों में इजाफा हुआ है. रांची, धनबाद, पलामू और पूर्वी सिंहभूम जिलों में पेट्रोल डीजल की कीमतों के हिसाब से देखें तो झारखंड में रविवार को पेट्रोल औसतन 96.56 रुपया प्रति लीटर और डीजल औसतन 95.56 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. हालांकि अलग-अलग जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग हैं. इस बीच पूर्वी सिंहभूम जिले में पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले, दो दिन पेट्रोल डीजल की कीमत स्थिर रहने के बाद दस जुलाई को खुदरा मार्केट में बढ़ गए थे.

ये भी पढ़ें-सर्विस रिवॉल्वर गोलीकांड में नया मोड़, IPL में सट्टा को लेकर डीएसपी-निखिल में पैसों का विवाद था, आरोपी गिरफ्तार

रांची में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

झारखंड की राजधानी रांची में 8 और 9 जुलाई को जहां पेट्रोल की कीमत 95.70 रुपये प्रति लीटर थी. दस जुलाई को बढ़कर 95.96 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. 11 जुलाई को रांची में पेट्रोल 96.25 रुपया प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जो बीते दिन दस जुलाई की दर से 29 पैसा प्रति लीटर अधिक है. वहीं डीजल की कीमत आठ और नौ जुलाई को 94.58 रुपये प्रति लीटर थी और शनिवार दस जुलाई को यह 26 पैसे बढ़कर 94.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी. इधर राजधानी रांची में रविवार को डीजल 95.20 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है जो बीते दिन 94.84 रुपया प्रति लीटर से 36 पैसा प्रति लीटर अधिक है.

Petrol-Diesel Price
पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे, रांची-धनबाद में बढ़े

पूर्वी सिंहभूम में गिरे ईंधन के दाम

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है कि पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार 11 जुलाई को पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल 96.22 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है, जो बीते दिन 96.55 रुपया प्रति लीटर की दर से 33 पैसा प्रति लीटर कम है. वहीं इस दिन जिले में डीजल 95.14 रुपया प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जो बीते दिन 95.54 रुपया प्रति लीटर से 40 पैसा प्रति लीटर कम है.

चार प्रमुख जिलों में पलामू में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा

चार प्रमुख जिलों रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद और पलामू के आंकड़ों को देखें तो पलामू में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है. पलामू में पेट्रोल 97.61 और डीजल 96.83 रुपया प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि इन चार जिलों में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल धनबाद में क्रमशः 96.17 और95.08 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है.

चार जिलों में पेट्रोल-डीजल में सबसे अधिक अंतर धनबाद में

पूर्वी सिंहभूम, रांची, धनबाद और पलामू के पेट्रोल डीजल की कीमतों से सबसे अधिक अंतर देखें तो धनबाद में पेट्रोल-डीजल के दाम में सर्वाधिक अंतर है. यहां पेट्रोल 96.17 रुपया प्रति लीटर और डीजल 95.08 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. यानी यहां दोनों के दाम में 1.09 रुपया प्रति लीटर का अंतर है. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम का नंबर है. पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल 96.22 रुपया प्रति लीटर, डीजल 95.14 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. यानी पूर्वी सिंहभूम में दोनों पेट्रो उत्पादों की कीमत में 1.08 रुपये प्रति लीटर का अंतर है. इसके बाद रांची का नंबर है, रांची में पेट्रोल 96.25 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 95.20 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. यानी दोनों उत्पादों की कीमत में करीब 1.05 रुपये का अंतर है. इसके बाद पलामू का नंबर है, यहां दोनों में 0.78 रुपये का अंतर है.

Petrol-Diesel Price
पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे, रांची-धनबाद में बढ़े

जानिए, झारखंड के प्रमुख शहरों में दस जुलाई को पेट्रोल-डीजल की कीमत

झारखंड के प्रमुख शहर रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार हैं.

शहरपेट्रोल (₹/L)डीजल (₹/L)
रांची96.2595.20
धनबाद96.1795.08
जमशेदपुर96.2295.14
पलामू97.6196.83

कैसे होता है दाम तय?

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

Last Updated : Jul 11, 2021, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.