रांचीः झारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पेट्रोल के दाम शतक के करीब पहुंच गए हैं. सूबे के अधिकतर जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 96 से 98 रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Petrol-Diesel Price: जानें झारखंड में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
रांची में ये रही कीमत
राज्य की राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत में शनिवार (14अगस्त) को क्रमशः एक और दो पैसे की बढ़ोतरी हुई है. रांची में पेट्रोल की कीमत 96.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.87 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत
धनबाद में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत घट गई थी, लेकिन शनिवार को पेट्रोल में 22 पैसे और डीजल में 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इससे पेट्रोल की कीमत 96.82 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 95.00 रुपये प्रतिलीटर की दर पर पहुंच गई है. इसके साथ ही जमशेदपुर और पलामू में पेट्रोल और डीजल की कीमत घट गई है. जमशेदपुर में पेट्रोल 20 पैसा सस्ता होकर 96.77 प्रतिलीटर तो डीजल 25 पैसा सस्ता होकर 94.93 रुपये प्रतिलीटर की दर से बिक रहा है. पलामू में पेट्रोल और डीजल सस्ता हुए हैं. पलामू में पेट्रोल 1.20 रुपये प्रतिलीटर सस्ता और डीजल 1.19 रुपये प्रतिलीटर सस्ता हुआ है. इससे पलामू में पेट्रोल की कीमत 97.82 रुपये प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 96.21 रुपये की दर पर पहुंच गई है.
झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
शहर | पेट्रोल (₹/L) | डीजल (₹/L) |
रांची | 96.70 | 94.87 |
धनबाद | 96.82 | 95.00 |
जमशेदपुर | 96.77 | 94.93 |
पलामू | 97.82 | 96.21 |
कैसे होता है दाम तय?
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय की जाती हैं.