रांचीः झारखंड हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. विधानसभा नियुक्ति घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की भी मांग की गई है. वर्ष 2007-08 में झारखंड विधानसभा नियुक्ति में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा ने झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.
इसे भी पढ़ें- मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े केस में ईडी की जांच शुरू, शिकायतकर्ता ठेकेदार को भेजी गई नोटिस
प्रार्थी शिव शंकर शर्मा ने अपने अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से झारखंड हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. इसमें पूरी नियुक्ति प्रक्रिया की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है. इस जनहित याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2008 में मधु कोड़ा शासन काल में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम ने विधानसभा में 150 लोगों की नियुक्ति की थी. जिसमें भारी अनियमितता बरती गई है, जिसकी जांच सीबीआई से करानी चाहिए.