ETV Bharat / state

रांची में फिर वैक्सीन के लिए भटके लोग, आयुष निदेशालय में स्थित टीकाकरण केंद्र पर लटका रहा ताला - Ranchi news today

राजधानी रांची में शनिवार को अचानक टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Centers) की संख्या कम कर दी गई. इससे टीका लेने पहुंचे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ शशिभूषण खलखो ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए केंद्रों की संख्या बढ़ाई घटाई जाती है.

people-wandered-about-vaccine-in-ranchi
रांची में आज फिर वैक्सीन के लिए भटके लोग
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 10:46 PM IST

रांचीः राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम सामान्य तरीके से चल रहा था, लेकिन शनिवार को वैक्सीनेशन कार्य फिर बेपटरी हो गई. शुक्रवार तक राजधानी रांची में 74 जगहों पर वैक्सीनेशन हुआ. वहीं, शनिवार को कई टीकाकरण केंद्रों पर ताला लटका मिला. स्थिति यह थी कि टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Centers) पर जानकारी देने वाला भी नहीं था. इससे टीका लेने पहुंचे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ेंःरांची में 74 केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन, रिम्स की लापरवाही से बंद रहा कोरोना टीका केंद्र

टीका नहीं मिलने पर लोगों में नाराजगी

नामकुम स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय परिसर के आयुष निदेशालय भवन में टीकाकरण केंद्र है, लेकिन इस केंद्र को बिना बताए बंद कर दिया गया. केंद्र के बाहर एक सूचना तक नहीं चिपकाया गया था. टीका लेने पहुंचे अतुल और आदित्य के साथ-साथ कई लोगों की चेहरे पर टीका नहीं लेने से नाराजगी दिखी. अतुल ने बताया कि टीकाकरण केंद्र बंद है, तो कब खुलेगा इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है. आदित्य ने सवाल उठाते हुए कहा कि फ्री में टीका नहीं है, तो निजी अस्पतालों में कैसे टीका मिल रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट


क्या कहते हैं आयुष निदेशक
आयुष निदेशक डॉ श्रीचंद प्रसाद ने कहा कि शनिवार को परिसर में स्थित टीकाकरण केंद्र बंद किया गया था. रविवार को खुलेगा या नहीं, यह कल ही पता चलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र बंद किया जाता है, तो प्रोपर लोगों को सूचना मिलनी चाहिए, ताकि लोग परेशान नहीं हो.


क्या कहते हैं जिले के नोडल अधिकारी
वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी(Nodal Officer for Vaccination) डॉ शशिभूषण खलखो ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए केंद्रों की संख्या बढ़ाया घटाया जाता हैं. उन्होंने कहा कि 15 जुलाई को 27 हजार के करीब वैक्सीन मिला था. 16 जुलाई को बड़ी संख्या में लोग टीका लिए, जिससे टीका बचा नहीं. इससे 17 जुलाई को टीकाकरण केंद्र की संख्या कम कर दी गई.

22 जुलाई से पहले स्थिति सुधरने की उम्मीद नहीं
केंद्र सरकार से दी गयी जानकारी के अनुसार कोविशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों टीका 21 जुलाई से रांची पहुंचेगा. इसके बाद जिलों को भेजा जाएगा. इस स्थिति में 22 जुलाई से पहले राज्य में टीकाकरण की स्थिति सुधरने की उम्मीद नहीं है.

रांचीः राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम सामान्य तरीके से चल रहा था, लेकिन शनिवार को वैक्सीनेशन कार्य फिर बेपटरी हो गई. शुक्रवार तक राजधानी रांची में 74 जगहों पर वैक्सीनेशन हुआ. वहीं, शनिवार को कई टीकाकरण केंद्रों पर ताला लटका मिला. स्थिति यह थी कि टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Centers) पर जानकारी देने वाला भी नहीं था. इससे टीका लेने पहुंचे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

यह भी पढ़ेंःरांची में 74 केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन, रिम्स की लापरवाही से बंद रहा कोरोना टीका केंद्र

टीका नहीं मिलने पर लोगों में नाराजगी

नामकुम स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय परिसर के आयुष निदेशालय भवन में टीकाकरण केंद्र है, लेकिन इस केंद्र को बिना बताए बंद कर दिया गया. केंद्र के बाहर एक सूचना तक नहीं चिपकाया गया था. टीका लेने पहुंचे अतुल और आदित्य के साथ-साथ कई लोगों की चेहरे पर टीका नहीं लेने से नाराजगी दिखी. अतुल ने बताया कि टीकाकरण केंद्र बंद है, तो कब खुलेगा इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है. आदित्य ने सवाल उठाते हुए कहा कि फ्री में टीका नहीं है, तो निजी अस्पतालों में कैसे टीका मिल रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट


क्या कहते हैं आयुष निदेशक
आयुष निदेशक डॉ श्रीचंद प्रसाद ने कहा कि शनिवार को परिसर में स्थित टीकाकरण केंद्र बंद किया गया था. रविवार को खुलेगा या नहीं, यह कल ही पता चलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र बंद किया जाता है, तो प्रोपर लोगों को सूचना मिलनी चाहिए, ताकि लोग परेशान नहीं हो.


क्या कहते हैं जिले के नोडल अधिकारी
वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी(Nodal Officer for Vaccination) डॉ शशिभूषण खलखो ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए केंद्रों की संख्या बढ़ाया घटाया जाता हैं. उन्होंने कहा कि 15 जुलाई को 27 हजार के करीब वैक्सीन मिला था. 16 जुलाई को बड़ी संख्या में लोग टीका लिए, जिससे टीका बचा नहीं. इससे 17 जुलाई को टीकाकरण केंद्र की संख्या कम कर दी गई.

22 जुलाई से पहले स्थिति सुधरने की उम्मीद नहीं
केंद्र सरकार से दी गयी जानकारी के अनुसार कोविशिल्ड और कोवैक्सीन दोनों टीका 21 जुलाई से रांची पहुंचेगा. इसके बाद जिलों को भेजा जाएगा. इस स्थिति में 22 जुलाई से पहले राज्य में टीकाकरण की स्थिति सुधरने की उम्मीद नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.