रांची: झारखंड में बड़ों के टीकाकरण अभियान के साथ अब सरकार बच्चों के वैक्सीनेशन में जुट गई है, ताकि बच्चों को कोरोना से बचाया जा सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी कर 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोरबीवैक्स (CORBEVAX) वैक्सीन की अनुमति दे दी है. वहीं 15 से 17 वर्ष तक के युवाओं के लिए कोवैक्सीन की अनुमति दे दी है. लेकिन टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त स्टाफ की कमी होना लोगों को परेशान कर रहा है.
ये भी पढ़ें-राहत: झारखंड के 24 में से 23 जिले कोरोना मुक्त, रांची में अब मात्र 7 एक्टिव केस
राजधानी रांची की बात करें तो फिलहाल रांची के दो टीकाकरण केंद्रों पर 12 से 14 साल तक के बच्चों को टीका लगाया जा रहा है. 15 से 17 साल तक के बच्चों के लिए अन्य टीका केंद्रों पर भी व्यवस्था की गई है. अपने बच्चों को टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों पर व्यवस्था पर्याप्त है लेकिन मैन पावर की कमी कहीं ना कहीं देखने को मिल रही है. यदि और भी लोगों की नियुक्ति की जाती है तो बच्चों को टीका लेने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता.